Apne Naam Ki Ringtone कैसे बनाये Mp3 Download में

0
496
Apne Naam Ki Ringtone
अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये Mp3 Download में

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं! अपने नाम की Ringtone कैसे बनाएं तो आपको बता दें आप 2 मिनट से भी कम समय में अपने Name की रिंगटोन बना सकते हैं! वह भी बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में हम आपको एक बेहद सरल तरीका बताने जा रहे हैं! Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye

दोस्तों अक्सर हम अपने मोबाइल पर किसी Bollywood song की रिंगटोन Set करते हैं! या मोबाइल कि कोई Boaring रिंगटोन हमें बार बार सुनने को मिलती है! परंतु कैसा होगा..? यदि कोई भी आपको Call करें तो फिर रिंगटोन में आप का प्यारा नाम सुनने को मिले! Apne naam ki ringtone banana hai

दोस्तों वैसे तो आपको Play Store पर कई ऐसे Apps आपको मिल जाएंगे! जिससे आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं! लेकिन इनमें से कई सारे ऐप्स बेकार/ Fake होते हैं! जिन्हें Install कर हमारा टाइम और मेहनत बर्बाद जाती है! लेकिन मैं आपको Direct एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं! जिससे आप सीधे एक Beautiful Ringtone अपने नाम की बना सकते हैं! तो चलिए बिना देरी किए जान लेते हैं कौन सा है वह तरीका जिससे हम अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं।

Apne Naam Ki Ringtone कैसे बनाएं और Download करे ?

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Web Browser में आए और गूगल में टाइप करें FDMR और सर्च कर दीजिए अब आपके सामने रिजल्ट्स में एक वेबसाइट देखने को मिलेगी Freedownloadingmobileringtones.com आपको इस वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।

Apne Naam Ki Ringtone

2. इस रिंगटोन वेबसाइट पर आने के बाद आपको ऊपर एक Custom सर्च बॉक्स देखने को मिलेगा आपको इस सर्च Box में अपना Name टाइप करना है जैसा Vishnu Singh कि आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे होंगे।Apne Naam Ki Ringtone3. जैसे ही आप अपना Name टाइप कर सर्च करते हैं, तो रिजल्ट में आपको अपने नाम की कई रिंगटोन देखने को मिल जाएंगी आप को Results में दिखाई दे रही जो भी रिंगटोन पसंद है उस Ringtone पर क्लिक कर देना है!

Apne Naam Ki Ringtone

4. उसके बाद आप फिर से FDMR वेबसाइट पर आ जाएंगे और नीचे Scroll करने पर Download का एक बटन आपको देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।Apne Naam Ki Ringtone

दोस्तों इतना करते ही अब आपकी Name की रिंगटोन आपको ऑनलाइन सुनने को मिल जाएगी! यदि आपको वह रिंगटोन पसंद आ रही है! तो साइड में Three Dots देखने को मिलेंगे उस पर क्लिक करें और डाउनलोड का बटन सामने आ जाएगा उस पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर लीजिए!Apne Naam Ki Ringtone

तो इस तरह आप अपने नाम की शानदार रिंगटोन बना सकते हैं! और इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा आप अपने किसी दोस्त के लिए कुछ ही सेकेंड में एक बेहतरीन रिंगटोन तैयार कर पाएंगे।

अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाली App 

दोस्तों ऊपर हमने FDMR वेबसाइट के बारे में जाना अब हम FDMR मोबाइल App के बारे में जानेंगे! जहां से भी आप अपने नाम की रिंगटोन बेहद सरलता पूर्वक बना सकते हैं, दोस्तों यदि आप समय-समय पर अपने Name की रिंगटोन चेंज करते रहते हैं, तो फिर आप इस साइट के ऑफिशियल App को डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से आपके लिए रिंगटोन बनाना और भी आसान हो जाएगा तो चलिए जानते है कैसे FDMR App को इस्तेमाल कैसे करे!

सबसे पहले FDMR App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा लिंक निचे दिया गया है!

App Link

1. अब App को ओपन करें पहला Option Make Ringtone का देखने को मिलेगा!

Apne Naam Ki Ringtone

2. उसके बाद दूसरे कॉलम में आपको वह मैसेज Select करना है! जिसे आपको अपने Name की रिंगटोन के साथ सुनना है।

3. अब Last में आपके सामने बैकग्राउंड म्यूजिक को सेलेक्ट करने के कई सारे ऑप्शन दिए हैं! किसी भी ऑप्शन को Select करें।

4. अब अंत में Create Ringtone बटन पर क्लिक कर दीजिए बस इतना करते ही दोस्तों आपके मोबाइल में वह रिंगटोन तैयार हो जाएगी! अब बस कुछ सेकंड्स का इंतजार करें।

Apne Naam Ki Ringtone

5. अब आपके सामने Save Ringtone का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर दें!

Apne Naam Ki Ringtone

क्लिक करते ही अब आपके द्वारा बनाई गई इस रिंगटोन को आप ऑनलाइन सुन सकते हैं! और यदि डाउनलोड करना चाहते हैं तो फिर से 3 dots पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर लीजिए। और इस तरह आपके मोबाइल में रिंगटोन Save हो जाएगी और उसे आप अपने मोबाइल में रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।

दोस्तों आज का यह Article यही समाप्त होता है उम्मीद है अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाते है? से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल गई होगी और अब आप भी एक अच्छी सी अपने नाम की रिंगटोन बना पाएंगे यदि आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई और सवाल है तो कमेंट में जरूर बताएं?

साथ ही यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है! तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। जय हिंदी जय भारत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here