Google Chrome History Delete Kaise Kare ?

0
321
Google Chrome History Delete Kaise Kare

Google Chrome History Delete आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे Google Chrome की History कैसे Delete करें आजकल सब Google Chrome Browser का इस्तेमाल करते हैं और कभी कभी ऐसा होता है कि हम गलत चीज या गलत वेबसाइट सर्च कर लेते हैं और वह सर्च History में सेव हो जाती है।

और हमें डर लगा रहता है कि कोई हमारी Chrome History को चेक ना कर ले या कोई हमारे History को देख ना ले तो आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है आप लोग आसानी से Google Chrome की History को आसानी से Delete कर सकते हो।

बहुत लोग ऐसे होते हैं जिनको यह पता नहीं होता कि Google Chrome की History कैसे डिलीट करते हैं और वह लोग Chrome History को डिलीट नहीं कर पाते हैं और वह लोग सर्च करते रहते हैं कि क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें तो आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि गूगल क्रोम हिस्ट्री कैसे डिलीट करें।

Google Chrome की History कैसे Delete करें इसके बारे में आपको पता लग जाएगा उसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा जिससे आप पता लगा सकते हो कि क्रोम ब्राउजर की हिस्ट्री कैसे डिलीट करते हैं।

Google Chrome History Delete Kaise Kare ?

Google Chrome History Delete करना बहुत ही आसान है आप लोग आसान तरीके से गूगल क्रोम की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हो कभी-कभी हमें अपने ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट करने की जरूरत पड़ जाती है उन लोगों के लिए है सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का आसान तरीका।

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में Chrome Browser को ओपन कर लेना है और आपको राइट साइड पर 3 डॉट का आइकॉन नजर आएगा आपको उस पर Click कर देना है।

 

2. जैसे आप 3 डॉट पर क्लिक करते हो तो उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन हैं नजर आएंगे तो आप लोगों को History के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

3. जैसी आप History पर क्लिक करते हो तो आपके सामने फिर Clear Browsing Data का ऑप्शन नजर आएगा तो आपको Clear Browsing Data पर क्लिक कर देना है।

4. जैसे आप Clear Browsing Data पर क्लिक करते हो तो आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे BASIC और ADVANCED तो आप लोगों को ADVANCED में All Time सिलेक्ट कर लेना है और फिर Clear Data पर Click कर देना है।

5. अब जैसे आप Clear Data पर क्लिक करते हो तो जो भी आपने सर्च किया है क्रोम ब्राउज़र में वह आपके सामने आ जाएगा और अब आपको क्लियर के ऑप्शन पर क्लिक करके सबको क्लियर कर देना है यानी सब को डिलीट कर देना है।

Google Chrome History Delete Kaise Kare

इस तरह से आप Google Chrome की History को आसानी से Delete कर सकते हो आप लोगों ने जो भी सर्च किया है 1 महीने की एक हफ्ते की 1 दिन की सब की History को आप आसानी से Delete कर सकते हो।

ये भी पड़े –  

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here