जॉब कार्ड कैसे बनाये | नया जॉब कार्ड के लिए आवेदन करे ?

0
773
Job Card Kaise Banaye Job Card Ke Liye Apply Kaise Kare
Job Card Kaise Banaye Job Card Ke Liye Apply Kaise Kare

हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद है की आप सब अपने घर पे खुश होंगे, तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो को बताने वाले है की आप अपना नरेगा / मनरेगा Job Card Kaise Banaye घर बेटे।

HOW TO APPLY JOB CARD और साथ में नरेगा / मनरेगा जॉब कार्ड क्या होता है, कितना काम आता है आदि, तो दोस्तों आर्टिकल पूरा ध्यानपूर्वक पड़ना होगा तब जेक आपको समझ में आएगा।

नरेगा / मनरेगा जॉब कार्ड क्या है ?

दोस्तों आपको बता दे की किसी भी देश के नागरिकता की हर नागरिक के पास अपनी पहचान होती है जिससे पता चलता है की ये नागरिक इस देश का है और इसके पास यह प्रूफ है।

इस तरह ही व्यक्ति की और देश की नागरिकता को मजदूरी या कोई छोटा मोटा काम करने के लिए सरकार एक कार्ड बनाके देती है जिसे हम नरेगा / मनरेगा जॉब कार्ड कहते है।

साथ ही में इसके द्वारा आप अपनी पंचायत जिला पंचायत में कही भी कोई भी काम निकलता है तो सरपंच या कोई और अधिकारी पहले आपसे सम्पर्क करता है, इस तरह जॉब कार्ड आपको सबसे पहले काम दिलाने का काम करता है।

यहाँ पड़े:- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Online) कैसे बनाए ?

नरेगा / मनरेगा जॉब कार्ड का उपयोग ?

दोस्तों आपको बता दे की जॉब कार्ड का मतलब ही होता है नरेगा / मनरेगा जॉब करने का कार्ड यानि की नौकरी का कार्ड, अब नौकरी छोटी हो या बड़ी ये मायने नहीं रखता वैसे जॉब कार्ड ज्यादातर मजदूरी के लिए काम आता है।

हम आपको बता दे आपका जॉब कार्ड सरपंच द्वारा VERIFIED होता है, और सरपंच के लिए जितना काम आता है उसमे आप काम कर सकते हो, अगर आपके यह कोई काम आया है।

तो अगर आपके पास जॉब कार्ड है तो सबसे पहले आपको लिया जायेगा, साथ ही में इससे आपका अकाउंट भी लिंक होता है आपकी मेहनत की राशि आपके खाते में ही आ जाती है, इसलिए जॉब कार्ड बहुत उपयोगी सिद्ध होता है एक मजदूर के लिए।

Job Card Kaise Banaye स्टेप By स्टेप अप्लाई करे ?

जॉब कार्ड APPLY करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की आपको निचे दी गई है, उससे पहले बता दे की बना हुआ जॉब कार्ड कैसे निकले अपने घर बैठे मोबाइल फ़ोन से या लैपटॉप से।

1. सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना होगा उसमे आपको सर्च बॉक्स में सर्च करना है www.nrega.nic.in 2021

2. इसके लिए आपको सबसे पहले ही WEBSITE दी गई है उस पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने GOVERNMENT साइट ओपन होगी।

3. इसके बाद आपको पूरा पद लेना है नरेगा / मनरेगा जॉब कार्ड के बारे में फिर आपको ऊपर के HEADER में STATES पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आएगा।

4. अब आपको यहां पे अपनी STATES सेलेक्ट करना होगा।

5. इसके बाद आपके सामने DISTRICT आ गई अब आपको बगल में दिखाई दे रहा होगा पारदर्शिता और जवाबदेही में आपको JOB CARD का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

6. अब आपके सामने नया पेज आया है आपको YEAR, DISTRICT, BLOCK, PANCHAYAT सब सेलेक्ट करना है इसके बाद आपके सभी जॉब कार्ड के नाम आ गए है आप अपना जॉब कार्ड यहां से देख सकते है।

7. इसमें आप सबकी डिटेल्स दी गई है इसके बाद आप अपना नाम सर्च कर के जॉब कार्ड देख सकते है और उसका प्रिंट निकल सकते है।

यहाँ पड़े:- Vaccine Certificate Download कैसे करे ?

अब आपको नया नरेगा / मनरेगा जॉब कार्ड कैसे APPLY करना है आपको बता दे की ऑनलाइन जॉब करेड़ नहीं बनाये जाते जॉब कार्ड कैसे बनेगा आपको उसका विवरण यहां पे पद लेना है उसी प्रोसेस से आप जॉब कार्ड बनवा सकते है।

1. सबसे पहले आपको अपने पंचायत के प्रधान या मेंबर या फिर सेक्रेटरी या फिर सरपंच के पास जाना है और वह पे आपको सुचना देनी है की हमे नरेगा / मनरेगा जॉब कार्ड बनवाना है।

2. इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट लेके जायेंगे जैसे की वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जिससे की आपकी पहचान हो सके साथ में आपको राशन कार्ड भी ले जाना है।

3. इसके बाद आपको उन सबकी फोटो कॉपी अपने सरपंच या किसी और प्रधान को दें देना है उसके बाद वो आपका जॉब कार्ड आपको बनके दे देंगे, इसमें हो सकता है आपसे कुछ कह्रगे भी वसूला जाये।

4. इस तरह आप अपने पंचायत में जॉब कार्ड बनवा सकते है बिना कोई टेंशन के जॉब कार्ड की नई कॉपी निकलवाने के लिए मेने आपको ऊपर बता दिया है।

अगर फिर भी आपको समझ नहीं आया है तो यह आपको एक YOUTUBE वीडियो दी गई है उसे देख कर आप बनवा सकते है और निकल सकते है।

हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा Job Card Kaise Banaye आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here