Facebook Photo Story Kaise Download Kare 2020 Ki Latest Trick

0
1600
Facebook Photo Story Kaise Download Kare ?

नमस्कार दोस्तों फिर आपका स्वागत है All Hindi Tech में साल 2017 में फेसबुक ने एक नए फीचर Story को Add  किया Story फ़ीचर के जरिए फेसबुक यूजर्स 30 सेकंड तक की Videos तथा Photos को अपलोड कर सकते हैं. तथा यह फोटोस एवं वीडियोस अधिकतम 24 घंटे तक फेसबुक स्टोरी में दिखाई देते हैं। Facebook Photo Video Story Kaise Download Kare

तथा उसके बाद यह ऑटोमेटिक डिलीट हो जाते हैं। तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आप भी फेसबुक स्टोरी फीचर का इस्तेमाल कर Funny, Intersting, वीडियोस या अपनी Photos & selfie Upload करते होंगे या फिर आप ऐसा अपने दूसरे Facebook Friends को Story में देखते होंगे लेकिन क्या कभी आपके मन में यह ख्याल आया है कि आप अपने Friends की फेसबुक Story पर Uplaod की गई किसी शानदार वीडियो  को अपने मोबाइल पर कैसे Save कर सकते हैं।

यदि हां परंतु आपको नहीं पता कि कैसे यह कर सकते हैं तो इस बात का जवाब पाने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में मैं आपको एक बेहद सरल तरीका बताने वाला हूं, जिससे आप फेसबुक स्टोरी को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर पाएंगे हालांकि अभी तक फेसबुक App में ऐसा कोई फीचर नहीं दिया गया है, जिससे हम किसी दूसरे यूजर द्वारा Story में अपलोड वीडियो को अपने मोबाइल पर save कर सके परंतु इसके बावजूद अनेक ऐसे तरीके हैं जिससे आप किसी की फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पड़े:- Cyber Crime Kya Hai – साइबर क्राइम से कैसे बचें ?

Facebook Video Photo Story Kaise Download  Kare ?

 1   सबसे पहले आपको Play Store से Third Party App डाउनलोड करनी होगी

 2   आज Play Store पर कई सारी Apps हैं, जिनसे आप फेसबुक Story को डायरेक्ट अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं, और इनमें से ही एक ऐप है।

App:- Story Saver And Video Downloader For Facebook

 3   आप नीचे दिए गए लिंक पर Click कर डायरेक्ट इस App को इंस्टॉल कर सकते हैं।

App Link 

 4   तो दोस्तों Play Store से इस App को इंस्टॉल करने के बाद अब आप इस app को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ओपन कीजिए

 5   App को ओपन करने के बाद अब आपको यहां पर अपने उस फेसबुक Account से Login करना होगा, जिससे आप फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं।

 6   तो इस प्रकार अपने फेसबुक Account की ID तथा Password Enter करने के बाद लॉग इन करे

 7   Login करने के बाद दोस्तों अब आपको फेसबुक App की तरह यहां पर भी आपको अपने सभी Friends की Story दिखाई दे रही होंगी आप अपने जिस भी Friends की फेसबुक स्टोरी पर Uploaded वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस story पर Tap कीजिए।

अब आपके सामने Play बटन होगा उस पर  Tap करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे, अब आपको यदि उस Story को देखना है तो Watch पर Tap करते ही उस वीडियो को आप देख पाएंगे। और उस Story का डाउनलोड करना है। तो डाउनलोड ऑप्शन पर Tap कर दीजिए इतना करते ही फेसबुक स्टोरी पर अपलोड की गई वह वीडियो डाउनलोड होना Start हो जाएगी और थोड़ी देर में वह वीडियो डाउनलोड होकर आपके स्मार्टफोन पर Save हो जाएगी। तो इस प्रकार आप मात्र 1 मिनट से भी कम समय में फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड कर अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं।

नोट:- इस App के अलावा Facebook Story Download करने के लिए कुछ Best Apps आपको प्लेस्टोर पर मिल जायेंगे

  • Save Story for Facebook Stories!
  • Story Downloader for Facebook!

तो दोस्तों! आज आपने जाना कि कैसे आप फेसबुक Story को अपने मोबाइल पर सेव कर सकते हैं, तो दोस्तों उम्मीद है, आज के इस लेख में दी गई जानकारी आप के लिए Helpfull साबित होगी फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा Comment सेक्शन में अपनी राय जरूर दें!


साथ ही यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो सोशल मीडिया Apps जैसे Whatsapp, फेसबुक पर भी अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर करें। धन्यवाद…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here