हेलो दोस्तों आज के आर्टिकल में बताएंगे की आप BANK OF BARODA में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन कर सकते है अगर आप लोग इंडिया के इंटरनैशनल बैंक बैंक ऑफ़ बड़ोदा में अकाउंट ओपन करना चाहते है।
दोस्तों पहले आपको यह जानना जरुरी है की उसमे आपको क्या क्या फायदा मिल रहा है और वो बैंक क्या है उसका भारत में बैंको की लिस्ट में महत्व कितना है आपको क्या क्या फैसिलिटी और सर्विसेज और लाभ प्रधान करता है।
इस आर्टिकल में आज हम आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बारे में पूरा बताएंगे साथ ही अकाउंट ओपन करने की पूरी डिटेल्स बताएंगे किस तरह से अकॉउंट ओपन करेंगे।
दोस्तों आपको बता दे की सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ोदा आपको इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, भीम UPI जैसे साडी सुभीधा देता है जब आप इसमें खाता खोल लेते है तब तो इस आर्टिकल में बताएंगे की ये सब कैसे मिलता है और खाता कैसे खोल पाएंगे।
Table of Contents
BANK OF BARODA में हमे क्या क्या सर्विसेज और फैसिलिटी मिलती है ?
1.डेबिट कार्ड – बैंक ऑफ़ बड़ोदा आपको अकॉउंट ओपन ओपन होने के बाद में कई तरह के डेबिट कार्ड मिलते है जो की इंटरनैशनल पेमेंट करने में भी मदद करते है है जैसे की – वीसा डेबिट कार्ड, रूपए डेबिट कार्ड, बरोदा रूपए कार्ड, बरोदा मास्टर कार्ड, आदि, इस सबको आप आसानी से पा सकते हो।
2.क्रेडट कार्ड – बैंक ऑफ़ बड़ोदा में आप लोगो को इंटरनैशनल क्रेडिट कार्ड मिलते है जो की लाइफ टाइम तक भी फ्री होते है ऑफर्स के दौरान उन कार्ड से आप किसी भी शॉपिंग सेण्टर से शॉपिंग करने के बाद उपयोग में ला सकते हो जिसका कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता, इन सब कार्ड को आप अकाउंट ओपन होने के बाद आसानी से आर्डर कर अपने घर मंगवा सकते हो।
3.इंटरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग – इस बैंक में आप बिना टेंशन के इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकते हो और कही भी कभी भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हो।
और साथ ही में अपना रिचार्ज, बिल पैमेंट, आदि कर सकते हो जिसमे आपको कई तरह के ऑफर्स मिल जाते है स्क्रेच कार्ड मिल जाते है इसके लिए आपको एप्लीकेशन दिया गया है जो की मोबाइल Play Store मिल जाता है Baroda MConnect।
5.पासबुक / चेकबुक – इसमें आप लोगो को अकॉउंट ओपन करते ही साथ में पासबुक, चेक बुक तुरंत मिल जाती है जिसमे की आप अपने अकॉउंट का पूरा विवरण देख सकते हो एंट्री करवा के उसके अलावा ऑनलाइन अप्प्लीमें भी आपको ऑनलाइन पासबुक सुबिधा मिलती है जिसमे भी आप ऑनलाइन तुरंत सब कुछ डाटा देख सकते हो खाते का।
अब आप BANK OF BARODA में अकॉउंट ओपन करने के बाद इसमें कुछ महत्वपूर्ण सुविधा भी प् सकते है जो की आपको को नीचे बताई गई है तो उनको भी आप ध्यान से पढ़ ले ताकि आपको बाद में दिक्कत या तकलीफ न हो।
(A)- लोन – ये अकाउंट ओपन होने के बाद आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा से कभी भी कही भी लोन भी अप्लाई कर सकते है जो की अलग अलग तरह की होती है आप अपने तजुर्वे के हिसाब से यह सब कर सकते है।
(B)-इन्वेस्टमेंट – आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा में अकॉउंट ओपन करने के बाद इसमें छोटे से लेकर बहुत बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट भी कर सकते है आप अपने अकॉर्डिंग लाभ पाने के लिए जैसे की MUTUAL FUND, BARODA M INVEST आदि।
(C)-इन्स्योरेन्स – आप यह अकॉउंट ओपन करने के बाद लाइफ को सेक्योर करने के लिए इसमें इन्स्योरेन्स भी कर सकते है जैसे की – LIFE INSURANCE , GENERAL INSURANCE , HEALTH INSURANCE ETC.
