U Mobile Se Paise Transfer कैसे करे।

0
453
U Mobile Se Paise Transfer कैसे करे।
U Mobile Se Paise Transfer कैसे करे।

हेलो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं की आप लोग घर पर ठीक होंगे, दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि U MOBILE Se Paise Transfer कैसे करे।

और साथ में बताएंगे की यू मोबाइल एप्लीकेशन क्या है, और कैसे काम करता है, आपको यह क्या क्या सुविधा देता है और कैसे इस पर आईडी बनाते हैं, और HOW TO REGISTATE IT और आप लोगों के लिए कितना फायदेमंद है।

यू मोबाइल क्या है ?

दोस्तों आप लोगों को बता दें कि U MOBILE APPLICATION एक BANKING APPLICATION है जो कि यूनियन बैंक में आप लोगों के लिए जो कि यूनियन बैंक के अकाउंट होल्डर हैं।

उनके लिए एक सिंपल और साधारण एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप लोग अपने अकाउंट का पूरा विवरण चेक कर सकते हैं।

और साथ में ही अपने मोबाइल फोन का रिचार्ज कोई सा भी बिल पेमेंट और साथ में अपने पूरे खाते की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट सहित और किसी को भी पैसा ट्रांसफर करने का कार्य बड़ा आसानी से कर सकते हैं।

U MOBILE APPLICATION आप लोगों को साधारण तरीके से डाउनलोड करा जा सकता आपको बता दें की U MOBILE APPLICATION आप लोगों के लिए घर बैठे ही एक मिनी बैंक का कार्य करता है।

जो कि आपके मोबाइल फोन के अंदर होता है आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है आपका पूरा काम आपके घर पर ही हो जाता है, आप अपने सब काम जो कि बैंक में होते हैं वह आप अपने घर पर बैठकर ही कर सकते हैं।

यहाँ पड़े:- Punjab National Bank में Zero Balance Account Open कैसे करे ?

यू मोबाइल कितना उपयोगी है ?

आपको बता दें कि U MOBILE APPLICATION आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है आप लोग जैसे यू मोबाइल एप्लीकेशन पर अपना रजिस्ट्रेशन करते हो, उसके लिए आपके पास में यूनियन बैंक का अकाउंट होना अनिवार्य है यूनियन बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए यह बहुत ही लाभदायक एप्लीकेशन साबित हो रहा है।

अभी आप लोगों को हम बताने वाले हैं कि यह आप लोगों के लिए कितना उपयोगी है तो दोस्तों आप लोग यू मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपना घर पर बैठकर एटीएम और डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।

और बदल सकते हैं, बिना इन्वेस्टमेंट के और बिना कोई खर्चे के आप लोग अपने घर पर बैठे ही यह काम कर सकते हैं, और यहां से किसी भी अकाउंट में आप लोग मनी को ट्रांसफर कर सकते हैं व मंगवा सकते हैं।

साथ में आप लोग यहां पर रिचार्ज बिल पेमेंट जैसे कई काम और भी कर सकते हैं आप लोग यहीं से अपना कोई शॉपिंग सेंटर से की गई ऑनलाइन शॉपिंग का बिल पेमेंट भी कर सकते हैं।

यू मोबाइल एप्लीकेशन आप लोगों के लिए एक मिनी बैंक का कार्य करता है, जिसमें आप लोग अपने अकाउंट का पूरा विवरण रखते हैं यहां तक कि आप लोग उसमें कितना कटौती कब होता है पूरा जांच कर सकते हैं।

साथ में ही अपना पासबुक का टोटली ट्रांजैक्शन चेक कर सकते हैं और उसका मिनी स्टेटमेंट और टोटल स्टेटमेंट ईयर वाइज मंथ वाइज और डेट वाइज निकाल सकते हैं।

यहाँ पड़े:- U Mobile में Account कैसे बनाये | U Mobile क्या है ?

U Mobile Se Paise Transfer कैसे करे ?

अब हम आपको बताने वाले हैं कि U MOBILE APPLICATION से पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते हैं एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में MONEY TRANSFER कैसे कर सकते हैं।

1 . सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में PLAY STORE से U MOBILE APPLICATION को डाउनलोड कर लेना है, उसमें आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा तो आपको सब परमिशन को एलाऊ कर देना है।

2. इसके बाद में आप लोग यहां पर आईडी जनरेट कर लेंगे, और अकाउंट को रजिस्टर कर लेंगे उसमें आपको अपने डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ने वाली है।

3. इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन को लॉगइन करें लॉगइन पिन के द्वारा लॉगिन पिन आप अपने अकॉर्डिंग यहां पर बनाएंगे।

4. अब आपका ऐप यहां पर ओपन हो चुका है, अब आपको यहां पर दूसरे नंबर पर फंड ट्रांसफर का ऑप्शन दिखाई देगा।

5. इस पर क्लिक करने के बाद में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे PAYEE NAME , QUICK TRANSFER आप दोनों ही जगह से अपना पैसा यहां पर आसानी से किसी भी अकाउंट में भेज सकते हैं।

6. PAYEE NAME में आप जीसे पैसा भेजना है उसका नाम लिखना है नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट नंबर और नेम का आपको नाम लिख देना है, और आप उसे सम्मिट करके अपना ट्रांजैक्शन PIN डालकर पैसा भेज सकते हैं।

7. QUICK TRANSFER में आप लोगों को अकाउंट सिलेक्ट करना है, अब यूनियन बैंक अकाउंट में भेजना चाहते हैं या फिर OTHER BANK में भेजना चाहते हैं SELECT .

8. इसके बाद में आप लोगों को अपने अकाउंट की पूरी डिटेल्स देना होगा, जैसे कि – ACCOUNT NUMBER, RE-ENTER AC NO. , ACCOUNT HOLDER NAME, IFSC CODE, AMOUNT, REMARK, NEFT/RTGS, FROM TO ACCOUNT, SUBMIT  पर क्लिक करना है।

9. उसके बाद में इसके बाद आपको अपना 4 अंकों का TRANSACTION PIN डालना होगा।

10. इसके बाद आपको एक बार कंफर्म करना होगा कन्फर्म पर क्लिक करके आप लोग कंफर्म कर देंगे।

11. फिर आपका पैसा सामने वाले अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा इस तरह कै से आप लोग अपने घर पर बैठे ही यू मोबाइल के जरिए पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो।

इस तरह से U MOBILE APPLICATION आप लोगों के लिए कार्य करता है, जहां कुछ भी काम आप लोग घर पर बैठकर ही कर सकते हो बड़ी आसानी से कर सकते हो साथ में ही आप पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आसानी से भेज सकते हो।

अगर आपको यहां पर समझ में नहीं आ रहा है तो आप लोगों के लिए यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी बनाया है जो कि आपको यहां पर दिखाई दे रहा होगा आप लोग वहां पर जाकर पूरा वीडियो देख कर वहां से आसानी से समझ सकते हैं और पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।

हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा U MOBILE Se Paise Transfer कैसे करे, आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here