WhatsApp Status Download Kaise Kare, 2020 Best App Trick ?

0
689
WhatsApp Status Download Kaise Kare, 2020 Best App Trick ?
WhatsApp Status Download Kaise Kare, 2020 Best App Trick ?

दोस्तों आप सब का हमारे ब्लॉग ‘All Hindi Tech’ पर बहुत बहुत स्वागत हैं. आज के इस पोस्ट में हम देखने वाले है कि WhatsApp Status Download Kaise Kare, जैसा कि हम सब जानते हैं पूरी दुनिया के लोग व्हाट्सप्प का use कर रहे हैं क्योंकि यह एक best messaging App हैं।

यह हमें बहुत fast व reliable services प्रदान करता हैं और वो भी free में यही कारण हैं कि 2010 में लॉन्च किये व्हाट्सप्प के यूज़र आज पूरी दुनिया मे 5 अरब से भी ज्यादा है Play store में अगर आप देखेंगे तो यह सबसे ज्यादा download किये जाने वाला instant messaging App हैं।

अगर आकड़े के आधार पर बात करे तो करीबन 30 million से भी ज्यादा message हर दिन whatsapp पर send किये जाते है. अपने लगातार updates और हर update में अपने यूज़र्स के लिए कुछ नया लाने के वजह से यह अभी तक सभी messaging App से top में है आज कल जितने भी phone मार्केट में लांच हो रहे हैं, उस मे व्हाट्सप्प पहले से ही इंबिल्ड रहता हैं।

यहाँ पड़े:- एक मोबाइल में २ व्हाट्सप्प कैसे चलाये ?

वर्तमान समय मे व्हाट्सप्प हमारे लाइफ का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा बन चुका हैं क्योंकि हम व्हाट्सप्प के जरिये अपने दोस्तों व रिस्तेदारो को बस कुछ ही seconds में कोई भी message, image, audio, video भेज सकते है साथ ही साथ इसके जरिये हम अपने contact के लोगो के साथ call पर बाते भी कर सकते है यह हमें voice व video दोनों तरह के call पर बाते करने का सुविधा देता हैं।

जैसा कि हमने आप को बताया कि अपने लागातर updates लाते रहने के वजह से ही whatsapp अपने यूज़र्स के बीच इतना ज्यादा पॉपुलर हैं WhatsApp के 8 वे जन्मदिन यानी (24 feb 2017) को इसका एक और नया Feature आया है, जिसे status कहते है इस status के feature को बनाते समय snapchat और facebook stories को ध्यान में रखा गया था।

WhatsApp Status Video Kaise Download Kare 2020 ?

हम कोई भी फोटो और 30 सेकेंड की Video Status के रूप में डाल सकते है, जो 24 घंटे के लिए हमारे व्हाट्सप्प पर होती है और हमारे Contact को show होती हैं इतना ही नही हम व्हाट्सप्प पर अपने Contact के द्वारा डाला गया Status भी देख सकते है. कई बार ऐसा होता है कि जब हम किसी का Status देखते हैं, तो वो पसंद आ जाता है. पर हम उसे अपने फोन में डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि व्हाट्सप्प हमे ये सुविधा नहीं देता है कि हम उसे Download कर सके और दूसरों के साथ शेयर कर सके।

अगर हमे कोई फ़ोटो पसन्द आती हैं तो हम उसका screenshot ले लेते है पर अगर हमे कोई video पसन्द आता हैं तब हम कुछ नहीं कर पाते क्योंकि हमे पता भी नहीं होता कि WhatsApp Status Video Kaise Download Kare, तब हमें वो video उनसे मांगनी पड़ती हैं जिसने उस video को अपने status पर लगाया हैं ज्यादातर लोगों को किसी से ऐसे video माँगना अच्छा नही लगता जिसके वजह से वे अपने पसन्द के videos मिस कर देते हैं।

दोस्तों आप ने भी कभी न कभी यह प्रॉब्लम जरूर face किया होगा इसलिए हम आप को इस post में बताने वाले है कि whatsapp status को अपने फोन के gallery में कैसे save करे जिससे कि आने वाले समय मे आप अपनी पसंद की कोई फ़ोटो व video मिस न करे और इस पोस्ट में बताये तरीको को use करके उसे अपने फोन में save कर सके तो आप सब इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।

यहाँ पड़े:- GBWhatsApp डाउनलोड कैसे करे ?

Whtsapp status को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए हम आप को एक थर्ड पार्टी application के बारे में बताएंगे जिसका use करके आप बस कुछ ही सेकंड में अपने whatsapp के photo व video वाले status अपने फोन में download कर सकेंगे और दूसरों से शेयर कर सकेंगे।

इस application का नाम Status saver for whatsapp हैं यह whatsapp status download करने के लिए बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन हैं इसलिए 5 मिलियन से व ज्यादा लोगो ने इसे अपने फोन में डाउनलोड किया है साथ ही प्लेस्टोर में इसे अच्छी ratings भी मिली हैं।

Whatsapp status kaise download kare Full Guide ?

Whatsapp status Video को अपने फोन में download करने के लिए आपको नीचे बताये तरीको को फॉलो करना है।

1.  आप को play store में जाकर वहाँ से status saver for whatsapp नाम के application को अपने फोन में डाउनलोड करके install करना है।

2. अब आप इस एप्लीकेशन को open कर लीजिए।

WhatsApp Status Download Kaise Kare

3. जब आप इस application को open करेंगे तब आप को allow के लिए बोला जाएगा आप उसे allow कर दीजिए।

4. अब आप के सामने एक page आएगा उसमें बताया जाएगा कि आप को इस application को कैसे use करना है।

5. अब आप के contacts द्वारा उनके status पर लगाए सभी photos व videos आप के सामने आ जाएंगे।

WhatsApp Status Download Kaise Kare

6. अब आप को जिस भी photo को download करना है उसे सेलेक्ट कर लीजिये और फिर download के बटन पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर लीजिए।

WhatsApp Status Download Kaise Kare

7. जैसे ही आप डाउनलोड करते हैं तब आप इसे saved के option में जाकर देख सकते हैं कि आप के द्वारा download की video यहाँ successfully save हो चुका है।

8 आप इसे अपने gallery पर भी देख सकते हैं और किसी के भी साथ शेयर भी कर सकते हैं।

दोस्तो इस तरह आप इन तरिको को फॉलो कर बस कुछ ही सेकंड में अपने पसंदीदा status अपने फोन में offline डाउनलोड कर देख सकते हैं।

हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके  इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here