हेलो दोस्तों इस में आर्टिकल में हम जानेंगे की भारतीय SBI Bank अकॉउंट कैसे ओपन कर सकते है, दोस्तों आपको बता दे की अगर आप परेशान हो गए है।
धोका धड़ी से और एक्स्ट्रा चार्जेज से तो दोस्तों आपके लिए इंडिया का सबसे बेस्ट भरोसेमंद बैंक भारतीय स्टेट बैंक जिसमे आप किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठाएंगे और आप ऑनलाइन तरिके से ही अकाउंट ओपन कर सकते है।
दूसरी बायत बता दे की अब इस बैंक ने आप लोगो के लिए वीडियो KYC घर बैठे ऑनलाइन तरिके से ही चालू कर दी है तो आप अकाउंट ओपन करते समय ही KYC कर सकते है।
आप अगर भारत के सबसे भरोसेमंद गवर्मेंट वेरीफाई STATE BANK OF INDIA में अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप लोगो को पहले उसके बारे में जानना जरुरी है की SBI BANK आप लोगो को क्या क्या सर्विसेज और फैसिलिटी दे रहा है और आपके लिए ये अकाउंट कितना सही है।
STATE BANK OF INDIA में क्या सर्विस और फैसिलिटी है ?
1. डेबिट / क्रेडिट कार्ड – STATE BANK OF INDIA आपको मिनिमम चार्जेज पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करवाता है जो की आपके इंटरनैशनल पेमेंट तक करते है आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है, किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग पर आपको डेबिट और क्रेडी कार्ड पर बहुत सारा डिस्काउंट मिलता है।
2.पासबुक/चेकबुक – STATE BANK OF INDIA आपको अकाउंट ओपन होने पर तुरंत ही पासबुक / चेकबुक देता है जिसका उपयोग आप अपने खाते का लेन देन याद रखने के लिए करते है इनमे आपको बहुत सारे फ्री स्लीव दिए जाते है अगर ये ख़तम हो जाते है तो आप नई पासबुक / चेकबुक भी आर्डर कर सकते है।
3.इन्स्योरेन्स – भारतीय स्टेट बैंक आपको इन्स्योरेन्स के तोर पर बहुत सारा लाइफ मैनेजमेंट सिक्योरिटी देता है आपको ये इन्स्योरेन्स के तोर पर LIFE INSURANCE , HEALTH INSURANCE ETC देता है जो की आपको भविष्य में बहुत फायदा देती है।
4.इंटरनेट / मोबाइल बैंकिंग – भारतीय स्टेट बैंक आपको सबसे बेहतरीन ऑनलाइन इंटरनेट /मोबाइल बैंकिंग सुविधा देता है जिसमे आप अपने हिसाब से पूरी दुनिया में ट्रांसक्शन कर सकते है।
आउट ऑफ़ कंट्री आप थोड़ा CHARGES रहेगा , बाकि आप इंडिया में बिलकुल लौ इन्वेस्टमेंट पर ये काम कर कर सकते है, RTGS / NEFT / IMPS ये सभी सुविधा इसमें बहुत सही तरिके से काम करती है।
5.कस्टमर केयर – STATE BANK OF INDIA में आपको सर्विसेज के तोर पर अगर आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप अगर शिकायत करते है तो आपकी तुरंत सुनवाई होती है साथ ही में आपका Solution ऑनलाइन तरिके से भी किया जाता है इसमें आप लोग अलग से आधार कार्ड भी लिंक कर सकते है उसकी फैसिलिटी भी आपको देता है सीबीओ बैंक।
6.फ़ोन पेय / भीम UPI – STATE BANK OF INDIA में आप ऑनलाइन सर्विसेज के तोर पर काफी शानदार तरिके से इसकी फ़ोन पेय , UPI जैसी सर्विसेज को कनेक्ट करके बहुत अच्छे से रिचार्ज,बिल,लैंडलाइन आदि का पेमेंट इजी ट्रैक से कर सकते है जिसमे आपको CASHBACK , SCRETCH कार्ड, गिफ्ट वाउचर जैसी चीजे आपको मिल जाती है।
