Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye – Use Two Whatsapp ?

0
2952
ek mobile me do whatsapp
Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye ( Use Two Whatsapp )

Whatsapp एक ऐसा App हैं! जो आज कल हमे हर Android फोन में दिखाई देता है, कोई भी Android फ़ोन ऐसा न होगा जिसमे Whatsapp application मौजूद न हो! यह ऐसा chatting app हैं, जो हमे न केवल मैसेज करने की सुविधा देता हैं! तथा साथ ही साथ यह हमे अच्छे नेटवर्क में कॉल तथा वीडियो कॉल करने की सुविधा भी देता हैं! और आज हम जानेंगे Ek Mobile Me Do Whatsapp कैसे चलाएं ?

वैसे तो यह एक बहुत ही अच्छा chatting app हैं,परन्तु इसके कुछ कमियां भी हैं! जैसे कि यह हमें केवल एक ही नंबर से Account बनाने की सुविधा देता हैं! लेकिन कभी-कभी कुछ लोगो को Ek Mobile Me Do Whatsapp चलाने की जरूरत महसूस होती हैं! जैसे कि अगर किसी व्यक्ति का काफी बड़ा Business हैं! तो वो व्यक्ति घर और Business के लिये दो फोन का उपयोग नही करना चाहेगा। दो फ़ोन का उपयोग करने के जगह वो एक ही फ़ोन में दो Whatsapp चलाने की इच्छा रखेगा।

यहां भी पढ़े:- GB Whatsapp Kya Hai Or GBWhatsapp Kaise Download Kare ?

अगर आप भी ऐसी ही कोई इच्छा रखते हैं! तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से बिना किसी तकलीफ के अपने Android Mobile पर दो Whatsaap चला सकेंगे।

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं! कि आप एक साथ एक फोन में दो Whatsapp कैसे चला सकते हैं! तो चलिये आर्टिकल की शुरुवात करते हैं और आपको यह बताते हैं! कि आप किन किन तरीको से अपने फोन पर दो Whatsapp चला सकते हैं!

अब देखते हैं कि ऐसे कौन कौन से तरीके हैं! जिसे फॉलो करके आप अपने सुविधा अनुसार Ek Mobile Me Do Whatsapp चला सकते हैं!

1. Multi parallel app का उपयोग करे:

यह हमे एक फोन में दो Whatsapp या फिर जितने मन उतने  व्हाट्सएप अकॉउंट चलाने की सबसे अच्छी, सुविधा प्रदान करता हैं! अब आप सोच रहे होंगे कि ये multi parallel app क्या है! व यह कैसे काम करता हैं! तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं! क्योंकि आपके हर प्रसन्न का जबाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा।

Download WhatsApp

2. अब जानते हैं कि यह multi parallel app कैसे काम करता हैं ?

Multi parallel app को उपयोग करने के लिये सबसे पहले! आपको प्लेस्टोर में जाकर इस App को अपने android Phone पर Install करना होगा। Ek mobile Do Whatsapp

डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस App को open कर लीजिए। जब आप इस app को खोलेंगे तो वहां आपको add clone का एक आइकॉन दिखाई देगा वहाँ click करके आप किसी भी app का clone बना सकते हैं। यह कुछ इस तरह से दिखेगा।Ek mobile Do Whatsapp

Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye ?

1. App को डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे open करे और वहां add clone के आइकॉन पर क्लिक करके

2. एक क्लोन Whatsapp बना लीजिये। इसके बाद आपके फ़ोन में एक नया Whatsapp आ जायेगा।

3. उसे आप ओपन कीजिये और उसके बाद  नीचे बताए गए तरीको को पूरा कर अपना नया Whatsapp अकॉउंट बना लीजिये। ऐसे अककॉउंट बनाने के लिये आपको कुछ जरूरी step फॉलो करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।

4. सबसे पहले आपको Clone की गईं Whatsapp को open करना हैं। जैसे ही आप उसे open करँगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की information दिखाई देगी,जिसमे आपको स्वीकार व जारी यानी accept & continue बटन पर क्लिक करना हैं।ek mobile do whatsapp

5. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करँगे तब आपके फोन में दूसरा पेज खुल जायेगा जिसमे फोन नम्बर डालने के लिये एक खाली जगह दिखेगी, वहां आपको अपना दूसरा नंबर डालना हैं फिर उसके बाद Next बटन पर टेप करना है।

6. जैसे ही आप टेप करँगे वैसे ही Whatsapp आपके नम्बर को verified करने के लिये आपके फोन में मैसेज के रूप में OTP भेजता हैं।

7. नम्बर verified हो जाने के बाद आपके सामने नाम डालने के लिय जगह दिखाई देगी वहा आप अपना नाम डाल दीजिये और वही पर आपको प्रोफाइल दिखेगा जहां आप अपना फ़ोटो लगा सकते हैं।

8. यह सारी step करने के बाद आपका अकॉउंट खुल जायेगा और फिर Whatsapp आपसे आपके Contact access करने की अनुमति मांगेगा तब आप वहाँ allow बटन पर क्लिक करके उसे आपका contact चेक करने की अनुमति दे दीजिये।

9. ये सारे step करने के बाद आपका दूसरा Whatsapp अकॉउंट खुल चुका हैं! अब आप किसी को भी Message, Call व Video call कर सकते हैं।

WhatsApp अकॉउंट बनाने की पूरी विधि हमने आपको बता दी, हमे आशा हैं ऊपर बताए तरीको को फॉलो कर आप बड़े ही आराम से अपना अकॉउंट बना सकते हैं।

दोस्तो हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि Whatsapp हमारे लिये कितना जरूरी हैं तथा साथ ही हम किस तरह एक फ़ोन में दो Whatsapp चला सकते हैं।

Multi Parallel App क्या है ?

Multi parallel एक कलोंनिंग app हैं! जो सबसे तेज ,सुरक्षित व आसान तरीके से किसी भी app के कई सारे clone बनाने की सुविधा प्रदान करता हैं! इस app के जरिये हम एक फोन में एक समय मे कई सारे सोशल मीडिया अकॉउंट बना सकते हैं! जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram, line, बना व चला सकते हैं!

यह हमें सबसे तेज व सुरक्षित तरीके से अकॉउंट के बीच सिक्योरिटी की भी सुविधा देता हैं! जिससे कि हमारे किसी भी अकॉउंट में डेटा की कोई हानि न हों। साथ ही साथ हम इसके जरिए  किसी भी गेम के कई सारे क्लोन app बनाकर अलग अलग अकॉउंट के साथ भिन्न भिन्न भूमिका का मजा ले सकते हैं।

Multi parallel app न हमे केवल एक फोन में बहुत सारे अकॉउंट को बनाने व चलाने में सहायता करता हैं! तथा साथ ही यह हमें कई सारे अकॉउंट को प्रबन्ध करने की परेसानी से निजाद दिलाता हैं! इसके साथ ही यह हमे कई प्रकार के अच्छी अच्छी फीचर भी देता हैं!

जैसे कि इसके द्वारा जो clone apps हम बनाते हैं! उसमें हम अपने इच्छानुसार कई तरह के बदलाव कर सकते हैं! जैसे कि हम उस क्लोन app के आइकॉन को बदल सकते हैं! तथा साथ ही उसके नाम को भी बदल सकते हैं।

यहां भी पढ़े:- Result 10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखे, जाने हिंदी में 2020

हमें आशा हैं! की आपको यह आर्टिकल अच्छी लगेगी। अगर आर्टिकल पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल हैं! तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छी लगे तक आप हमारे साइट में जाकर और आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं! और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि वे भी इस आर्टिकल का फायदा ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here