Happy Kiss Day Hindi Shayari Images, Kiss Day Wallpapers

0
376
Happy Kiss Day Hindi Shayari Images, Kiss Day Wallpapers

Happy Kiss Day Hindi Shayari Images, Kiss Day Wallpapers जैसा कि आपको पता होगा वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है और ऐसे में वैलेंटाइन डे के पहले और आखिरी दिन में मनाया जाने वाला वह है Kiss Day ऐसे में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करके एक दूसरे को Kiss 😘 करते हैं।

Kiss Day के दिन हर कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ Kiss 😘 करता है Kiss करते हुए अपने प्यार का इजहार करते हैं एक दूसरे को समझते हैं एक दूसरे को अपना मानते हैं।

अगर आप अपनी Boyfriend या Girlfriend को Romantic और Hot Kiss images और Shayari शेयर करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए मैं किस इमेज किस Wallpapers लेकर आया हूं जिन्हें आप व्हाट्सएप पर फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।

Happy Kiss Day Hindi Shayari Images, Kiss Day Wallpapers

हर रोज़ तुझे Pyaar करूँ..
हर रोज़ तुझे Yaad करूँ..
हर रोज़ तुझे Miss करूँ…
और आज के दिन में तुझे Kiss करूँ..
HAPPY KISS DAY

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।

आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर
सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।

आज हर एक पल खूबसूरत है, दिल में सिर्फ तेरी सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है..!
हैप्पी किस डे

एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई, कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में कि, तुझे सोचते रहना मेरी आदत बन गई!
Happy Kiss Day

Happy Kiss Day Hindi Shayari Images, Kiss Day Wallpapers

हुआ कुछ एहसास इस तरह की,

जैसे रुह में रुह बस गयी हो…💏

I Love You…💞 Happy Kiss Day😘😘

Happy Kiss Day Hindi Shayari Images, Kiss Day Wallpapers

Happy Kiss Day Hindi Shayari 2022

मेरे प्यार 💘 का अफसाना भी है,

इसमें प्यार 💘 का खज़ाना भी है।

इसलिए चाहते है आपसे एक kiss 💏 माँगना,

और आज तो माँगने का बहाना भी है…😘😘

हैप्पी किस डे मेरी जान…

होंठो से तेरे होठ को गिला कर दूँ,

तेरे होंठो को मैं और भी रसीला कर दूँ,

आजा तेरे होठो को में लाल कर दु 😉

हैप्पी किस डे पगली 

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये,

हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,

होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए

– Happy Kiss day My Sweet Heart

कभी तो सूरज ने चाँद को किस की होगी

तभी तो चाँद में दाग है

और चाँद ने वापस किस नहीं दी होगी

तभी तो सूरज में आग हैं 😉

Happy Kiss Day

ये भी पड़े –  

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here