हेलो दोस्तों अगर आप लोग भारत में रहते है और आप एक छोटे ग्रामीण जगह में निवास करते है तो दोस्तों आपके लिए अगर कोई बेस्ट बैंक है तो वो FINO PAYMENT BANK है दोस्तों FINO PAYMENT BANK में आप एक बेहतरीन ZERO BALANCE का SAVING ACCOUNT ओपन कर सकते है।
फिनो पेमेंट बैंक आप लोगो बहुत शानदार सर्विसेज देता है जिसके उपयोग से आप कही भी किसी भी समय पैसे का बड़ी आसानी से लेन देन कर सकते है जिसमे आपको बिलकुल भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
दोस्तों इस आर्टिकल में आप अच्छे से FINO PAYMENT BANK के बारे में जानेंगे और साथ में अकाउंट कैसे ओपन कर सकते है वो भी जानेंगे आप को बस सभी स्टेप्स ध्यानपूर्वक पड़ना है और समझना है तब जाके आप अकाउंट ओपन कर पाएंगे तो चलिए सुरु करते है।
Table of Contents
Fino Paymnet Bank में आपको क्या क्या सुविधा और फैसिलिटी और सर्विसेज मिलती है ?
1.इंटरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग – FINO PAYMENT BANK आपको बहुत शानदार ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देता जिसमे आप लोग किसी भी बैंक में पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है बिना अतिरिक्त शुल्क के और साथ ही में आप इसमें कोई और भी बैंक को ऐड कर सकते है।
2.पासबुक – चेकबुक – फिनो पेमेंट बैंक आपको अकाउंट ओपन होने के तुरत बाद ही पासबुक चेकबुक प्रोवाइड करवा देता है आपको कोई दिक्कत न हो इसके लिए आप इसमें पासबुक चेक बुक भर जाने के बाद दुवारा भी ले सकते है।
3.मर्चेंट – दोस्तों आपको बता दे की बहुत सारे बड़े बड़े बैंक वो आपको MERCHENT की सुविधा नहीं देते पर FINO PAYMENT BANK आपको MERCHENT की सुविधा प्रोवाइड करता है जिसमे आप अपना अकाउंट ओपन करने के बाद एक मर्चेंट भी ले सकते है।
जिससे आप फुल कमिशन पा सकते है, और साथ ही में दूसरे पर्सन का अकाउंट ओपन भी कर सकते है जिसमे भी आपको कमिशन मिलता है और आप इस तरह से कही भी भी पैसे का लेन देन कर सकते है, इसमें आप इंटरनैशनल पेमेंट भी कर सकते है।
4.इन्स्योरेन्स – FINO PAYMENT BANK आपको BEST INSURANCE FACILITY PROVIDE करता है जिसमे आप LIFE को सेकक्योर करने के लिए लाइफ इन्स्योरेन्स और हेल्थ इन्स्योरेन्स कर सकते जो की आपको भविष्य में बहुत काम आने वाली होती है।
5.पेमेंट – इसमें आप इंटरनेट बांकी के साथ पेमेंट्स में भी अलग अलग तरह से पेमेंट कर सकते है जैसे की – मोबाइल फ़ोन का रिचार्ज करना हो या फिर किसी भी तरह का बिल पेमेंट करना हो (पानी , बिजली,लैंडलाइन आदि ) बहुत ही आसानी से सकर सकते है।
6. केस बाजार – FINO PAYMENT BANK आप लोगो केस बाजार की सुविधा अपनी तरफ से देता है जिसमे आप मार्किट लेवल की किसी भी तरह की शॉपिंग करते है तो वहा पर आप डिस्कॉउंट के साथ ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
7. उपयोगी दस्तावेज – FINO PAYMENT BANK में अकाउंट ओपन करना है तो आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए होंगे तो वो आपको पास होना अनिवार्य है जैसे की…
आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड , आधार लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, अपना पूरा पता अपने पासपोर्ट साइज फोटो , और आपके सिग्नेचर आदि आपके पास होना जरुरी है।
यहाँ पड़े:- HDFC बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करे ऑनलाइन ?
फिनो पेमेंट बैंक आपको दो तरह के अकाउंट ओपन करता है ?
- SAVING ACCOUNT
- (1) – Subh Saving Account
- (2)- Pratham Saving Account
- (3)- Saral Salary Account
- (4)- Suvidha Saving Account
- (5)- Bhavishya Saving Account
- (6)- Jan Saving Account
2. CURRENT ACCOUNT –
- (1)- Pragati Current Account
नोट – आपको बता दे की ये बैंक आपको प्रधान मंत्री जन धन योजना वाले अकाउंट भी ओपन करवाता है ।
यहाँ पड़े:- Bank Of Baroda में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ?
Fino Payment Bank में Zero Balance Account Open कैसे करे ?
अब आपको सेविंग अकाउंट ओपन करके दिखाएंगे तो आपको ये STEP BY STEP पड़ना है और ओपन करना है
1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर पर GOOGLE ओपन कर लेना है वह पर आपको SEARCH Box में Fino Bank SEARCH करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा सबसे ऊपर दी गई वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
2 उसके बाद आपको ऊपर ही एक हैडर दिया गया हे जिसमे सबसे पहला ऑप्शन दिया है PRODUCT का उस पर क्लिक करना होगा उसके बाद SAVING ACCOUNT पर क्लिक करो,
उसके बाद पुरे सेविंग अकाउंट आपके सामने आ जायेंगे अब आप अपने अकॉर्डिंग जो अकाउंट ओपन करना चाहते हे उस पर क्लिक कर दीजिये अब NEXT PAGE ओपन होगा।
3 अब आपको जो अकाउंट ओपन करना था आप उस पर आप चुके अब आपको इस पेज पर उसके बारे में सब कुछ पड़ लेना है बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी यह आपको मिल जाएगी उसके बाद में आपको निचे की और आना है।
वहा पर आपको एक फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म को आपको सही तरिके से भरना होगा और ध्यान रहे की आपकी जानकारी पूरी आपके आधार कार्ड से मैच होना चाहिए और मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक, भरने के बाद अब आप इसे सबमिट कर दीजिये, अब आपकी सुचना बैंक में पहुँच चुकी है।
अब आपकी रिक्वेस्ट बैंक में सबमिट हो चुकी है अब आपको कुछ टाइम वेट करना होगा बैंक के कुछ रिप्रेजेन्टेटिव आपसे कॉनटैक्ट करेंगे फिर आपके घर पर आएंगे और आपका डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद KYC के साथ आपका अकाउंट ओपन कर देंगे वहा पर आपको पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड तुरंत मिल जाता है।
और अब आप इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन वेबसाइट पर जाके चालू कर सकते है इस तरह से आप फिनो पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है।
⇓ ज्यादा इन्फोर्मेटिन के लिए निचे वीडियो देखे ⇓
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।