Punjab National Bank Debit Card पिन Generate कैसे करे ?

0
378
Punjab National Bank Debit Card पिन Generate कैसे करे
Punjab National Bank Debit Card पिन Generate कैसे करे

हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद है आप सब अपने घर पर ठीक ही होंगे दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप Punjab National Bank मे DEBIT CARD का PIN अपने घर बैठे कैसे GENERATE कर सकते हो, अपने मोबाइल फ़ोन से आप घर पे न्यू PNB डेबिट कार्ड का PIN कैसे बना सकते है।

सबसे पहले आपका अकाउंट PNB बैंक में होना अनिवार्य है आपका अकाउंट आपने ओपन करा लिया है उसके बाद आपका डेबिट कार्ड आ जाता है और वो आप से खो जाता है।

अगर आप लोग नया डेबिट कार्ड आर्डर करत्ते है और उसका नया पिन बनाना चाहते हे तो आपको यहाँ बताई गई सारी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा तो अब आपको बताने वाले है की आप लोग आपके नए डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनाएंगे।

आपको हम बता दे की PNB बैंक का नया डेबिट कार्ड आपके पास आ चूका है और आप उसका PIN घर बैठे ही अपने फ़ोन से बनाना चाहते है तो अब आपको ध्यानपूर्वक पड़ना होगा और समझना होगा।

यहाँ पड़े:- Yes Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ऑनलाइन ?

Punjab National Bank Debit Card Pin Generate कैसे करे ?

सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है तब जेक आप PIN को GENERATE कर पाएंगे।

 1   सबसे पहले आपको अपने PNB बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से एक MASSAGE सेंड करना होगा आपको अपने MASSAGE बॉक्स में जाना है।

और टाइप करना है (DCPIN और आपका डेबिट कार्ड नंबर जो की कार्ड के ऊपर लिखा होता है और सेंड करना है 5607040 पर जैसे की (SMS TO 5607040 TYPE DCPIN 1234567890123443244)

 2   इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ग्रीन पिन आएगा जो की OTP का काम करता है उसे अपने पास रखिये।

 3   इसके बाद आपको GOOGLE पर आना है सर्च बॉक्स में सर्च करना है www.punjabnationalbank.com और PNB बैंक के ऑफिसियल पेज पर आ जाना है।

 4   इसके बाद आपको उसे डेस्कटॉप FORMATE में कर लेना है फिर आपको मैनु बार पर जाना है और E – SERVICES पर क्लिक कर देना है उसके बाद।

 5   आपको बहुत सारे ऑप्शन आएंगे आपको वहा पर निचे आना है और GREEN PIN -DEBIT CARD पर क्लिक कर देना है।

 6   उसके बाद आपको नया पेज मिलेगा उसमे ऊपर ही GENERATE DEBIT CARD PIN का ऑप्शन मिलेगा उसी पर CLICK कर देना है।

 उसके बाद आपसे नए पेज में यूजर ID मांगी जाएगी तो आपको वहा पर कुछ नहीं डालना आपको निचे देखना है एक SECOND LAST ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको GENERATE DEBIT CARD PIN पर क्लिक कर देना है।

 7   उसके बाद आपके सामने नया ऑप्शन आ जायेगा यहां पर आपको ACCOUNT NUMBER डालना है फिर CONTINUE कर देना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे नेक्स्ट ऑप्शन में FILL कर दीजिये इसके बाद।

 8   आपका नाम आ जायेगा और आपको वहा पर CARD NUMBER और GREEN PIN जो की MASSAGE में आया था जब आपने MASSAGE भेजा था वो आपको FILL कर देना है और निचे का CAPTCHA कोड FILL कर देना है पूरा भरने के बाद।

 9   आपके सामने नया PIN बनाने का ऑप्शन आ जायेगा अब आपके हिसाब से कोई भी 4 अंक का PIN बना लीजिये और उसे निचे RE-ENTER कर दीजिये।

 10  इसके बाद आपके पास सामने MASSAGE आ जायेगा आपका PIN बन चूका है अब आप ATM से इसका उपयोग कर सकते है

तो इस तरह से आप अपने घर पे बठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से नए एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है बिना कुछ इन्वेस्ट किये।

हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here