Vi SIM का Net Balance कैसे Check करे ?

0
589
Vi SIM का Balance कैसे Check करे

Vi SIM Ka Net Balance आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Vi SIM का नेट बैलेंस कैसे देखें अगर आप Vi SIM के नये यूजर से तो आप Vi SIM का Balance कैसे Check करे? इसके बारे में जानकारी दूंगा।

आजकल सभी लोग Vi SIM का यूज़ करते हैं और बहुत लोगों को यह मालूम नहीं होता कि Vi SIM का नेट बैलेंस कैसे चेक करें तो मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से आइडिया सिम का नेट बैलेंस चेक कर सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं।

मैं आपको नीचे USSD Code शेयर करूंगा जिसकी मदद से आप आसानी से Vi SIM नेट बैलेंस चेक कर सकते हो उसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Vi SIM Ka Net Balance कैसे चेक करें?

अगर आप Vi सिम का नेट बैलेंस चेक करना चाहते हो तो उसके लिए दो तरीके दिए गए हैं पहला तरीका आप यूएसएसडी कोड की मदद से अपना नेट बैलेंस चेक कर सकते हो और दूसरा तरीका अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप माय आईडिया ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से नेट बैलेंस चेक कर सकते हो।

USSD कोड से Vi सिम का Net Balance कैसे चेक करें ?

अगर आप लोगों के पास छोटा कीपैड फोन है तो आप लोग आसानी से यूएसएसडी कोड की मदद से Vi सिम का नेट बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हो मैं आपको यूएसएसडी कोड नीचे शेयर करूंगा जिनको आप आपके मोबाइल फोन में टाइप करके अपना नेट बैलेंस चेक कर सकते हो।

  • Net Balance चेक करे *121#, *212#, *123#
  • SMS Balance चेक करे *451#, *161*1#
  • Net Balance चेक करो इस  नंबर *125#, *131*3#, *121*4#, *191#, *125*5#
  • Magic Pack चेक करने का नंबर *567#
  • Idea का नंबर देखे  *131*1#, *121#
  • Main Balance नंबर 56056

इन USSD Code के जरिए आप आसानी से नेट बैलेंस SMS बैलेंस सब अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते हो आपको बस इन कोड को टाइप करना हैं अपने मोबाइल फोन में और फिर आइडिया सिम का बैलेंस चेक करें।

My Idea App से Idea Sim का Balance चेक करे ?

अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप अपना आइडिया का नेट बैलेंस चेक करना चाहते हो तो आप लोगों को प्ले स्टोर में जाना है और My Idea App एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और फिर अपना Vi सिम का बैलेंस चेक कर सकते हो।

1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाना है और सर्च बॉक्स में My Idea App सर्च कर लेना है और उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है उसके लिए आप निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लेना हैं।

My Idea App

2. अब जैसे ही आप My Idea App को डाउनलोड कर लेते हो तो अब आपको My Idea App को इंस्टॉल करके ओपन कर लेना है।

3. अब आपको जिस नंबर का नेट बैलेंस चेक करना है उस नंबर से आपको My Idea App में लॉग इन कर लेना है और अपने नंबर को My Idea App में वेरीफाई कर लेना है।

4. फिर My Idea App में आपको अपना मेन बैलेंस दिखाई देगा इस तरह से आप अपना आइडिया का नेट बैलेंस चेक कर सकते।

तो दोस्तों आप इन दोनों तरीके से अपना Vi सिम का नेट बैलेंस आसानी से अपने मोबाइल फोन में चेक कर सकते हो अगर आपके पास कीपैड फोन है तो आप USSD कोड का इस्तेमाल करके आइडिया नेट बैलेंस चेक कर सकते हो अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है तो आप My Idea App एप्लीकेशन से आसानी से आइडिया सिम का नेट बैलेंस चेक कर सकते हो।

ये भी पड़े –

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here