दोस्तों कैसे है आप लोग आशा करता हु आप अच्छे ही होंगे, तो दोस्तों आजकी पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप PNB बैंक में अकाउंट कैसे ओपन कर सकते है, और आप लोगो को बताएंगे की PNB क्या है, और क्या क्या सुविधा देता है Punjab National Bank में Zero Balance Account Open कैसे करे।
Table of Contents
PNB बैंक क्या है ?
आपको बता दे की पंजाब नेशनल बैंक एक इंटरनेशनल लेवल का बैंक है जो इंडिया में कई साल से कार्यरत है और आपको सुविधा प्रदान कर रहा है और साथ ही में आपके पैसे का भी आदान प्रदान कर रहा है PNB बैंक आपको बहुत सुविधा देता है इसकी नेट बैंकिंग सर्विस बहुत ही शानदार है।
और ये बैंक RBI से प्रकाशित है इस बैंक में आप अकाउंट आसानी से ओपन कर कर सकते है साथ ही में DEBIT OR CREDIT CARD भी बना सकते है।
और घर बैठे ही पैसे का लेन देन कर सकते है इसकी शुरुआत भारत में सन 1894 में हुई थी इसमें अभी तक 180 मिलियन कस्टमर अकाउंट ओपन कर चुके है।
यहाँ पड़े:- Punjab National Bank Debit Card पिन Generate कैसे करे ?
PNB बैंक में क्या क्या सुविधा मिलती है ?
1. INTERNET / MOBILE BANKING – यह बैंक आप लोगो को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधा प्रदान करता है जिसके जरिये आप घर बैठे ही अपने कहते का पूरा लेन देन जान सकते है।
साथ ही में किसी को भी कही भी पैसा ट्रांसफर और मंगवा सकते है यह बैंक आपको PHONE PAY, BHIM UPI, GOOGLE PAY जैसी सर्विसेज से जोड़ता है उसके जरिये आप काफी आसानी से लेन देन कर पाते है।
2. DEBIT /CREDIT CARD – इस बैंक में आपको अकाउंट ओपन करते ही डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मिल जाता है डेबिट कार्ड आपके घर पे पोस्ट द्वारा आ जाता है और उसके बाद क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।
3. ONLINE ACCOUNT OPENING – यह बैंक आपको ऑनलाइन सुविधा में पूरी सुविधा प्रदान करता है जिसमे आप अकाउंट भी घर बैठे ही खोल सकते है जिसमे आपके कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगते है, और फिर उस अकाउंट को घर से ही ऑनलाइन तरिके से मैनेज कर सकते है।
4. PASSBOK /CHECKBOOK – यह बैंक आपको पासबुक / चेकबुक की सुविधा देता है यह दोनों चीजे आपके अकाउंट ओपनिंग के कुछ दिन बाद आपके घर पे पोस्ट दवारा आ जाते है जिसमे आप लोगो को बहुत सारे लीव्स मिलते है।
5. LAON /INSURANCE – यह बैंक आपको होम लोन और इन्स्योरेन्स जैसी सुविधा भी देता है जिसमे आप लोन ले सकते है साथ ही में आप इन्सुरेंस भी कर सकते है जो की आपको आगे भविष्य में फदया देती है।
Punjab National Bank में Zero Balance Account Open कैसे करे ?
अब आपको ध्यानपूर्वक समझना होगा की आप अकाउंट कैसे ओपन कर सकते है इसके आगे का पूरा स्टेप्स आप लोगो को ध्यान से पड़ना है तो चलिए जान लेते है PNB बैंक का अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस।
1 सबसे पहले आपको अपना मोबाइल का या फिर लैपटॉप का ब्राउज़र ओपन कर ले उसके बाद में आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना है www.punjabnationalbank.com
2 उसके बाद आपको सबसे FIRST में जो वेबसाइट दी है उस पर क्लिक क्र देना है।
3 इसके बाद आपके सामने पंजाब नेशनल बैंक का ऑफिसियल साइट ओपन हो जायेगा।
4 अब आपको यहां पर बगल में हैडर दिखाई दे रहा है उसमे आपको ऑनलाइन सर्विसेस का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके आप सबसे निचे ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग विथ वीडियो KYC पर क्लिक करना होगा।
5 अब आपको यहां पर अप्लाई का ऑप्शन आ रहा है क्लिक कर दीजिये इसके बार नेक्स्ट करते जाना है टर्म को एक्सेप्ट करते जाना है।
6 अब आपके सामने डिटेल्स FILL करने का ऑप्शन आ जायेगा एक के बाद एक डिटेल्स आप सबमिट कर दीजिये।
7 सब्मिट करने के बाद लास्ट में आपके पास डिटेल्स पूरी होने के बाद लास्ट OTP के रूप में कन्फर्मेशन आता है तो आपको CONFIRM कर देना है तो आपके सामने अकाउंट ओपन हो जायेगा।
8 अब आपके पास अकाउंट नंबर और बाकि सब डिटेल्स आ चुकी है यहां पर निचे KYC का ऑप्शन आता है वह पर क्लिक कर के KYC कर सकते है।
9 इसके बाद कुछ दिन में आपके घर पे डेबिट कार्ड पासबुक बगेरा पोस्ट के द्वारा आ जायेगा।
अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप वीडियो में अच्छे से लाइव समझ सकते है।
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप Punjab National Bank में Zero Balance Account Open कैसे करे, इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।