Yo WhatsApp Download Kaise Kare, YoWhatsApp Apk Android Version ?

0
1536
YO WhatsApp Download Kaise Kare - YOWhatsApp Apk Android Version ?

Yo WhatsApp Download अगर आप एक एन्ड्रॉयड यूज़र हैं तो आप को अलग अलग चीजें Try करना बहुत पसंद होगा पर जहां हमें हमारे एन्ड्रॉयड मोबाइल में हर चीज की एक cool फीचर व अपडेट मिलते हैं वहीं WhatsApp में कुछ घिसे पिटे बोरिंग फीचर्स ही मिलते हैं हालांकि WhatsApp अब पहले से बहुत ज्यादा अपडेटेड हो गया है पर इसके Mod Apk इससे कई ज्यादा एडवांस हैं ।

आप भी अगर अपने Daily Whatsapp से Bore होकर Whatsapp के Mod apk की तलाश करते हुए इस आर्टिकल तक पहुंचे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं इस आर्टिकल में हम आप को Whatsapp के सबसे Best Apk के बारे में बताने वाले हैं Whatsapp के इस apk ने दूसरे सभी Apk को पीछे छोड़ दिया हैं और इस Mod apk का नाम Yo Whatsapp हैं।

Yo Whatsapp भी Whstsapp का एक Mod apk हैं इसमें आप को दूसरे Mod Apk की तुलना में बहुत सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे ये फीचर्स आप के Whatsapp यूजिंग Experience को कई गुना मज़ेदार बना देता है।

कुछ समय पहले GB Whatsapp मार्केट में लॉन्च किया गया जिसमें ऑफिशियल Whatsapp से कुछ ही एडवांस फीचर्स दिए गए थे पर फिर भी लोगो ने GB Whatsapp को खूब पसंद किया इसीलिए यूजर्स के डिमांड को ध्यान में रखते हुए Whatsapp का सबसे उम्दा apk तैयार किया गया जिसने Whatsapp के सारे Mod Version को पछाड़ कर खुद सबसे आगे निकल गया।

दोस्तों अगर आप Yo WhatsApp के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं जैसे Yo Whatsapp क्या हैं, Yo WhatsApp के फीचर्स क्या क्या हैं, Yo WhatsApp अपने मोबाइल में कैसे Download करे, तो ये आर्टिकल खास आप के लिए ही तैयार किया गया है इन सभी सवालों के जवाब आप को इस आर्टिकल में मिलेगा इसीलिए इसे अंत तक जरूर पढ़े।

तो चलिए बिना देर किए सीधे पॉइंट पर आते हैं और जानते हैं कि आखिर Yo Whatsapp क्या हैं ?

यहाँ पढ़े > WhatsApp Status Download Kaise Kare, 2020 Best App Trick ?

Yo Whatsapp क्या हैं ?

Yo Whatsapp जिसे Wo Whatsapp apk के नाम से भी जाना जाता है Whatsapp का सबसे अच्छा Mod Version हैं इस Apk की खाश बात यह है कि ये Apk पूरी तरह से यूजर्स के डिमांड पर बनाया गया है अगर आप

  • Unlimited themes
  • Hide online status
  • Hide bluetick
  • App lock
  • DND Mode (Do Not Disturb)
  • Call blocking
  • Dual WhatsApp
  • Share images without losing quality
  • Apply Fingerprint
  • Send any type file like zip etc
  • Change font family
  • Message without saving number
  • Anti-Delete messages (People will not be able to delete your message)
  • Hide bluetick, second tick, Recording, typing, etc.
  • Hide media from the gallery
  • Customize every page of yowhatsapp
  • Hide Name of person to whom you are chatting
  • Hide profile photo
  • Many more

Apply Fingerprint जैसे cool फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है।

तो आप को Yo Whatsapp को एक बार जरूर Use करना चाहिए आप के जानकारी के लिए बता दे कि Yo Whatsapp कोई एप्लिकेशन नहीं हैं ये केवल एक Modded apk हैं।

इस Apk की दूसरी खाश बात यह है कि ये कोई चीनी Apk नहीं है जिससे आप को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं कि ये एप्लिकेशन कभी भी बैंड हो सकता हैं यह apk इजरायल के एक Web Developer “Yousef Al Basha” द्वारा तैयार किया गया है इसलिए उनके नाम पर इस apk को “Yousef Al Basha YoWhatsApp” के नाम से भी जाना जाता है।

दोस्तों अगर आप इस Apk को डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैं आप को इस Apk को डाउनलोड करने का एक डायरेक्ट लिंक दूंगा जिससे की आप बिना किसी परेशानी के इस Apk को डाउनलोड कर सके।

हमने ये तो जान लिया कि Yo Whatsapp क्या हैं, चलिए यह जानने हैं कि इस Apk को अपने फोन में कैसे डाउनलोड करे।

यहाँ पढ़े > GB Whatsapp Kya Hai Or GBWhatsapp Kaise Download Kare ?

