हेलो दोस्तों अगर आप एक बेस्ट सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हे तो आपके लिए भारत का नंबर 1 बैंक HDFC Bank में आप एक जीरो बैलेंस का सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है।
आपको बता दे की HDFC BANK आपको सभी बेंको से ज्यादा सर्विसेज के साथ फायदा भी देता है, तो इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे की इसमें आपको क्या क्या बेनिफिट्स,फीचर्स,सर्विसेज मिलती है और कैसे आप ये अकॉउंट ओपन कर पाएंगे।
HDFC BANK में अगर आप लोग अकाउंट ओपन करते है , तो आप लोगो को इसमें बहुत सारी सुभिधाये मिल जाती है तो अब में पहले उनके बारे में जान ले ⇓
1. डेबिट कार्ड – इसमें आप लोगो को अलग अलग तरह के डेबिट कार्ड मिल जाते हे अगर आप अकॉउंट ओपन करे तो जो की आप को किसी भी तरह के ट्रांज़ैक्शन के लिए रुकने नहीं देंगे, जिसमे प्लैटिनम चिप कार्ड, रूपए वीसा कार्ड, बुसिनेस्स कार्ड आदि बहुत सारे डेबिट कार्ड आपको मिल जाते है जो आप अकॉउंट ओपन करते है तब अप्लाई कर सकते है।
2.पासबुक – इसके अंदर आपको फ्री ऑफ़ कोस्ट पासबुक मिलती है जो की अकॉउंट ओपन होते ही आपके घर पर बाय पोस्ट आ जाती है जो की आपकी हार्ड कॉपी के रूप में रहती है।
दूसरी एक और पासबुक जो की आपको अकॉउंट ओपन होने के बाद HDFC BANK की ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन पर मिल जाएगी जो की ऑनलाइन पासबुक होती है।
3.चेक बुक – इसके अंदर आपको फ्री ऑफ़ कोस्ट चेक बुक भी मिलती है बो भी आपके घर पे बाय पोस्ट आ जाती है जिसमे आपको बहुत सारे स्लीव मिलते है और उसे आप दोवारा भी HDFC BANK जाके ले सकते हो।
4.इंटरनेट बैंकिंग /मोबाइल बैंकिंग – नेट बैंकिंग की सुबिधा इसमें आपको बाकी सारे बैंको से बेहतरीन मिलती है HDFC BANK का नेट बैंकिंग एप्लीकेशन भी आपको मोबाइल प्ले स्टोर पर मिल जाता है।
जिसमे आप अपना पेर्सनली अकॉउंट सिक्योरिटी के साथ ओपन कर सकते है, जिसमे आप कही भी किसी को भी पैसे का लेंन देन कर सकते है बिना कोई ज्यादा चार्ज के जैसे की RTGS या NEFT.
