Windows 10 Download Kaise Kare ?

0
393
Windows 10 Download Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Windows 10 Download कैसे करें आपको बता दें कि Windows Operating System के लिए नया OS Version निकाला है Windows 10 Microsoft का बहुत Power Full ISO Operating System है।

Windows 10 Download करना बहुत ही आसान है आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से Windows 10 को डाउनलोड कर सकते हो।

अगर आपके पास Computer या Laptop है और आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows 7, Windows 8 है तो बहुत समय के बाद आपका लैपटॉप हैंग और Slow चलने लगता है जिसके कारण या तो आप अपने लैपटॉप को Format करते हो या Windows Install करते हो और फिर आपका लैपटॉप ने की तरह चलने लगता है।

तो चलिए जानते हैं Windows 10 डाउनलोड कैसे करें Windows 10 Download करना बहुत ही आसान है आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से Windows 10 डाउनलोड कर सकते हो उसके लिए आपको नीचे दी गई इस टेप को फॉलो करके आप आसानी से Windows 10 डाउनलोड करें।

Windows 10 Download Kaise Kare ?

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Original Windows 10 को डाउनलोड करना चाहते हो तो आप लोगों के पास इंटरनेट होना बहुत ही जरूरी है और नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।

1. सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और www.microsoft.com इस साइट को ओपन कर लेना है।

2. जैसे आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हो तो आपको होम पेज पर Download Tool Now का ऑप्शन नजर आ जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Windows 10 Download Kaise Kare

3. अब जैसे आप Download Tool Now पर क्लिक करते हो तो आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows 10 Download होने लगेगी आप लोगों को Windows 10 को डाउनलोड कर लेना है।

4. अब जैसे ही आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows 10 डाउनलोड हो जाती है तो आप लोगों को अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर लेना है और इसे RUN कर लेना है।

5. अब जैसे आप विंडो 10 को इंस्टॉल करते हो तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा अब आपको Create Installation Media For Another PC पर टिक कर देना हैं और फिर Next पर क्लिक करे।

6. अब जैसे आप Next के बटन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा अब आपको अपनी Language सेलेक्ट कर लेनी है और Edition सिलेक्ट कर लेना है और Architecture जानकारी भरकर Next के बटन पर क्लिक कर देना।

7. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा अब आपसे पूछा जाएगा कि आप अपनी Windows 10 को कहाँ सेव करना चाहते हो उसके लिए आपको दो ऑप्शन दिए गए हैं USB flash drive और ISO File आपको जहां Windows 10 की फाइल सेव करनी है उसे सिलेक्ट करें।

8. फिर आपकी Windows 10 डाउनलोड शुरू होने लग जाएगी अब आपके इंटरनेट पर निर्भर करता है की Windows 10 कितने देर में डाउनलोड हो जाएगी अगर आपका नेट फास्ट है तो बहुत ही जल्दी आपके Windows 10 डाउनलोड हो जाएगी और आप इसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हो।

इस तरह से दोस्तों आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में आसानी से इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Windows 10 Download कर सकते हो Windows 10 डाउनलोड करना बहुत ही आसान है जैसा आप लोगों ने इस आर्टिकल में जाना है।

ये भी पड़े – 

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here