BANK OF BARODA में कोन कोन से अकॉउंट ओपन होते है ?
(1)- SAVING ACCOUNT –
- A-Baroda Advanced Saving Account
- B-Baroda Champ Account
- C-Baroda Mahila Shakti Saving Account
- D-Baroda Platinum Saving Account
(2)- CURRENT ACCOUNT –
- A-Baroda Premium Current Account
- B-Baroda Small Business Current Account
- C-Baroda Advantage Current Account ETC.
आपको अब सेविंग अकाउंट ओपन करना है तो आपको अपने कुछ पर्सनल दस्तावेज अपने पास में रखने होंगे तब आप यह अकाउंट ओपन कर पाएंगे तो उनको जान लेते है।
- AADHAR CARD
- PAN CARD
- AADHAR LINK MOBILE NUMBER
- PERMANENT ADDRESS
- ADDRESS PROOF DOCUMENT
- APNA EK PASSPORT SIZE PHOTO
- NOMINEE DETAILS ETC.
बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ?
आपको यहां पर बताया जायेगा तो आप यह STEP BY STEP ओपन कर सकते है अपने पास में अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स रख लीजिए जो की अभी आपको बताई गई है।
1 अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन या डेस्कटॉप पर GOOGLE ओपन कर लेना है वह पर आपको SEARCH कर लेना है www.bankofbaroda.com SEARCH कर लेते है उसके बाद आपको निचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।
2 इसके बाद में आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है वहा पर सबसे पहले ही आपको अकाउंट का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करना है।
फिर आपको इंडिविजुअल अकाउंट पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको BANK OF BARODA के पुरे सेविंग अकाउंट आ जायेंगे आप जो अकाउंट ओपन करना चाहते हो उस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट फॉर्म पर पहुँच जायेंगे।
3 इसके बाद में आप डायरेक्ट फॉर्म पर आ जाते है जिस फॉर्म में आपको FULL NAME, MOBILE NUMBER, EMAIL ID, CITY, BRANCH, STATE, CAPTCHA CODE, आदि, ये सब भरने के बाद आप इसे सही तरिके से जांच ले।
उसके बाद SUBMIT के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दे , अब आपके पास THANK YOU लिखा हुआ आ जायेगा आपकी REQUEST सबमिट हो चुकी है।
4 इसके बाद BANK OF BARODA के कुछ REPRESENTATIVE आपसे CONTACT करेंगे MAXIMUM 15 दिन लग सकते है वो आपसे पता पूछेंगे और आपके घर पर आएंगे उसके बाद आपके DOCUMENT का VERIFICATION होगा।
और आपका अकॉउंट FULL KYC के साथ OPEN कर देंगे इसके बाद या तो आपको तुरंत वहा पर DEBIT CARD , PASSBOOK , CHECKBOOK ,आदि दे दी जाएगी जिसका आप युस कर सकते हो बिना टेंशन के।
अब HOW TO START INTERNET BANKING के लिए मोबाइल प्ले स्टोर से BARODA M CONNECT+ नाम की एप्लीकेशन का डाउनलोड कर लेना है और वहा पर लॉगिन कर लेना है जिससे आप पूरा अकाउंट का लेन देन कर सकते है और वहा पर BHIM UPI फ़ोन पाय कनेक्ट कर सकते हो।
इस तरिके से STEP BY STEP आप घर बैठे BANK OF BARODA में अपना एक बेस्ट सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हो और उसके इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओ का लाभ ले सकते हो।
यहाँ पड़े:- HDFC बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करे ऑनलाइन ?
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।