Yes Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ऑनलाइन ?

0
1791
Yes Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ऑनलाइन ?
Yes Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ऑनलाइन ?

हेलो दोस्तों कैसे हे आप लोग उम्मीद करता हु आप अपने घर पे खुश ही होंगे, दोस्तों आज के आर्टिकल में में आपको सिखाने वाला हु की आप YES BANK में अपना ZERO BALANCE SAVING ACCOUNT कैसे ओपन करेंगे।

साथ ही में बताएंगे कीYES BANK क्या है और आपको क्या – क्या सुविधा दे रहा है, और अकाउंट कैसे ओपन करके देता है  पूरा अकाउंट ओपनिंग प्रॉसेस स्टेप बी स्टेप जानेंगे।

Yes Bank क्या है ?

दोस्तों आपको बता दे की YES BANK एक भारतीय बैंक है जिसको RBI की तरफ से बैंकिंग सुविधा प्रोवाइड की गई है ये एक ग्रामीण से लेके इंटरनेशनल लेवल तक का पेमेंट का लेन देन करता है और साथ ही में अकाउंट होल्डर्स को बहुत साडी सुविधा प्रोवाइड करता है।

साथ ही में इसके अंदर MINI BANKING सुविधा लेके पैसे भी कमा सकते है अपने घर पे बैठे ही , आपको बता दे की YES BANK की शुरुआत INDIA के अंदर 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने की थी यह एक CORPORATE BANK के रूप में कार्य करता है।

Yes बैंक Internet बैंकिंग सुविधा ?

YES BANK आपको चार तरह की बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है जिसमे आपको सभी तरह की सुविधा आ जाती है जैसे की ⇓
1. PERSONAL BANKING – इसमें आपके लिए सभी बैंकिंग सुविधा आ जाती है जो YES BANK आपको प्रोवाइड करता है साथ में आपको अकाउंट ओपनिंग प्रॉसेस भी इसी बैंकिंग सुविधा में आती है NRI सुविधा भी इसी में आ जाती है इस तरह सभी पर्सनल बैंकिंग सुविधा इसमें आ जाती है।

2. BUSINESS BANKING – दोस्तों ये सुविधा के अंतरगत अगर आप लोग कोई बिज़नेस करते है तो आपको वह एक बेस्ट बंकिंग सुविधा लेनी होती है तो यस बैंक आपको यह सुविधा भी बहुत ही अच्छी तरह से प्रोवाइड करता है, साथ ही में आपके बिज़नेस को ग्रो करने में मदद भी करता है, तो इसकी बिज़नेस बंकिंग सुविधा भी बहुत ही शानदार है।

3. CORPORAT BANKING – दोस्तों YES BANK आपको कॉर्पोरेट BANKING की सुविधा भी बहुत HEAVY तरिके से प्रोवाइड करता है जिसमे आपको बहुत ही अच्छी कॉर्पोरेट फैसिलिटी मिल जाती है।

4. DIGITAL BANKING – आपको डिजिटल BANKING के तोर पर बहुत सारी सुविधा YES BANK आपको दे देता है जैसे की YES ROBOT BANKING सुविधा, मोबाइल BANKING सुविधा, इंटरनेट BANKING सुविधा, SAMSUNG PAY सुविधा, भारत PAY, YES PAY, WHATSAPP BANKING, SECURE BANKING सुविधा आदि SERVICES आपको YES BANK की DIGITAL BANKING के साथ मिल जाती है।

अब आपको इसमें अलग से जो मैं सुविधा दी जाती है वो कुछ इस प्रकार है  ?

1. PASSBOOK / CHECKBOOK – YES BANK अकाउंट ओपन होने के बाद 7 दिन के अंदर आप घर पे किट आ जाता है जिसमे आपको पासबुक और चेकबुक मिल जाती है और साथ ही में ऑनलाइन एप्लीकेशन पर भी आपके पास पास में पासबुक होती है।

2. INTERNET / MOBILE BANKING – दोस्तों अकाउंट ओपन होते ही आप इसमें नेट बैंकिंग की सुविधा को अपने घर बैठे ही चालू कर सकते हो साथ ही में INTERNET BANKING के द्वारा अपने UPI जैसे BHIM UPI, PHONE PAY आदि जो कनेक्ट कर सकते हो, ये सारी सुविधा आप अपने मोबाइल फ़ोन से अकाउंट ओपन होते ही कर सकते हो।

3. DEBIT / CREDIT CARD – आप जैसे ही अकाउंट ओपन करते है उसके बाद जो किट आपके मेलिंग एड्रेस पर आता है उसमे पासबुक चेकबुक के साथ में ही डेबिट कार्ड भी आ जाता है।

जिससे आप किसी भी ATM से अपना TRANSACTION कर सकते हो पैसे निकल सकते हो और इसके अलावा क्रेडिट कार्ड को अपना सिविल स्कोर सही करके कुछ समय बाद ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।

4. MINI BANKING – यह सुविधा हर कोई बैंक आपको नहीं देता है, YES BANK आपको मिनी BANKING सुविधा भी प्रोवाइड करता है।

जिसमे अपने अपने घर पर ही खुद का यस बैंक की शाखा से बैंक लेके घर पर अकाउंट ओपनिंग, पे से का लेन देन कर सकते हो जिसके चलते आप घर बैठे अपनी इनकम भी कर सकते है।

Yes Bank Me Zero Balance Account Open कैसे करे ?

