GB Whatsapp Kya Hai Or GBWhatsapp Kaise Download Kare ?

0
10252
GB Whatsapp Kya Hai Or GBWhatsapp Kaise Download Kare ?
GB Whatsapp Kya Hai Or GBWhatsapp Kaise Download Kare ?

वैसे तो WhatsApp ने हमें इतने सारे फीचर्स दिए हैं कि आज आपको सभी डिवाइस में यह App देखने को मिलता है! लेकिन मैंने पिछले कुछ समय में बहुत सारे लोगों के मोबाइल में GBWhatsapp भी देखा है। (GB Whatsapp Kya Hai)

दोस्तों GB Whatsapp Kya Hai? GBWhatsapp Kaise Download Kare? और कौन-कौन से ख़ास फीचर्स GBWhatsApp में है? आज हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं! तो यदि आपने भी अब तक जीबी व्हाट्सप्प के बारे में सुना है तो फिर समय आ चुका है इस App के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने का क्योंकि जीबी व्हाट्सप्प में कई ऐसे खास फीचर्स हैं! जिनके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे उससे पहले चलिए समझते हैं।

GB Whatsapp Kya Hai ?

दोस्तों जीबी व्हाट्सप्प WhatsApp App का Mod एप्लीकेशन है जिसका काम व्हाट्सप्प की तरह ही है अर्थात यह भी एक Instant messaging App है, जिससे हम व्हाट्सप्प यूजर्स से चैट कर सकते हैं, वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं इत्यादि लेकिन एक तरफ व्हाट्सप्प में हमें कुछ लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं! लेकिन जीबी व्हाट्सप्प में हमें कई इंटरेस्टिंग फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो हम नॉर्मल व्हाट्सप्प में नहीं कर सकते।

इसीलिए जिन्हें जीबी व्हाट्सप्प के बारे में पहली बार सुनने को मिलता है वे तुरंत इस App को डाउनलोड करने की इच्छा रख लेते हैं! जीबी व्हाट्सप्प को कैसे डाउनलोड करें? इस बारे में तो हम आगे जानेंगे उससे पहले जान लेते हैं कि कौन-कौन से कमाल के फीचर्स आपको जीबी व्हाट्सप्प में देखने को मिलते हैं।

GBWhatsApp Best Features Information ?

  • Hide Bluetick

Normally जब हम किसी का मैसेज रिसीव कर उसे Read करते हैं तो Whatsapp पर Bluetick देखने को मिलता है लेकिन जीबी व्हाट्सप्प से आप उस ब्लूटिक को हाइड कर सकते हैं ।

  • Hide Seen Status

जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर आप जब किसी यूज़र का व्हाट्सएप स्टेटस देखते हैं तो यह जानकारी स्टेटस लगाने वाले यूजर को नहीं मिलेगी।

  • Hide typing

जब आप किसी को मैसेज टाइप करते है, तो दूसरे यूजर को टाइपिंग का निशान व्हाट्सएप में देखने को मिलता है! लेकिन जीबी व्हाट्सप्प में हम टाइपिंग को hide कर सकते हैं।

  • Always online

जीबीव्हाट्सप्प से आप खुद को 24 घंटे Whatsapp पर ऑनलाइन show कर सकते हैं! जिससे कोई यूजर किसी भी समय आपको मैसेज करेगा तो ऊपर ऑनलाइन शो होगा।

  • Stop Internet

यदि आप कुछ समय के लिए व्हाट्सप्प  चलाना नहीं चाहते हैं! तो आप जीबी व्हाट्सप्प के अंदर इंटरनेट भी off कर सकते हैं इससे बाकी के अन्य एप्स जैसे यूट्यूब फेसबुक इत्यादि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

  • Off Line backup

आपके व्हाट्सप्प डाटा का ऑफलाइन बैकअप भी जीबी व्हाट्सएप में तैयार किया जा सकता है! यह फीचर आपको नॉर्मल व्हाट्सप्प में नहीं मिलता है।

  • Password Protection

सभी चैट्स एवं मैसेजेस के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा भी GBWhatsapp में यूजर्स को मिल जाती ह! और यह फीचर आपको नॉर्मल व्हाट्सप्प में भी नहीं मिलता है।

  • Change Theme 

आप व्हाट्सप्प के होम स्क्रीन का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं! साथ ही आप व्हाट्सएप के डिफॉल्ट थीम को भी यहां से चेंज कर अपनी मनपसंद थीम सेट कर सकते है और जीबी व्हाट्सएप को Colorfull बना सकते हैं।

दोस्तों यह थे कुछ फीचर्स लेकिन ढेरों फीचर्स जीबी व्हाट्सएप एप में देखने को मिलते हैं! जिससे हम जैसा चाहे वैसा अपने Whatsapp को Look दे सकते हैं।

इसलिए वर्ल्ड वाइड इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है और जब आप भी इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करेंगे तो आपको यहां पर काफी कस्टमाइजेशन फीचर मिल जाएंगे तो चलिए विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें:- एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प कैसे चलाये ?

जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें ?

1. दोस्तों यदि आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो नीचे दिए गए Steps को ध्यान पूर्वक समझकर आप अपने डिवाइस में जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर पाएंगे।

Download

2. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने डाउनलोड का एक बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें और जीबी व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए।

gbwhatsapp download GB Whatsapp Kya Hai

3. दोस्तों इस प्रकार आपके मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा तो डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

4. Install करने में यदि unknown sources का ऑप्शन दिखाई देता है! तो सेटिंग्स में जाकर unknown sources के ऑप्शन पर Tick कर दीजिए।

install unknown app whatsapp GB Whatsapp Kya Hai

5. और फिर आप जीबी व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर पाएंगेयदि अभी भी कोई दिक्कत आती है! तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवालों को पूछ सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार successfully अपने मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर लेने के बाद अब बारी आती है! जीबी व्हाट्सएप के इस्तेमाल करने की तो इस्तेमाल करने के लिए हमें इसमें सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा।

GBWhatsApp Me Account Kaise Banaye ?

1. दोस्तों जिस तरह हम नॉर्मल WhatsApp में ID बनाते हैं, उसी तरह जीबीव्हाट्सएप की भी आईडी बनाई जाती है।

2. GBWhatsapp को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में इसे ओपन करें और Agree & Continue बटन पर क्लिक करें।agree and coutinue GB Whatsapp Kya Hai

3. उसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर से अपना जीबीव्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते हैं! उसको यहां पर Add करें नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करें। उसके बाद यदि नंबर सही है तो ok बटन पर क्लिक करेें!

4. अब आपके इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा अब 30 सेकंड का इंतजार करें! आपके इस मोबाइल नंबर पर OTP आने के बाद ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा।

5. आप पहली बार जीबीव्हाट्सएप अकाउंट बना रहे हैं! तो Backup का ऑप्शन नहीं आएगा लेकिन यदि आपने पहले भी कभी जीबीव्हाट्सएप का इस्तेमाल किया होगा तो नीचे बैकअप का ऑप्शन आएगा जहां से आप अपने data को बैकअप कर सकते हैं।

6. उसके बाद यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल Photo Add करनी है तथा अपना Name Add करना है, उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

तो दोस्तों बस इतना करते ही आपका जीबीव्हाट्सएप अकाउंट बन चुका है! अब आप जीबीव्हाट्सएप का इस्तेमाल कर अपने डिवाइस में Chatting करना शुरू कर सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना सही है?

दोस्तों इतने सारे फीचर्स होने के बावजूद भी जीबी व्हाट्सएप में कमाल की बात यह है कि Whatsapp inc. कभी भी इस ऐप को यूजर्स को इंस्टॉल करने की सलाह नहीं देती क्योंकि इस ऐप को किसी Trusted Developer ने तैयार किया है या नहीं? इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

और यह App अभी Play store पर भी नहीं है! इसलिए आपको इसे गूगल से किसी third party वेबसाइट्स के जरिए डाउनलोड करना पड़ता है! जिससे संकेत मिलते हैं कि गूगल इस ऐप को Accept नहीं करता।

दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे गूगल प्ले स्टोर पर जितनी भी एप्लीकेशन होती हैं! उन्हें गूगल के सिक्योरिटी पैरामीटर से गुजरना पड़ता है और तभी जाकर उस एप्लीकेशन को हम गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाते हैं।

लेकिन जिन एप्स में गूगल को कुछ रिस्क लगती है, अर्थात जिन एप्स से किसी यूज़र के डाटा को या प्राइवेसी को नुकसान पहुंचता है! वह प्ले स्टोर पर पब्लिश नहीं की जाती हैं।

अतः GB WhatsApp को हम Play store पर नहीं देख पाते।

इसलिए भले ही जीबी व्हाट्सएप हमें ढेरों फीचर्स दे रहा हैं! लेकिन इसमें हमारा डाटा सुरक्षित है इस डेटा को sale किया जाएगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है!

अतः allhindisupport साइटआपको जीबी व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने की सलाह कभी नहीं देता है!

और स्वयं WhatsApp भी यह मानता है कि वह सिर्फ अपने ऑफिशियल Whatsapp App में यूजर्स की सिक्योरिटी की गारंटी लेते हैं! बाकी के किसी थर्ड पार्टी ऐप से उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं है।

तो अब आप पर यह निर्भर करता है कि जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड किया जाए या नहीं! क्योंकि जहां तक बात है! सिक्योरिटी की और आपके डाटा प्राइवेसी की तो हमें जीबी व्हाट्सएप का इस मामले में कोई सपोर्ट नहीं मिलता।

साथियों मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल में आप जान चुके होंगे GB Whatsapp Kya Hai ? कैसे डाउनलोड करें? इस लेख के संबंध में कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

GB Whatsapp Kya Hai आज की यह जानकारी पसंद आई है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here