Top 5 Best Useful Tools Computer Softwares Google Tools

1
656
Top 5 Best Useful Tools
Top 5 Best Free Useful Computer Softwares Google Tools

Top 5 Best Useful Tools –  आज इंटरनेट के इस दौर में इंटरनेट पर Google Search करना हो गया है। शुरुवात में यह Yahoo की तरह Search Engine था परंतु वर्तमान में google विश्व का सबसे बड़ा Search Engine है! आज Google ज्ञान,मनोरंजन,सूचना आदि का भंडार है जिसकी मदद से एक click कर हम किसी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं! हर साल google अपने फ़ीचर्स को update करता रहता है! वर्तमान में google द्वारा कई Free Tools उपलब्ध कराए गए हैं जिनकी मदद से हम किसी कार्य को सुविधाजनक रूप से कर सकते हैं!

आज के इस लेख में हम आपको google के द्वारा ऐसे Tools के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा हम यहाँ 5 ऐसे फ्री Tools की बात कर रहे हैं जिनका यदि आपने अब तक उपयोग नहीं किया तो आप एक बार जरूर Try कर सकते हैं!

Top 5 Best Free And Useful Google Tools In Hindi

1:- Google Chrome Browser

यदि आप Android या Window यूजर हैं तो आपने google chrome app के बारे में जरूर सुना होगा या शायद आप इसका इस्तेमाल भी करते होंगे Chrome app एक google का product है तथा यह काफी तेज तथा secure Browser माना जाता है!

यदि आप कंप्यूटर में chrome ब्राउज़र का उपयोग करते हैं! तो इस app में लाखों उपयोगी extension है जिनकी मदद से आप किसी भी कार्य को तेजी से तथा आसानी से कर सकते हैं इसके साथ ही Google chrome में incognito tab, bookmarks,history आदि फ़ीचर्स का सुविधानुसार Manage कर सकते हैं! इसलिए यह न सिर्फ भारत मे बल्कि विदेशों में भी उपयोग किया जाने वाला Browser है। यदि आपने अब तक इस browser का उपयोग नहीं किया है तो आपको एक बार जरूर Try करना चाहिए!

2:- Google drive

Google Drive की मदद से हम किसी भी Image, Documents आदि Files के data को online store कर सकते हैं! google drive में data save करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम इस data को कहीं भी कभी भी इंटरनेट की सहायता से उपयोग कर सकते हैं! इसके साथ ही आप इन files को किसी भी Friends के साथ share भी कर सकते हैं! तथा google drive 16 GB तक डेटा store करने की अनुमति देता है! और यदि आप और अधिक data store करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पैसे देने की जरूरत पड़ेगी।

3:- Blogger

यदि आपको लिखने का शौक़ है तथा आप अपनी इस प्रतिभा को लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो आप Google द्वारा उपलब्ध Free Tool Blogger का उपयोग कर सकते हैं! Blogger की मदद से हम एक Free Domain(साइट का नाम) लेकर किसी भी Topic पर अपने विचारों को लोगों तक पहुँचा सकते हैं! आपके इस लेखन कार्य को पूरे जुनून से करने पर आप Blog को Monetize करने पर online पैसा भी कमा सकते हैं!

और इसके साथ ही अपने ज्ञान और अनुभव को लोगो तक पहुचाने पर इंटरनेट की इस दुनिया में अपना नाम कमा सकते हैं। आप Blogger पर Free वेबसाईट बनाना चाहते हैं तो आप सीधे Blogger.com पर क्लिक कर blogger साइट पर जा सकते हैं!

4:- Google Map

आज Google Map सभी Android फ़ोन में inbuilt apps के रूप में आता है। जिसकी मदद से current Location से लेकर किसी अन्य स्थान के बीच की दूरी को Google map के जरिये आसानी से पता किया जा सकता है! वर्तमान में google map की मदद से हमें कही भी जाने के लिए लोगों से पूछने की आवश्यकता नहीं है बस हमें google map पर उस लोकेशन को एंटर करना है जहाँ हम पहुँचना चाहते हैं!

5:- Google docs

यदि आप घर या ऑफिस कहीं भी Ms office का इस्तेमाल करना चाहते हैं! तो google Docs आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है! google Docs की मदद से आप किसी Document को ऑनलाइन Create, edit तथा share भी कर सकते हैं! गूगल Docs की खासियत यह है कि इसे आप न सिर्फ कंप्यूटर बल्कि स्मार्टफोन , टैबलेट आदि किसी भी Device में Run कर सकते हैं! Best Useful Google Tools

अगर आपका इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल जवाब है तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछेगा हम उसका उत्तर जरूर देंगे! और आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और एंड सोशल मीडिया पर भी धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here