5. फोनपेय / भीम UPI – इसमें आप नेट बैंकिंग के साथ कुछ अलग तरह के ट्रांज़ैक्शन सर्विसेज जैसे की भीम UPI , फोनपेय , आदि का लाभ उठा सकते हे जीने जरिये घर बैठे रिचार्ज, बिल पेमेंट बगेरा कर सकते है।
6. क्रेडिट कार्ड – इसमें आप लोगो को लाइफ टाइम फ्री जैसे कई क्रेडिट कार्ड भी मिलते है जिसमे बहुत काम सिविल स्कोर की जरुरत पड़ती है जो की इंटरनेशनल पेमेंट करने में काम आते है।
उसके अलावा किसी भी शॉपिंग सेण्टर से ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करने में आपको बहुत सारा डिस्काउंट जैसी मदद करते है।
ऐसी कई तरह की बेस्ट सर्विसेज आपको ये बैंक प्रोवाइड करता है बिना इन्वेस्टमेंट के तो अब आपको अकॉउंट ओपन करने की FULL STEPS NUMBER BY NUMBER बता देते है ध्यान से जाने –
1 सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना है WWW.HDFCBANK.COM आपको सर्च करना है उसके बाद आपको निचे जो पेज दिया गया है वैसा पेज ओपन हो जायेगा अब आपको पहली लिंक पर क्लिक करना होगा।
2 अब आप डायरेक्ट ही HDFC BANK की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे यह पर आपको बॉक्स में दिखाई दे रहा है झा पर आपको अकॉउंट टाइप सेलेक्ट करना होगा और अप्लाई नाउ करना होगा जैसा की आपको बताया गया है।
3 अब आपके सामने अकॉउंट ओपन ाकरने का सबसे पहला पेज ओपन हो गया है इसमें आपको अपना डिटेल्स भरना होगा जैसे की आधार लिंक मोबाइल नंबर आधार नंबर , पैन नंबर कैप्चा कोड अदि उसके बाद OTP डालना है।
4 इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट टाइप सेलेक्ट करना होगा उसके बाद डॉक्यूमेंट के नंबर देने होंगे उसके बाद उसका OTP देना होगा इतना करने के बाद आपकी नेक्स्ट स्टेप आ जाती है।
5 आपके सामने अकॉउंट टाइप सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जायेगा अब आपको जो अकॉउंट ओपन करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है।
6 इसके बाद आपको अपनी ब्रांच सेलेक्ट कर लेना है जो ब्रांच आपके नियर बाय आती हो।
7 अब आपको अमाउंट सेलेक्ट करके अपनी पर्सनल डिटेल्स देना होगा जैसे की नाम, पता ,माता पिता का नाम और आपका फोटो ये सब आपको भर देना है।
उसके बाद आपको पर्सनल डिटेल्स के साथ ऑक्युपेशन डिटेल्स और एड्रेस बगेरा पूरी डिटेल्स के साथ भरना होता है जिसमे आप चाहे तो मैलिंग एड्रेस बदल भी सकते है या फिर अपने आधार के जैसा रख सकते है।
8 अब इसमें आपको एक नॉमिनी बनाना पड़ेगा जो की आपके अकॉउंट देखने वाला दूसरा परसन होता है उसका नाम, उसके साथ रिश्ता, उसकी जन्म दिनांक, उसका एड्रेस बगेरा भरना होता है।
9 इसके बाद आपका अकॉउंट ओपन हो जाता है इस तरह से आपका अकाउंट नंबर, नाम , IFSC कोड सब आ जाता है अब आपको वीडियो KYC करना होता है जिसे आप यह पर क्लिक करके कर सकते है।
उससे पहले आपको अपने अकॉउंट मिनिमम 5000 /- रुपए डिपोसिट करने होंगे जो की आप डेबिट कार्ड , इंटरनेट बैंकिंग , अन्य इतर पेय सिस्टम से ककर सकते है।
वीडियो KYC के लिए आपको नेट कनेक्शन की और अपने ओरिजनल पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरुरत पड़ने वाली है और आपके सिग्नेचर की ये सब आपको बैंक के REPRESENTATIVE को दिखाना पड़ता है ऑनलाइन वीडियो कालिंग पर तब जाके आपका KYC कम्पलीट होता है इसके बाद आप अकाउंट का फुल इस्तेमाल कर सकते है।
इंटरनेट बैंकिंग इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके लॉगिन कर सकते है जिसमे आपको फुल सर्विसेज मिलती है आप कोई भी UPI बगेरा लिंक कर सकते है।
आप किसी भी तरह का वह ट्रांसक्शन और बिल पेमेंट और रिचार्ज बगेरा कर सकते है बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज के।
अब इन स्टेप्स के द्वारा आप अपना अकॉउंट ओपन कर सकते है बिना टेंशन के इसके बाद आपका डेबिट कार्ड, चेक बुक, पासबुक सब आपके दिए गए मैलिंग एड्रेस पर आए जायेगा तब आप उसका भी युस कर सकते है।
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।