PhonePe से पैसे Transfer कैसे करे ?

0
550
PhonePe Se Paise Transfer कैसे करते हैं।
PhonePe Se Paise Transfer कैसे करते हैं।

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप लोग दोस्तों उम्मीद करेंगे आप लोग अपने घर पर ठीक ही होंगे तो दोस्तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि PhonePe Se Paise Transfer कैसे करते हैं।

और साथ में बताएंगे फोन पर क्या है कैसे काम करता है और आज के लिए कितना जरूरी है आप लोग कितने तरीके से इस पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

फोन पे क्या है ?

दोस्तों आप लोगों को बता दें कि PhonePe एक सोशल एप्लीकेशन है, जिस पर सभी तरह के बैंक कनेक्ट हो सकते हैं इसके जरिए आप अपने घर पर ही अपना खुद का बैंक चला सकते हैं।

यह एप्लीकेशन बहुत साल से पूरे दुनिया भर में काम कर रहा है, दोस्तों आपको बता दें कि PhonePe एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप अपने घर पर बैठे हैं मोबाइल रिचार्ज, Bill Payment और साथ में किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

 PhonePe कितना उपयोगी है ? 

दोस्तों आपको बता दें कि PhonePe एक सोशल नेटवर्क एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप अपने घर पर बैठकर किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, वह पैसा मंगवा सकते हैं।

उसके साथ ही आप लोग इससे ऑनलाइन पेमेंट ऑनलाइन, ट्रांजैक्शन, रिचार्ज, बिल पेमेंट, बघेरा भी कर सकते हैं, दोस्तों यह एप्लीकेशन आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है।

इसके द्वारा आपके बहुत सारे फायदे होते हैं, और साथ में बहुत सारा टाइम भी बचता है इसमें आप लोग अपने घर पर बैठकर ही सारे काम कर सकते हैं।

और साथ में बिना कोई टेंशन के अपने बैंक अकाउंट के डिटेल्स को अपने घर बैठे ही देख सकते हैं, कितना आपका चार्जेस कब कटता है, उसका पता आप लोग यहां से लगा सकते हैं।

यह एप्लीकेशन आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है जिससे आप लोग घर पर बैठे हैं संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।

यहाँ पड़े:- Punjab National Bank में Zero Balance Account Open कैसे करे ?

 PhonePe Se Paise Transfer कैसे करते हैं ?

दोस्तों अब मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोग किन-किन तरीके से PhonePe से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे और किस तरह से ट्रांसफर किए जाते हैं।

⇓ TO MOBILE NUMBER ⇓

1. सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल फोन में PhonePe एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।

2. उसके बाद उस पर अपने मोबाइल नंबर से जिससे अकाउंट Link है रजिस्टर कर लेना है।

3. इसके बाद आपको ऊपर ही बहुत सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे, यहां पर आपको सबसे पहले ही TO MOBILE NUMBER का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।

phonepe se paise transfer

4. तो यहां पर आप लोगों को सर्च बॉक्स में वह मोबाइल नंबर टाइप करना है जिस मोबाइल नंबर से PhonePe बना है और उसे आप पैसा सेंड करने वाले हैं।

phonepe se paise transfer

5. उसके बाद आप मोबाइल नंबर को वेरीफाई करेंगे सामने वाले का नाम उसमें आ जाएगा उसके बाद आप अमाउंट डालेंगे नेक्स्ट करेंगे और अपना 4 अंक का PIN FILL कर पैसा सेंड कर सकते हैं।

⇓ TO QR CODE ⇓

1. दूसरा तरीका जिसमें आपको सबसे ऊपर ही एक QR CODE स्कैन करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर TAPE करना है।

phonepe se paise transfer

2. और किसी भी शॉप या ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको उसकाQR CODE सामने कैमरा लाना है और उसको स्कैन करना है उसके बाद आप लोग वेरीफाई कर के अपना PIN FILL कर के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

⇓ TO BANK ACCOUNT ⇓

1. उसके लिए आपको सेकंड नंबर के ऑप्शन पर दिखाई देगा TO BANK ACCOUNT OR UPI ID इस पर आपको क्लिक करना है।

2. इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा और नीचे ही आपको प्लस का आइकन दिखाई देगा।

3. प्लस के आइकन पर क्लिक करके आप लोग न्यू अकाउंट को वेरीफाई करेंगे उसके बाद अकाउंट सिलेक्ट करेंगे।

4. इसके बाद आप लोग अकाउंट नंबर डालेंगे दोबारा से वेरीफाई करेंगे आईएफएससी कोड डालेंगे अकाउंट होल्डर नेम डालेंगे मोबाइल नंबर डालेंगे और कन्फर्म करेंगे।

5. इसके बाद अकाउंट कंफर्म होते ही आप लोगों को अमाउंट भरने का ऑप्शन आ जाएगा अमाउंट भरके कंफर्म करेंगे।

6. इसके बाद आपको फिर से अपना फॉर डिजिट का पिन डालना होगा PIN डालने के बाद कंफर्म करेंगे और आपका पेमेंट सेंड हो जाएगा।

एक और तरीका है जिसमें आपको उसी ऑप्शन पर वापस जाना है और यूपीआई आईडी को कंफर्म करके यूपीआई से भी पेमेंट आप लोग कर सकते हैं।

दोस्तों मैंने आपको यहां पर चार ऐसे तरीके बताएं जिसके जरिए आप लोग PhonePe से अपना पैसा किसी भी रिश्तेदार भाई-बहन या फिर दोस्त को सेंड कर सकते हो, अपने घर पर बैठे और उनसे इसी तरीके से पैसा भी मंगवा सकते हो।

यहाँ पड़े:- U Mobile Se Paise Transfer कैसे करे।

⇓ अगर आपको यहां पर समझ में नहीं आता है तो आप लोग यहां पर दी गई वीडियो को भी देख सकते हैं ⇓

हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा PhonePe Se Paise Transfer कैसे करते हैं, आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here