Valentine Day Quotes In Hindi दुनिया के हर प्रेमी को 14 फरवरी का इंतजार है यानी Valentine Day का इस दिन का इंतजार सभी प्यार करने वाले हैं करते हैं वैलेंटाइन डे के दिन एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और प्रपोज करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए Valentine Day Quotes In Hindi 2022 लेकर आया हूं।
जिन्हें आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर कर सकते हो और भेज सकते हो आप लोग इन शायरी को अपने प्यार के पास भेज कर उन्हें अलग है अंदाज में प्रपोज कर सकते हो अपने प्यार का इजहार कर सकते हो।
Love Story शायरी लव स्टोरी फिल्में कहानियां कौन सुनना पसंद नहीं करता अगर आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए Quotes शेयर करेंगे जो प्यार भरे हैं इन्हें सुना कर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हो।
हम आपके लिए हैं Romantic Valentine Day Quotes In Hindi में शेयर करें हैं जिन्हें आप पढ़कर रोमांटिक तरीके से अपने प्यार का इजहार कर सकते हो।
Valentine Day Quotes In Hindi 2022
7 जन्मों से तेरा इंतजार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
जीने के लिए जान जरुरी हैं !
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
बस एक छोटी सी हाँ कर दो;
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो;
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं;
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है.
लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे,
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको,
हो के तेरी मैं सनम,
आज अपना बना लूँ तुझको..!!
तू मिले या ना मिले,
ये मेरे मुक़द्दर की बात हैं,
सुकून बहुत मिलता हैं तुझे अपना सोचकर..
कितनी खुबसूरत सी,
लगने लगती हे जिंदगी,
जब कोई तुम्हारे पास आके,
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे..!!
मत सोचना मेरी जान से जुदा है तू,
हकीकत मे मेरे दिल का खुदा है तू..!!
हैप्पी वैलेंटाइन डे
जीने के लिए जान जरुरी हैं,
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो,
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता
Romantic Valentine Day Quotes In Hindi
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
वादा है जब भी मुझसे मिलोगे,
हर बार इश्क होगा,
मोहब्बत पूरी शिद्दत से होगी,
प्यार बेपनाह होगा।
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है।
ये दिल ही तो जानता है
मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए
सांसों की नही तेरी ज़रुरत है!
कुछ खास नही…
इन हाथों की लकीरों में
मगर तुम हो तो…
एक लकीर ही काफी है.
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी.।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा।
ये भी पड़े –
- Valentine Day Shayari in Hindi For Girlfriend And Boyfriend
- Valentine Day Shayari in Hindi For Girlfriend And Boyfriend
- Happy Kiss Day Hindi Shayari Images, Kiss Day Wallpapers
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।