YoWhatsApp Download कैसे करे ?

Yo Whatsapp apk को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करते समय कई बार परेशानियां आती है और परेशानी आने पर लोग Apk को फोन के लिए dangerous समझ कर डाउनलोड नहीं करते इसीलिए इन परेशानियों से बचने के लिए मैं आप को Yo Whatsapp download करने का पूरा टूटोरियल बताऊंगा अगर आप नीचे दिए गाइडलाइंस को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से इस Apk को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

 1   इस Apk को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आप को नीचे दिये लिंक पर क्लिक करना होगा।

yo whatsapp download

 2   जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आप के सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप को yo whatsapp 9.45 version पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।

 3   डाउनलोड कर लेने के बाद आप को अपने फोन के settings में जा कर unknown sources enable करना है।

 4   इसके बाद आप Install के बटन पर क्लिक कीजिए install पर क्लिक करते ही सिर्फ कुछ ही second में ये apk आप के फोन में Install हो जायेगा।

Yo Whatsapp Me Account Kaise Banaye ?

 1   Install हो जाने के बाद कुछ लोगो को अकाउंट बनाने में परेशानी होती हैं इसीलिए हम आप को बताएंगे कि Yo Whatsapp में अकाउंट कैसे बनाये।

 2   सबसे पहले आप इस एप्लिकेशन को Open कर लीजिए।

 3   Open करने के बाद आप अपना फोन नंबर डाल दीजिए जिससे आप Yo Whatsapp में अकाउंट बनाना चाहते हैं।

 4   फोन नंबर डालने के बाद Next के बटन पर क्लिक कीजिए।

 5   अब आप को OTP भेजने के लिए Permission मांगा जायेगा आप ok बटन पर क्लिक करके permission दे दीजिए।

 6   जैसे ही आप के फोन में OTP यानि One Time password आ जायेगा वैसे ही आप का account yo Whatsapp में बन जायेगा।

 7   अब आप अपना नाम और फोटो डाल कर अपना Whatsapp चालू कर लीजिए।

कुछ लोग सोच रहे होंगे कि क्या यह apk safe तो होगा तो उनके लिए यह बात बता दे कि यह apk पूरी तरह safe हैं इस apk के वजह से आप के फोन को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

यहाँ पढ़े > Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye ?

Yo Whatsapp Itna Popular Kyu Hai ?

अब बात करते हैं सबसे जरूरी सवाल के उपर की आखिर ये Yo Whatsapp इतना पॉपुलर क्यों हैं, Yo Whatsapp अपने फीचर्स के वजह से ही लोगो के बीच इतना ज्यादा पॉपुलर हैं चलिए जानते हैं कि Yo Whatsapp में क्या खाश फीचर्स हैं जो इसे दूसरों से अलग बनाता हैं।

Dark Mode : आप अपने WhatsApp पर डार्क mode एनेबल कर सकते हैं।

Unlimited Themes : आप को Yo Whatsapp में कई सारे themes देखने को मिलते हैं आप इस WhatsApp में अलग अलग themes का मजा ले सकते हैं।

App Lock : Yo whatsapp में आप को App lock का फीचर भी मिलता है इसके लिए आप को किसी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन कि जरूरत नहीं पड़ती।

Call Blocking : कॉल ब्लॉक करने का फीचर आप को सिर्फ इसी Whatsapp में देखने को मिलता हैं।

Share Images Without Losing Quality : Whatsapp में अक्सर हम फोटो शेयर करते समय क्वॉलिटी लूज करने की समस्या फेस करनी पड़ती हैं पर yo whatsapp में हमें क्वॉलिटी लूज होने की समस्या नहीं होती हैं।

Hide Media From The Gallery : whatsapp में आने वाला सारा मीडिया गैलरी में save हो जाता है पर इसमें हम मीडिया Hide कर सकते हैं।

दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि क्यों Yo WhatsApp सबका पसंदीदा Apk हैं मुझे आशा है कि आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को Yo WhatsApp Download की पूरी जानकारी मिल गई होगी आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कीजिए इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here