अब आपको अकाउंट ओपनिंग प्रॉसेस को ध्यानपूर्वक पड़ना होगा तो चलिए ACCOUNT OPENING प्रॉसेस को STEP BY STEP समझ लेते है।

Account Open Link Click

1. सबसे पहले आपको गूगल ओपन कर लेना है उसके बाद सर्च बॉक्स में Yes Bank टाइप करना है।

yes bank me zero balance account

2. इसके बाद आपको Yes Bank के ऑफिसियल पेज ओपन हो जायेगा अब आपको यह पर देखना होगा एक हैडर में आपको।

yes bank me zero balance account

HOW MAY WE HELP YOU TODAY –

1. AFTER THEN SELECT THE OPTION – OPEN SAVING ACCOUNT DIGITALY

2. AFTER THEN CLICK THE ACCOUNT OPENING BUTTON (OPEN SAVING ACCOUNT NOW)

yes bank me zero balance account

अब आपको यहां पर अकाउंट ओपनिंग प्रॉसेस स्टार्ट करना है आपको सबसे पहले पुरे फीचर के बारे में पड़ लेना है जो की आपको यहां दिए गए होंगे इसके बाद बगल में आपको अकाउंट ओपनिंग प्रॉसेस भी दी गई है

अब आपको निचे जो बटन दिया गया है (I WANT TO OPEN A SAVING ACCOUNT ) पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद अब आपको अपनी डिटेल्स देना होगा जिसे आपको सही से भरना है तो आप स्टेप बाय स्टेप पड़ लीजिये ⇓

1. IDENTIFICATION DETAILS – MOBILE NUMBER, EMAIL ID ETC BOTH ARE VERIFED THROUGH OTP  AND CAPTCHA CODE AFTER THAT NEXT STEP .

2. ADHAR CARD NUMBER, PAN CARD NUMBER ARE VERIFIEED THROUGH OTP AND TERM & CONDITION ARE EXCEPT, THEN NEXT STEP

3. SELECT ACCOUNT TYPE MANY OPTION ARE SEEN YOU U MAY SELECT FOR YOUR CHOICE AFTER THAT

4. PROVIDE YOUR ADDRESS DETAILS AND NOMEENIE DETAILS AND BOTH PERMANENT ADDRESS AFTER THAT

5. SELECT CUSTOMER PROFILE – OCCUPATION DETAILS, MARITAL STATUS , EDUCATION QUALIFICATION , ANNUAL INCOME  ETC. AFTER THAT

6. YOU FILL YOUR FULL INFORMATION REGARDING DEMAND AFTER THE LAST TERM & CONDITION EXCEPT AND LAST OTP SEND YOUR REGISTERED MOBILE NUMBER FILL IT .

अब आपने सब डिटेल्स को फिल कर लिया है तो इसके बाद में आप लास्ट सबमिट करेंगे तो आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा आपके पास में अकाउंट नंबर, IFSC कोड, CIF नंबर आदि डिटेल्स आ जाएगी।

इसके बाद आपका काम वीडियो KYC का रह जाता है जो की आपके सामने ऑप्शन आ जाता है वह से आप वीडियो KYC कर सकते है

HOW TO COMPLETE VIDEO KYC ⇓

उसके लिए आपके पास मे ओरिजिनल PAN CARD होना अनिवार्य है, साथ में ब्लैंक पेपर और एक पेन उसके बाद आप कॉल कनेक्ट करेंगे तो आपके साथ बैंक का कोई भी मेंबर ऐड हो जायेगा और आपसे आपकी डिटेल्स पूछेगा  तो आपको आपकी पूरी डिटेल्स देनी होगी साथ में पैन कार्ड को दिखाना होगा तब आपका KYC कम्पलीट हो जायेगा।

इसके बाद आप अकाउंट को अनलिमिटेड USE में ले सकते है AFTER THAT आपके पास बैंक की तरफ से पोस्ट द्वारा एक किट आ जायेगा जिसमे आपका पासबुक चेकबुक और डेबिट कार्ड आ जायेगा।

इसके बाद भी आपको कोई दिक्कत आती है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाके वीडियो देख सकते है लिंक आपके सामने है वीडियो आपको ऊपर मिल जायेगा।

यहाँ पड़े ⇓

हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here