दोस्तों कैसे है आप लोग आज के आर्टिकल में आपको बताने वाला हु की आप COVID 19 VACCINE CERTIFICATE कैसे घर बैठे DOWNLOAD करेंगे और कैसे आप COWIN पर REGISTRATION कर सकते है।
दोस्तों आपको बता दे की पुरे भारत में और बाकि COUNTRY में भी कोरोना को लेके बहुत बड़ी आपदा आई थी जो की अभी भी चल रही है।
तो सरकार ने उसी निति में आगे की और कदम बढ़ाते हुए भारत में सभी राज्यों में COVID के टिके लगवाने का नियम चालू किया था जिसमे की आपको 2 DOSE लगवाने का बोलै गया था
दोस्तों वो डोज़ आप तभी लगवा सकते है जब आपकी उम्र 18 से ऊपर है या आप इंडिया के रहने वाले है तो इस आर्टिकल में आपको बातएंगे की आप ये टिका कैसे लगवा सकते है और उसके लगने के बाद जो CERTIFICATE को कैसे घर बैठे डाउनलोड कर सकते है।
Corona Vaccine Dose कितना जरूरी है ?
आपको बता दे की कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए उसके खात्मे के लिए और इसके अलावा आपको इस बीमारी से दूर रखने के लिए कोरोना VACCINE आपके शहर गॉव सब में कैंप लगाके लगवाने का नियम लागु किया है।
इसमें आप DOSE के हिसाब से टिका लगवा सकते है इससे अगर आप आगे कभी बीमार होते हो तो आपको कोरोना की लहार से लड़ने में छमता मिलेगी।
कोरोना वैक्सीन चार्ज – कोरोना वैक्सीन का दोस्तों अभी कोई चार्ज नहीं है आपको बता दे ये सबके लिए फ्री ऑफ़ कोस्ट लगाई जा रही है पर अआप्को बता दे की अगर आप लोग अबकी इसको नहीं लगवाते है तो हो सकता है आगे जाए इसका चार्ज भी सर्कार आपसे वसूल सकती हैं तो आपको इसको लगवाना जरुरी है।
वैक्सीन का इफ़ेक्ट – दोस्तों इस वैक्सीन का थोड़ा इफ़ेक्ट आपकी बॉडी पर भी पड़ता है हो सकता है अआप्को बुकर या बीमार बगेरा हो जायेपर 3 दिन बाद अपने आप ठीक हो जाते है तो ये लगवाना अनिवार्य है।
Vaccine Certificate Download कैसे करे ?
इसको लगवाने के लिए आपको अपने फ़ोन नंबर से रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है तो वो आप कैसे करेंगे और साथ में वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करेंगे अब आगे आप लोगो को देखना है ध्यानपूर्वक।
1 सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या लैपटॉप का गूगल ओपन कर लेना है उस पर आपको सर्च करना है CoWin इसके बाद आपको डायरेक्ट निचे ऑफिसियल वेबसाइट मिल जाएगी उसको आपको ओपन कर लेना है।
2 अब आप ऑफिसियल साइट पर आ चुके है तो आपको सबसे ऊपर बगल में रजिस्टर और लॉगिन का ऑप्शन आ रहा है उस पर आपको क्लिक करना होगा जैसे ही क्लिक करते है आपके सामने पेज ओपन होगा।
3 अब इस पेज पर आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा तो आपको इस पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जैसे ही आप नंबर डालते है आपके पास OTP आएगा तो वो OTP आपको यह डालना होगा तब आपका नेक्स्ट स्टेप ओपन होगा।
4 दोस्तों जैसे ही आप OTP को वेरीफाई करते है आपके सामने वैक्सीन सर्टिफिकेट दिख जायेगा ।
5 अब आप यह से देख सकते है की आपको कितने DOSE लग चुके है और उनके सर्टिफिकेट आप बगल में डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक कर के देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है और अपने पास प्रिंट के रूप में निकाल भी सकते है।
तो इस तरह से आप अपने घकर पे ही अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करके उसे निकल सकते है और आपको बहुत जयादा जरूरी है तो आप जल्दी करिये और वैक्सीन लगवाके के अपना सर्टिफिकेट निकल ले धन्यबाद।
⇓ अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है ⇓
यहाँ पड़े:- Facebook Photo Story Kaise Download Kare 2021 Ki Latest Trick
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।