Result Kaise Dekhe 10th और 12th का जाने हिंदी में 2020

0
630
Result kaise dekhe
Result 10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखे, जाने हिंदी में 2020

Result Kaise Dekhe – दोस्तो जैसा कि हम सब जानते हैं! कि 10th व 12th की परीक्षा खत्म हो गई हैं! और सभी छात्र-छात्राओं ने अपने एक साल से कर रहे जी तोड़ मेहनत का प्रदर्शन इस परीक्षा में दिखाया हैं! परीक्षा खत्म होने के बाद सभी लोग अब बड़े ही उत्साह से Result आने का इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन बहुत से लोग व छात्र-छात्रायें ऐसे हैं! जिन्हें इंटरनेट से ऑनलाइन Result निकालना नही आता और वे बेकार में Internet में अपना पैसा गवाते हैं! तो दोस्तो अब आपको परेसान होने की कोई जरूरत नहीं हैं! आप एकदम सही जगह आये हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सारी परेसानी दूर हो जाएगी क्योकि इस आर्टिक्ल में हम आपको detail में बताएंगे कि आप Internet के जरिये किस तरह ऑनलाइन Result देख सकते हैं।

सभी जगह पर आजकल अपने कार्यो को करने के लिये Internet का उपयोग करते है! चाहे कैसा भी काम हो हम Internet के जरिये उसे पूरा कर सकते है! इंटरनेट के सहारे हम किसी भी तरह के Result को Online देख सकते है! और यह भी पता लगा सकते है की 10th माध्यमिक परीक्षा व 10th बोर्ड का result कब तक आ जायेगा व साथ ही यह भी जान सकते हैं कि कब कौन सी परीक्षा होने वाली हैं।

Online Result देखने के फायदे ?

ऑनलाइन Result देखने में आपके लिए सबसे बढ़िया और फायदेमंद बात यह है! कि आप कहीं से भी Internet के उपयोग से किसी भी राज्य का Result बहुत ही आसानी से देख सकते है! अगर आप पंजाब का रिजल्ट देखना चाहते है, तो बिना किसी परेसानी के आप पंजाब का रिजल्ट देख सकते है! इसी तरह से आप कोई भी राज्य जैसे राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, गुजरात, आदि किसी भी राज्य का Result देख सकते हैं।

दोस्तों आप लोग यह सोचते हैं कि ऑनलाइन Result देखना एक अत्यंत ही कठिन कार्य हैं! तो हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि यह बिल्कुल गलत हैं! Internet की सहायता से ऑनलाइन Result देखना कोई कठिन कार्य नही हैं! परंतु यह बहुत ही आसान कार्य हैं! नीचे बताए गए steps को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ जायँगे कि यह कितना आसान कार्य हैं तो चलिये हम आपको बताते हैं कि 10th परीक्षा के result ऑनलाइन देखने के लिये आपको बताए गए Steps को follow करना पड़ेगा :

” सबसे पहले चलिये मान लेते हैं! कि हमे पश्चिम बंगाल के 10वी परीक्षा का रिजल्ट देखना हैं “

Website को Open करे: ऑनलाइन अगर आप 10वी व 12वी के Result देखना चाहते हैं! तो आपको अपने ब्राउज़र के सर्च इंजन में जा कर नीचे दिए URL को सर्च करना होगा! उसके बाद आपकी वेबसाइट खुल जाएगी। जैसे कि Indiaresult.com , Result.gov.in आदि कई प्रकार के URL हैं! जो हमे ऑनलाइन result देखने की सुविधा प्रदान करते हैं।result kaise dekhe

अपने State select करे: जैसे ही आपके सामने वेबसाइट खुलेगा वैसे ही उसमें कई सारे states के नाम दिखेगा। आपको केवल उस state को चुनना हैं व उस state के नाम पर क्लिक करना है,जिस state की आप result देखना चाहते हैं। जैसे कि हम मध्य प्रदेश का result देखना चाहते तो हम दिए गए state के नामों पर मध्य प्रदेश पर क्लिक करँगे

result kaise dekhe

Board व University select करे: जैसे ही आप state select करोगे आपके सामने board व university का ऑप्शन दिखायेगा जैसे board of secondary education यदि result निकल चुका होगा तब आपको इन दोनों में से एक चुनना हैं।

result kaise dekhe

अपना Roll Number डालें: Board व university में से एक चुनने के बाद आपको roll number लिखा हुआ दिखाई देगा। आप roll number के बगल में जो खाली जगह दी गई हैं वहां आप अपने admit card जो परीक्षा के वक़्त अपने उपयोग किया था उसमें दिया गए roll number को यहाँ type कर दे।

अपना result प्राप्त करे: Roll number डालने के बाद आप नीचे Show कर रहे Button यानी get result पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपका नाम व roll number सहित आपका result screen पे दिखेगा।

12वी Ka Result Kaise Dekhe ?

यह तो हमने आपको बता दिया कि 10th परीक्षा के रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखते हैं! चलिये अब हम आपको बताते है कि 12th परीक्षा के result कैसे देखते हैं! 10th परीक्षा के result देखने के तरह 12th परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान हैं! इसमे केवल थोड़ा चेंज करना है वो आप नीचे देख कर समझ जायँगे।

  1. 12th का result देखने के लिये आपको notice में बताए गए वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर कैसे जाते हैं! वह हमने आपको पहले बता दिया हैं।
  2. वेबसाइट में जाने के बाद आप देख सकेंगे कि काफी सारे ऑप्शन हैं! तो Result देखने के लिए आपको उसी के नीचे higher Secondary School Certificate (Class 12th) के Option पर Click करे।
  3. वहाँ Click करने के बाद आपके screen पर कुछ ऐसी Information fill करने के लिये दिखाई देगा आप इन information को अच्छे से पूरा करे जैसे:

Roll Number Name: अब फिर से आपको Select State के Option में से अपना State Select करना है।

State select करने के बाद Select Stream के Option में आपको आपकी Stream Select करनी है! मतलब आप कौन से Subject से 12th की पढ़ाई कर रहे है उसे आपको select करना होगा।

  1. उसके बाद get result के Option पर Click करे।
  2. दूसरे page में आपका 12th का Result Show हो जाएगा।

हमें यकीन है कि आप इन आसान सी Steps को अगर अच्छे से Follow करँगे तो इस तरह से आप अपना Result Online देख सकते है।

इस आर्टिकल को पढ़ कर आपने यह जाना की 10th और 12th की परीक्षा का Result Kaise Dekhe ? हमे आशा हैं कि आपको हमारी यह आर्टिक्ल पसन्द आई होगी अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेसानी हैं! इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद तो आप नीचे comment बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके तरह आपके दोस्तों को भी नही पता कि कैसे ऑनलाइन result देखते हैं तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी पूरी जानकारी मिल जाये। धन्यवाद ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here