दोस्तों एक इंटरनेट यूज़र होने के कारण शायद आप ई-मेल का उपयोग मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम पर करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है ई-मेल मार्केटिंग क्या है! दोस्तों यदि आप ब्लॉगर हैं तो यह लेख आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी हो सकता है क्योंकि यहां हम ब्लॉगिंग के महत्वपूर्ण टूल “ईमेल मार्केटिंग” के बारे में बताने जा रहे हैं! जिसे जानना आपके ब्लॉगिंग के भविष्य के लिए बेहद लाभदायक होगा! Email Marketing Kaise Kare!
अतः यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Email Marketing Kya Hai ? इसे कैसे करें तो आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों आप एक नए ब्लॉगर हैं तथा आपको ब्लॉगिंग शुरू किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है तो हो सकता है की आप ईमेल मार्केटिंग से होने वाले फायदे तथा इसकी महत्वता से अनजान हो लेकिन आज अनेक लोकप्रिय तथा सफल ब्लॉगर्स द्वारा ईमेल मॉर्केटिंग का इस्तेमाल कर वेबसाइट पर न सिर्फ ट्रैफिक बढ़ाया जाता है उसके साथ ही ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियां सेल्स में अधिक Conversion प्राप्त करने के लिए भी करती हैं। चलिए अब हम विस्तारपूर्वक जानते हैं की ईमेल मार्केटिंग क्या होती है!
ई-मेल मार्केटिंग क्या है ?
यदि हम ईमेल मार्केटिंग को सरल भाषा में समझें तो जिस तरह हम कभी-कभी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को निजी कार्यों के लिए Email करते हैं, दूसरी तरफ ईमेल मार्केटिंग में हम लोगों को कमर्शियल मैसेज भेजते हैं। अर्थात ईमेल मार्केटिंग के जरिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट, सेवाओं के बारे में groups या विशेष लोगों को सामाजिक गतिविधियों जैसे डोनेशन, बिजनेस, प्रोडक्ट के विज्ञापन के हेतु ईमेल करती है जिसका उद्देश्य विश्वास तथा कंपनी के ब्रांड की जागरूकता को फैलाना हो सकता है।
अतः इस प्रकार हम समझ सकते हैं! कि ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल कमर्शियल उद्देश्य के लिए होता है आमतौर पर ईमेल मार्केटिंग संदेश में किसी कंपनी द्वारा कस्टमर को प्रोडक्ट तथा उसके फायदों के बारे में जानकारी देना होता है जिससे ईमेल मार्केटिंग के जरिये कंपनी तथा ग्राहक के बीच आपसी संबंध बेहतर होते हैं जिससे कि कंपनी को अपने सेल्स में दोबारा लाभ हो सके।
दोस्तों इस तथ्य का सबसे अच्छे उदाहरण ई-कॉमर्स वेबसाइट है जब आप किसी भी ऑनलाइन साइट जैसे-Amazon से किसी प्रोडक्ट को ऑर्डर करते हैं तो प्रोडक्ट डिलीवरी होने के बाद तथा डिलीवर होने से पहले हमें एक संदेश आता है। तथा उसके बाद में हमें कुछ हफ़्तों या महीनों के अंतराल में उस प्रोडक्ट से संबंधित नए प्रोडक्ट का ईमेल आता है जिससे उस प्रोडक्ट को जानने में रुचि बढ़ती है और इस प्रकार न सिर्फ हमें कंपनी के नए उत्पादों की जानकारी मिलती है साथ ही कंपनी के sale में भी सेल्स में भी वृद्धि होती है!
अतः इस प्रक्रिया में Email का शानदार डिज़ाइन होना आवश्यक है जिससे लोग Emails को पढ़ना पसन्द करते हैं।
अब हम ईमेल मॉर्केटिंग से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं ?
1. ईमेल मॉर्केटिंग पारंपरिक मार्केटिंग की तुलना में अधिक सस्ती तथा तेज होती है!
2. किसी प्रोडक्ट व सर्विस को लोगों तक पहुचाने के लिए ईमेल मार्केटिंग वर्तमान समय में बेहद उपयोगी टूल है जिससे आप लोगों को अपने प्रोडक्ट तथा सर्विस को जानने के लिए प्रेरित करते हैं!
3. यदि आप Affiliate मार्केटिंग करते हैं तो ईमेल मार्केटिंग आपके लिए उपयोगी टूल है जिससे आप अपने प्रोडक्ट को अनेक लोगों तक पहुंचा सकते हैं!
4. दोस्तों आज तेजी से इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ रही है जिससे आज पुराने मार्केटिंग के तरीकों की तुलना में ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल अधिक होने लगा है।
5. दोस्तों ईमेल मार्केटिंग का एक विशेष फायदा यह है! कि यदि आपके द्वारा ईमेल में कोई सूचना/जानकारी ग्राहक को पसंद आती है! तो उस मैसेज को किसी व्यक्ति के साथ फॉरवर्ड कर सकते हैं जिसका आपको सीधे तौर पर फायदा मिलता है!
6. ईमेल मार्केटिंग रिश्तो को बेहतर बनाने का एक अच्छा माध्यम है क्योंकि यहाँ कंपनियां लोगों को जानकारी तथा सेवा के रूप में वैल्यू देते हैं। जिससे दोंनो को फायदा भी पहुंचता है यह कस्टमर तथा मर्चेंट दोनों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है।
- यह भी पड़े:- WordPress Top 10 Premium Themes Free Download
- यह भी पड़े:- Google Ko Kisne Banaye Hai Hindi Me
- यह भी पड़े:- Jio Phone में Movies डाउनलोड कैसे करे? (2020 Trick )
ईमेल मार्केटिंग का अपने ब्लॉग में क्यों इस्तेमाल करें ?
दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको जरूर ईमेल मार्केटिंग करनी चाहिए जिसका विशेष फायदा यह है! कि जब भी आप नई पोस्ट अपडेट करते हैं तो उसकी जानकारी ईमेल के जरिए लोगों तक पहुँच जाती है! जिससे न सिर्फ लोगों को नई जानकारियां पाने का अवसर प्राप्त होता है! साथ ही आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ता है!
इसके अलावा भविष्य में यदि किन्ही कारणों से आपकी वेबसाइट बंद हो जाती है या कोई समस्या उत्त्पन्न होती है! तो आपकी ईमेल लिस्ट में मौजूद आपके सभी ग्राहकों/ पाठकों को इस बात की जानकारी आप उन्हें ईमेल के जरिए दे सकते हैं तथा इस Email लिस्ट का फायदा यह होगा कि आप उन्हें इस जानकारी में अपने नए वेबसाइट या प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के रूप में प्रमोट कर Sell कर सकते हैं!
दोस्तों वर्तमान समय में ईमेल लिस्ट का होना अत्यंत फायदेमंद होता है अतः इस प्रकार एक सफल ब्लॉगर होने में ईमेल मार्केटिंग अहम भूमिका निभाती है!
दोस्तों आशा है! इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप जान चुके होंगे कि ईमेल मार्केटिंग क्या है! यह किस तरह फायदेमंद है! दोस्तों यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी है! तो कृपया इस जानकारी को Whatsapp पर अपने सभी खास दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें! जिससे वे लोग भी ईमेल मार्केटिंग से परिचित हो सके धन्यवाद ?