दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको Bank Of Maharashtra में जीरो बैलेंस का सेविंग अकाउंट ओपन करना सिखाएंगे, दोस्तों बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र आपको ओवर आल इंडिया में बैंकिंग के तोर पर बहुत ही शानदार सर्विसेज दे रहा है आप इसमें अकाउंट ओपन करना चाहते है।
तो आपको पहले इस बैंक के बारे में और इसकी सर्विसेज और फैसिलिटी के बारे में जानना जरुरी है, तो आपको अब हम इसके बारे में कुछ अच्छी अच्छी स्टेप बी स्टेप बताएँगे तो आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ना है और फॉलो करके अकाउंट ओपन करना होगा तो चलिए शुरू करते है।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में क्या क्या सर्विसेज मिलती है।
सबसे पहले हम जानेंगे BANK OF MAHARASTRA में आपको क्या क्या सर्विसेज, फैसिलिटी मिलती है और इसमें आप कोण कोण से अकाउंट ओपन कर सकते है साथ में ये भी पता चलेगा की कोनसे डॉक्यूमेंट आपके यहां काम आने वाले है।
1. पासबुक/चेकबुक – Bank Of Maharashtra में आप अकाउंट ओपन करते है तो आपको अकाउंट ओपन करते ही पासबुक/चेकबुक पोस्ट के द्वारा आपके घर पर आ जाती है।
तो इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं आती है और इसमें आप ये पूर्ण उपयोग होने के बाद दोवारा भी अब आर्डर कर सकते है या बैंक जाके निकलवा सकते है इसके अलावा इसमें आपको ऑनलाइन पासबुक भी मिलती है।
2. डेबिट /क्रेडिट कार्ड – Bank Of Maharashtra में आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी मिलते है जिनकी कोस्ट बिलकुल ही काम होती है और ये आपके इंटरनैशनल पेमेंट को भी आसानी से कर देते है।
इसका डेबिट कार्ड आपको पोस्ट के दवारा आपके घर पर आ जाता है और क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
3. इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग – Bank Of Maharashtra में आपको बहुत हाई लेवल का इंटरनेट / मोबाइल बैंकिंग मिलता है जिसके जरिये आप कही भी कभी भी किसी भी तरहब का ट्रांसक्शन कर सकते है।
साथ में आप RTGS /NEFT / IMPS , PHONE PAY , BHIM UPI आदि की फैसिलिटी भी ले सकते हो जिसमे बिंल्कुल लौ चार्जेज पर मनी ट्रांसफर कर सकते है।
4. इस ऍम अस अलर्ट – Bank Of Maharashtra आपको SMS की FACILITY अलग से मिलती जिससे की आपको किसी भी तरह की बैंक की IMPORTANT सुचना का पता तुरंत MASSAGE से ही पता चल जायेगा और साथ में आपके अकाउंट से हुए लेन देन का भी पता तुरंत चल जायेगा।
5. डॉक्यूमेंट – Bank Of Maharashtra आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगाने की जरुरत पड़ती है तो अब आपको अपने पास में ही रखने है तब जाके आप अकाउंट ओपन कर पाएंगे ध्यान रहे की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- AADHAR CARD
- PAN CARD
- ADHAR LINK MOBILE NUMBER
- EMAIL ID
6. अकाउंट के प्रकार – Bank Of Maharashtra में आप दो तरह के अकाउंट ओपन कर सकते है एक SAVING ACCOUNT दूसरा CURRENT ACCOUNT , तो अब आपको हम बता दे की सेविंग अकाउंट में बहुत तरह के अकाउंट होते है।
आप अपने हिसाब से कोई भी अकाउंट को ओपन कर सकते है हम आपको एक अकाउंट ओपन कर के बताएंगे उसी तरह से बाकि सब अकाउंट ओपन होंगे।
यहाँ पड़े:- SBI Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ऑनलाइन ?
Bank Of Maharashtra में Zero Balance Account Open कैसे करे ?
अब आपको हम Bank Of Maharashtra में जीरो बैलेंस का सेविंग अकाउंट ओपन करके दिखाएंगे कैसे आप कर सकते है तो आपको बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में या लैपटॉप में GOOGLE OPEN कर लेना है उसमे आपको SEARCH कर देना है।
Bank Of Maharashtra इसके बाद आपको सबसे उपे ही वेबसाइट दी गई है आपको इसी पर CLICK कर देना है जैसा की निचे पेज में दिखाया गया है इसके बाद।
2 इसके बाद आपके सामने बैंक की OFFICIAL SITE ओपन हो जाएगी अब आपको इसमें सब कुछ देख लेना है और अच्छे से समझ लेना है।
इसके बाद आपको ऊपर के HEADER में PERSONAL दिखाई दे रहा है उसमे आपको सेविंग अकाउंट का ऑप्शन आ रहा होगा उसी पर क्लिक करना है उसके बाद।
3 अब आपको निचे के HEADER में OPEN SB ACCOUNT दिया गया है उस पर CLICK करना है जैसे CLICK करते हो आपके सामने अकाउंट ओपनिंग का पेज ओपन होता है।
4 अब आपको सबसे पहले इसमें अपनी भाषा सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको ब्रांच सेलेक्ट करना है ध्यान रहे की आप इसमें सुभह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अकाउंट ओपन कर सकते है ये सब भरने के बाद आपको अपनी पूरी डिटेल्स सबमिट करना होगा।
5 इसके बाद आपको अपनी पूरी PERSONAL DEATILS को SUBMIT कर देना है सही तरीके से OTP आपके मोबाइल पर आएगा उसे भी भर देना है।
6 इसके बाद आपको पूरी डिटेल्स को सबमिट करना होगा जैसे ही सबमिट करते हो आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा आपके पास KYC का ऑप्शन आ जाता है।
अब आप इसमें वीडियो KYC कर सकते है और मिनी KYC भी कर सकते है जैसा आप चाहे अब आपका अकाउंट बन चूका है अब आप इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन कर सकते है और अकाउंट का पूरा लाभ उठा सकते हैं पासबुक चेकबुक डेबिट कार्ड पोस्ट द्वारा आपके बताये एड्रेस पर आजायेंगे।
उम्मीद करेंगे की आप Bank Of Maharashtra में भली भांति अकाउंट ओपन कर पाए होंगे अगर कोई दिक्कत आती है तो आप हमारे YOUTUBE CHANNEL पर वीडियो देख सकते है आपको वीडियो निचे मिल जाएगी।
यहाँ पड़े:- Fino Payment Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ?
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।