Jio Sim Ka Call History Kaise Nikale ?

0
405
Jio Sim Ka Call History Kaise Nikale

आज के आर्टिकल में बात करेंगे कि Jio Sim Ka Call History Kaise Nikale अगर आप अपने जिओ नंबर की Call History जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

अगर आप लोग जिओ सिम का उपयोग कर रहे हैं और आप लोगों को जिओ सिम का Call History जानना है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत Helpful होगा आज हम आपको जिओ नंबर की Call History कैसे चेक करें यह जानेंगे।

अगर आपको लगता है कि मेरे नंबर से किसी ने बात करी है या किसी का कॉल आया है और आपको पता नहीं है तो कैसे आप अपने जिओ सिम कि Call History निकाले।

चलिए जानते हैं जिओ सिम की कॉल डिटेल निकालना बहुत ही आसान है आप लोग 1 महीने की 2 महीने की आसानी से जिओ सिम की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हो फ्री में।

Jio Sim Ka Call History Kaise Nikale ?

आप अपने जिओ नंबर की Call History निकालना चाहते हो तो नीचे दिए गए इस स्टेप को आप फॉलो करके आसानी से अपने जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हो।

आप लोगों को अपने जिओ नंबर की Call History निकालनी है तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से My Jio App को डाउनलोड करना होगा आप नीचे दी गई डाउनलोड लिंक से My Jio ऐप को Download कर सकते हो फ्री में।

My Jio App

1. सबसे पहेले MyJio App ऐप को डाउनलोड कर लेना है और अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है और अपने जिओ नंबर से वेरीफाई कर लेना है।

2. अब आपको MyJio के होम स्क्रीन पर मोबाइल सेक्शन का ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और My Statement क्लिक करें जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।

3. अब जैसे आप My Statement पर क्लिक करते हो तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा अब आप यहाँ से Last 180 Days की Call History निकाल सकते हो आपको जिस महीने की Call History निकालनी हैं डेट सेलेक्ट करे और View Statement पर टिक करे और Submit करे।

4. अब आपको जिसकी भी हिस्ट्री निकालनी है उस पर क्लिक करें अगर आपको SMS, Call, और फिर आपको Email Statement डालनी होगी तो आप अपनी ईमेल दर्ज करें।

5. अब जो ईमेल आपने दर्ज करा है उसे मेल को आप चेक करें उस ईमेल पर आपकी Call Statement PDF भेजी गई है जहां से आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हो।

6. अब आपको इस PDF फाइल को डाउनलोड कर लेना है जैसे आप इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करते हो तो आपके सामने आपकी Call History नजर आ जाएगी और आप चेक कर सकते हो।

Jio Sim Ka Call History Kaise Nikale

इस तरह से दोस्तों आप आसानी से अपने जिओ सिम की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हो लेकिन आप लोग 180 Days की Coll History निकाल सकते हो।

JIO की Official Website पर Call Details निकालें

आप लोग JIo की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर जो की कॉल हिस्ट्री आसानी से निकाल सकते हो आप नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करके आसानी से जो कि Call History निकाल सकते हो।

  • Jio.com पर Sign in करें।
  • Mobile Number को Verify करे।
  • JIO Number की Call Details Check करें।

JIo की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी आप आसानी से अपने जिओ सिम की कॉल हिस्ट्री को आसानी से निकाल सकते हो फ्री में।

तो दोस्तों इन दोनों स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने जिओ सिम की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हो आप लोग जान गए होंगे कि जिओ सिम की Call History निकलना कितना आसान है।

ये भी पड़े –

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here