7. नॉमिनी – STATE BANK OF INDIA आपको नॉमिनी सुविधा भी देता है जिसमे आप अपने हिसाब से आपके रिलेटिव को नॉमिनी बना सकते है जो की आपके खाते का दूसरा भरोसेमंद व्यक्ति होता है जोई आपकी गैर मौजूदगी में आपके खाते को संभाल सके ।
8.डॉक्यूमेंट – STATE BANK OF INDIA में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको को७च अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरुरत पड़ने वाली है तो अकाउंट ओपन करने से पहले उन दस्तावेज को अआप अपने पास ह रखे और ध्यान रहे की आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है तभी आप अकाउंट ओपन कर सकते है।
- 1. AADHAR CARD
- 2. PAN CARD
- 3. AADHAR LINK MOBILE NUMBER
- 4. EMAIL ADDRESS
- 5. PERMANENT ADDRESS
- 6. PASSPORT SIZR PHOTO
- 7. NOMINEI DETAILS ETC
9. अकाउंट – STATE BANK OF INDIA में आप दो तरह के खाते खुलवा सकते है जैसे की एक है आपका सेविंग अकाउंट दूसरा है आपका करंट अकाउंट इन दोनों के अनादर आप अपने हिसाब से पसंदीदा खाता खोल सकते है बिना इन्वेस्टमेंट के।
यहाँ पड़े:- Fino Payment Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ?
SBI Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ?
अब हम आपको यहां पर STATE BANK OF INDIA का सेविंग अकाउंट ओपन करना सिखाएंगे जो की इंडिविजुअल अकाउंट होता है इसमें आपको ब्रांच जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ती आप का वीडियो KYC घर बैठे ऑनलाइन हो जाता है और आप अकाउंट को चला सकते है, तो चलिए शुरू करते है।
1 सबसे पहले आप अपने फ़ोन का या डेस्कटॉप कंप्यूटर का गूगल ओपन कर ले उसके बाद वहा पर सर्च कर SBI Bank इसके बाद।
आपको सबसे ऊपर ही STATE BANK OF INDIA की ऑफिसियल लिंक मिल जाएगी अब इस पर आपको क्लिक कर देना है तो आप डायरेक्ट ऑफिसियल साइट पर आ जायेंगे।
2 उसके बाद आप ऊपर वाले HEADER में आपको दिखाई देगा APPLY FOR SBI ACCOUNT तो आपको उस पर क्लिक करना होगा फिर आपको उसमे दो ऑप्शन मिलेंगे सेविंग अकाउंट / करंट अकाउंट तो आप लोगो को अपने हिसाब से सेविंग अकाउंट पर क्लिक कर देना है।
3 अब आपके अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ओपन हो गया है अब बापको स्टार्टिंग में इसमें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरना होगा उसके बाद आपके फ़ोन पर OTP आएगा जिसे आप भर दे उसके बाद आपको सारीदेतिस अपने हिसाब से जैसे जैसे पूछते है वैसे पूरा भर देना है।
4 भरने के बाद आपका पूरा फॉर्म कम्पलीट हो जाता है अब आपको इसकी वीडियो KYC कर लेना है करने के बाद आपके पास आपका अकाउंट नंबर, IFSC CADE आ जायेगा अब आपका अकाउंट पुरन्त्रः बन चूका है।
आप उसका उपयोग कर सकते है आपका डेबिट कार्ड पासबुक चेकबुक सब आपके बताये गए पते पर पोस्ट द्वारा आ जायेगा।
अब आप STATE BANK OF INDIA में अकाउंट ओपन करना सिख गए होंगे अगर कोई दिक्कत आती है तो आप हमारे YOUTUBE चैनल पर जेक लाइव देख सकते है।
यहाँ पड़े:- Bank Of Baroda में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ?
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।