Valentine Day Shayari in Hindi For Girlfriend And Boyfriend जैसा की आप लोगों को पता है वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है और सब लोगों को इस महीने का इंतजार रहता है यह पूरा महीना गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए बहुत खास होता है।
ऐसे में अगर आप अपने प्रेमी को विश करना चाहते हो तो कुछ शायरी आपके लिए दी गई है जिसके जरिए आप अपने गर्ल फ्रेंड है बॉयफ्रेंड को विश कर सकते हो उन्हें प्रपोज कर सकते हो उन्हें इन शायरी की जगह इंप्रेस कर सकते हो।
Valentine Day 2022 के दिन गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दूसरे को प्रपोज करते हैं एक दूसरे से बात करते हैं अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्रपोज करना चाहते हैं तो आप इन शायरी के जरिए उन्हें प्रपोज कर सकते हो और शेयर भी कर सकते हो।
Valentine Day Shayari in Hindi For Girlfriend And Boyfriend
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
अगर तू अपनी ज़िन्दगी का मेहमान हमें बना ले,
तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें,
फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा,
अगर तू अपनी जिंदगी में रूह में बसा ले।
आई लव यू.
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा
आपकी साँसो से है नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल ना जाना
क्योकि आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं
मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है
जो तू समझे तो मोती है ना समझे तो पानी है
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं
तू आंखें बंद करे तो मैं ही नज़र आऊं
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे
इन शायरी को आप वैलेंटाइन डे पर अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को शेयर कर सकते हो उन्हें विश कर सकते हो विश करने के लिए सबसे अच्छी और बेहतरीन शायरी आपको यहां पर मिलेगी जिन्हें आप अपने प्रेमी को शेयर कर सकते हैं और विश कर सकते हो।
ये भी पड़े –
- वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
- Paise Kamane Wala Game Download Kaise Kare ?
- PhonePe से पैसे Transfer कैसे करे ?
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।