Bijli Bill Check दोस्तों अगर आप के घर पर Electricity आती हैं तो जाहिर सी बात हैं आप के घर पर Electric बिल भी आता होगा पर कई बार ऐसा होता हैं कि बिल सही समय पर आप को नहीं मिलता या फिर आप बिल को कहीं खो देते हैं तो आप को फिर परेशानी झेलनी पड़ती हैं।
जैसे अगर आप के पास एक महीने का Electricity बिल नहीं आता तो दूसरे महीने के बिल में ये पैसा जुड़ जाता हैं या अगर आप electricity बिल को यहाँ वहाँ रख कर खो देते हैं जिससे सही समय पर बिल का भुगतान नहीं करने पर आप को fine देना पड़ सकता हैं।
वैसे भी आज के टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में सारी चीजें ऑनलाइन हो रही हैं तो ऐसे में आप अपना बिजली का बिल भी ऑनलाइन देख सकते हैं अगर आप मोबाइल के जरिए अपना Electricity बिल देखते हैं तो आप इस तरह के हर परेशानी से बच सकते हैं।
यदि आप को मोबाइल से अपना Electricity बिल देखना आता हैं तो कोई बात ही नहीं हैं लेकिन अगर आप को मोबाइल के जरिए बिजली का बिल देखना नहीं आता तो ये आर्टिकल आप को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए यदि आप “बिजली का बिल कैसे देखें” इस सवाल का जवाब ढूंढते हुये इस आर्टिकल तक पहुँचे हैं तो यकीन मानिए ये आर्टिकल आप के लिये ही लिखा गया हैं।
यहाँ पड़े:- Yo WhatsApp Download Kaise Kare ?
Table of Contents
बिजली का बिल किस तरह से देख सकते हैं ?
आप भी जानते हैं कि बिजली का बिल देखना कोई मुश्किल काम नहीं हैं आप बिजली का बिल या तो ऑनलाइन देख सकते हैं या फिर आप अपने Electricity Provider कंपनी में जा कर देख सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि कंपनी में जाकर आप बिल कैसे देखंगे तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि आप को अपना पुराना बिल लेकर कंपनी में जाना हैं फिर उस बिल को वहां के कर्मचारी को देना हैं।
आप के बिल देने के कुछ मिनटों बाद वो कर्मचारी आप को बता देगा कि आप का कितना Electricity Bill आया हैं वैसे तो ये काम बहुत आसान हैं पर कंपनी जाने पर आप का काफी पैसा बर्बाद होता हैं।
और वही आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अपना बिजली का बिल देखते हैं तो आप को किसी भी तरह का कोई खर्च उठाना नहीं पड़ेगा अगर आप मोबाइल से बिजली का बिल देखना चाहते हैं तो आगे पढ़ते रहिए।
मोबाइल से Bijli Bill Check कैसे करे ?
मोबाइल से बिजली का बिल देखना कोई बड़ी बात नहीं हैं आप मोबाइल से बड़ी आसानी से अपना Electricity बिल देख सकते हैं आप चाहे तो किसी ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन के जरिए अपना बिजली का बिल देख सकते हैं या फिर आप थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप को अपने Electricity Provider Company का नाम पता हैं तो आप सीधे उनके वेबसाइट में जाकर अपना बिजली का बिल देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप अपने मोबाइल से बिजली का बिल कैसे देखे हैं।
ऑनलाइन Payment Application से Bijli का Bill कैसे देखे ?
जैसा कि आप सब जानते हैं कई सारे ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन इंटरनेट पर मौजूद हैं जैसे Paytm, Phone pe, Google pay आप इसमें से किसी भी एप्लिकेशन से बिजली का बिल देख सकते हैं।
अब हम आप को Phonepe एप्लिकेशन के जरिए Electricity bill देखने का कुछ steps बताते हैं अगर आप Phone Pe एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आप डायरेक्टली नीचे बताए steps को फॉलो कर सकते हैं और अगर आप कोई दूसरा एप्लिकेशन यूज करते हैं तो आप Phone Pe के जगह उस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कीजिए।
1 सबसे पहले आप अपने फोन में PhonePe एप्लिकेशन Open कर लीजिए।
2 अब आप के सामने एक Home Page खुलेगा उसे स्क्रॉल कर नीचे आइए और Electricity के आइकॉन पर क्लिक कीजिए।
2 आप के Electricity के आइकॉन पर क्लिक करते ही आप के सामने आप के राज्य के Electricity Provider Company का नाम आ जायेगा साथ ही दूसरे राज्यों के Electricity Provider company नाम लिखे होते हैं।
3 मैं M.P. Bhopal पर क्लिक करता हूं क्लिक करते ही M.P. Bhopal का एक पेज खुला है जिसमें Consumer ID मांगी जा रही हैं आप अपने बिल से देख कर Consumer ID डाल दीजिए।
4 Consumer ID डाल कर Confirm बटन पर क्लिक कीजिए Consumer ID डालते ही आप का Electricity बिल आप के सामने आ जायेगा।
यहाँ पड़े:- Aadhar Card Download Kaise Kare 2020, ( eAadhar Card Download )
Bijli Bill Check App डाउनलोड कैसे करे ?
अब हम आप को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर electricity बिल देखना सिखाएंगे इस थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का नाम Electricity bill payment हैं इस एप्लिकेशन को आप आसानी से play store से download कर सकते हैं तो चलिए अब देखते हैं कि इस एप्लिकेशन का यूज कैसे करते हैं?
1 सबसे पहले आप इस एप्लिकेशन को Playstore से डाउनलोड कर लीजिए।
2 डाउनलोड करने के बाद आप इस एप्लिकेशन को Open कर लीजिए।
3 जैसे ही आप इस एप्लिकेशन को ओपन करते हैं वैसे ही Home page में आप को अलग अलग राज्यों के नाम दिखाई देगा।
4 उसमे से आप अपने जिले के Electricity provider company का नाम पर क्लिक करिए जैसे मैं MP madhaya Pradesh kshetra- Bhopal पर क्लिक कर रहा हूं।
5 क्लिक करते ही आप के सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप को अपने electricity बिल का consumer ID या फिर account नंबर डालना होगा।
6 जैसे ही आप अपना ID डालेंगे आप के सामने view bill का एक ऑप्शन आयेगा आप उस पर क्लिक करके अपने बिजली के बिल की सारी जानकारी ले सकते हैं।
Note: मुझे लगता हैं कि आप में से अधिकतर लोगों को अपने electricity provider company का नाम पता होगा और अगर नहीं पता तो आप अपने पुराने बिल में देख लीजिए या फिर आप जिस जिले में रहते हैं उस जिले के नाम से मिलते जुलते कंपनी में अपना बिजली देने वाले कंपनी का नाम खोज सकते हैं।
आप निचे वीडियो भी देख सकते है Bijli Bill Check चेक करे।
दोस्तों मुझे आशा हैं कि आप को हमारा ये काम पसन्द आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ ही गये होंगे कि मोबाइल से बिजली का बिल कैसे देखते हैं।
अगर आप मेरी बात माने तो मैं आप को यहीं एडवाइस करूँगा कि फोन तो हम सब के पास होता हैं इसीलिए अपने मोबाइल फोन से बिजली का बिल देखना कोई बड़ी बात नहीं हैं फोन से बिजली का बिल देख कर आप सही समय पर उसका भुगतान कर सकते हैं।
आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं अगर आप को मोबाइल से बिजली का बिल देखने में किसी भी तरह की कोई समस्या होती हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं हम आप के प्रॉब्लम को सॉल्व करने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद।