Call Screen Par Photo Kaise Lagaye 2020 Ki Latest Trick

0
1437
Call Screen Par Photo Kaise Lagaye
Call Screen Par Photo Kaise Lagaye 2020 Ki Latest Trick

Call Screen Par Photo Kaise Lagaye – जैसा कि हम सभी जानते हैं Calling फोन का एक सबसे महत्वपूर्ण Feature होता है! जिसकी मदद से हम एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक अपनी बात पहुँचा सकते हैं। लेकिन यदि हम बात करे स्मार्टफोन को सुंदर तथा आकर्षक बनाने की तो हम कई प्रकार के Themes तथा Wallpapers का इस्तेमाल करते हैं! उसी तरह हम कंप्यूटर में भी वॉलपेपर्स को आए दिन बदलते रहते हैं! Mobile Phone Dialer Par Apna Photo kaise Lagaye!

लेकिन हम आज भी अपने स्मार्टफोन पर Calling करते समय वही Default Theme का उपयोग करते हैं! जो समय के साथ Stylish तथा आकर्षक नहीं रह पाता और शायद आप भी अपने स्मार्टफोन में वही पुरानी डिफॉल्ट Calling Theme का उपयोग करते कर है! होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है? की हम अपने स्मार्टफोन कि Caller Screen पर अपना फोटो लगा सकते हैं! जिससे जब भी Incoming या Outgoing Call करेंगे तो हमारी फोटो Caller Screen पर दिखाई देगी। हालांकि आज Play स्टोर पर कई सारी एप्लीकेशन मौजूद हैं!

यहां भी पढ़ें:- Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye ?

जिनकी मदद से हम स्क्रीन पर कॉल स्क्रीन पर कोई फोटो लगा सकते हैं! लेकिन इनमें से ज्यादातर Apps या तो fake होती हैं! या फिर यह Apps फ़ोन की सिक्योरिटी Permission लेती हैं! जिनमे हमें Mobile Number Verify कराने की जरूरत होती है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी Android स्मार्टफोन पर इस App को Install कर Caller Screen पर अपना पसंदीदा फोटो लगा सकते हैं! तो चलिए जानते हैं Caller Screen पर  फ़ोटो लगाने के लिए आपको नीचे दिए कुछ आसान Steps का पालन करना है!

Call आने पर Photo कैसे Set करे ?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store open कीजिये अब ऊपर Search Bar में Photo Caller Screen टाइप करना है!

photo caller screen

2. अब हमें Install Button पर क्लिक कर इस Application को Install कर देना है!

photo caller screen

3. App install होने के बाद अब हमें इस App को Open करना है! उसके बाद हमें Start Button पर क्लिक करना है! अब हमारे सामने History Settings आदि कुछ Option हैं! हमे Start Button पर क्लिक करना है। उसके बाद हमारे सामने यदि कुछ Permission Show हो रही हैं! तो हमे सब को Allow कर देना है।

Call Screen Par Photo Kaise Lagaye

4. अब यहाँ Incoming Outgoing आदि कुछ विकल्प हैं! हमें यदि Outgoing Call या Incoming Call पर अपनी फ़ोटो या किसी अन्य फ़ोटो को Set करना चाहते हैं! तो Incoming Call Screen को On कर दें।

Call Screen Par Photo Kaise Lagaye

5. अब हमें Change Background Option पर क्लिक कर Default को Select करना है।

Call Screen Par Photo Kaise Lagaye

6. अब हमारे सामने Caller Screen मौजूद कई सारे  Background फ़ोटो दिखाई दे रहे हैं। हम इनमें से किसी भी फ़ोटो पर Tap कर उस फ़ोटो को Incoming Call Screen पर Set कर सकते हैं।photo caller screen

8. इसके अलावा यदि हम Gallery मनपसंद फ़ोटो को Set करना चाहते हैं! तो हम Choose From Gallery विकल्प पर Tap करेंगें।

photo caller screen

9.अब हमें यहाँ हमारे सभी Photos दिखाई दे रहे हैं। हमें अपने अनुसार किसी भी फ़ोटो को Select करना है तथा उसके बाद उस फ़ोटो को नीचे दिए गए Option के आधार पर Photo Size को Set कर Done पर क्लिक कर देना है।photo caller screen

10. अब वह फ़ोटो सबसे नीचे  Show हो रही है हमें उस Photo पर Tap कर देना है!photo caller screen

  1. बस वह फ़ोटो Incoming Call पर Show होने लगेगी।

इस Article में हमने आपको Photo Caller Screen क्या है तथा इस App का कैसे इस्तेमाल करते हैं! उसकी पूरी जानकारी आसान steps है! हमे उम्मीद है इस Article को पढ़कर आप आसानी से Caller Screen पर अपना Photo Set करेंगे।

यहां भी पढ़ें:Facebook Story Videos Or Photos Download Kaise Kare ?

अगर आपका इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल जवाब है तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछेगा हम उसका उत्तर जरूर देंगे! और इस फोटो कॉलर स्क्रीन आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और एंड सोशल मीडिया पर भी धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here