दोस्तो आज किस पोस्ट में हम आपको बताने वाले कि आप लोग BANDHAN BANK ZERO BALANCE SAVING ACCOUNT कैसे ओपन कर सकते हैं, AND आपको बताएंगे बंधन बैंक क्या है।
और आप लोगों को क्या-क्या सुविधाएं प्रदान करता है, इसका अकाउंट आप किस तरीके से ओपन कर पाएंगे अपने घर पर बैठे ही AND आप लोगों को क्या-क्या फैसिलिटी इसके अंदर मिलने वाली है।
Table of Contents
बंधन बैंक क्या है ?
दोस्तों आप लोगों को बता दें कि बंधन बैंक एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल का बैंक है जो कि आप लोगों को एक सेविंग अकाउंट, सैलेरी अकाउंट, और करंट अकाउंट ओपन करने का मोका देता है।
Bandhan Bank में क्या क्या सुविधा मिलती है ?
दोस्तों आपको बता दें कि बंधन बैंक में आप लोगों के लिए बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है चाहे वह फ्रीडम से हो चाहे वह ग्रोथ से हो वह कन्वेंस से हो चाहे वह प्रोटेक्शन से हो।
FREDOM : फ्रीडम की बात की जाए तो आप लोगों को इसमें लॉन्स वगैरा माइक्रोलेंस वगैरा आप लोगों को आसानी से मिल जाती होम लोन गोल्ड लोन वगैरह आप लोग इसके अंदर ले सकते हो।
GROUTH : की बात की जाए तो आप लोगों के लिए इसके अंदर से भी अकाउंट fl2 डिपाजिट है और आप लोगों के लिए म्यूचुअल फंड है और रिक्वायरिंग डिपॉजिट आप लोगों के लिए यह बैंक प्रोवाइड करता है।
CONVENIENCE : की बात की जाए तो आप लोगों के लिए मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, एंड रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, DOOR स्टेप बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी फैसिलिटी आप लोगों को यह प्रोवाइड करता है।
PROTECTION : प्रोटेक्शन की अगर बात की जाए तो आप लोगों के लिए यह हेल्थ इंश्योरेंस करवाता है, लाइफ इंश्योरेंस करवाता है, एंड इसके अलावा कार इंश्योरेंस भी आप लोग इसके अंदर कर सकते हो, इस तरह से आप लोगों को बंधन बैंक बहुत सारी फैसिलिटी स्कोर प्रोवाइड करवाता है।
अब आपको हम बताने वाले हैं कि इसमें आप लोग किस तरह से एक अकाउंट ओपन कर सकते हैं, अपने घर पर ही आप लोगों को उसमें जरूरत पड़ने वाली।
आप के आधार कार्ड की, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की, और पैन कार्ड, की और कुछ अपनी पर्सनल डिटेल्स के बारे में आपको इसके अंदर बताना होगा तब जाकर आप लोग अकाउंट को ओपन कर पाएंगे।
दोस्तों आपको उससे पहले एक महत्वपूर्ण सूचना हम दे देते हैं कि बंधन बैंक के ऑफिशल साइट पर जाकर अगर आप लोग अकाउंट ओपन करते हैं तो वहां पर आप लोगों से कुछ फंडिंग मांगा जाता है जैसे कि मिनिमम एवरेज बैलेंस आप लोगों को फाइव थाउजेंड कर रखना पड़ता है।
यहाँ पड़े:- Punjab National Bank में Zero Balance Account Open कैसे करे ?
Bandhan Bank में Zero Balance Account Open कैसे करे ?
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे जहां से आप लोग बिना कोई डिपॉजिट किए बिना कोई मेंटेनेंस किए जीरो बैलेंस का सेविंग अकाउंट ही अपना बना सकते हो।
1.सबसे पहले आपको जो हमने निचे लिंक दिया है उस पर आपको क्लिक करना है।
2. लिंक पर क्लिक करते ही न्यू बंधन की एक साइड दिखाई देगी उस पर आपको क्लिक करना होगा।
3.फिर आपके सामने बंधन बैंक की एक नई वेबसाइट ओपन हो जाएगी जो कि न्यू बंधन सेविंग अकाउंट केलाती है, उस पर आप लोगों को अच्छे से ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
4.अब आपको यहां पर पेज को स्क्रोल डाउन करते जाना है और आपके सामने एक ब्लू बॉक्स में OPEN A SAVING ACCOUNT का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना।
5.इसके बाद में आपके सामने एक RED BOX आएगा जिसमें OPEN A SAVING ACCOUNT NOW लिखकर आ रहा है उस पर क्लिक कर देना है।
6.अब आपके सामने बंधन बैंक का न्यू बंधन सेवी अकाउंट ओपन होने का फर्स्ट PAGE आ गया है, अब आपको यहां पर सबसे पहले लेट्स गेट स्टार्टेड लिखकर आ रहा होगा।
7.सबसे पहले आपको अपना आधार लिंक MOBILE NUMBER फिल करना होगा T&C को एक्सेप्ट करके कंफर्म कर देना है।
8.आपके मोबाइल नंबर पर ONE TIME PASSWORD जो OTP आएगा उसे आपको यहां पर फिल कर देना है।
9.इसके बाद आपको अपने VALID EMAIL ADDRESS यहां पर डाल देना है उसके बाद आपको नेक्स्ट कर देना।
10.इसके बाद में आपको अपना आधार कार्ड, और पैन कार्ड का डिटेल्स फुल फिल करना होगा, दोनों पर वैलिडेट करके आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को सबमिट कर देंगे, दोनों को वैलिडेट करेंगे और आपका दोनों पर GREEN TICK बनकर आ जाएगा अब आपको इसे नेक्स्ट कर देना है।
11.इसके बाद में एक और T&C आएगा उसको एक्सेप्ट कर के कंटिन्यू आपको कर देना।
12.इसके बाद में आपके सामने पूरा आधार डीटेल्स अपना आ जाएगा, अब आपको स्क्रोल डाउन करके FATHER OR MOTHER का पूरा डिटेल्स भरना है, और खुद का QUALIFICATION DISCRIPTION बगैरा आपको यहां पर भर देना।
13.अब आपको आगे के पेज में अपना ANNUAL INCOME बताना और PEP DECLARATION को क्लियर करके तीनों में RIGHT CLICK करके कंटिन्यू कर देना।
14.अब आपको अगर नॉमिनी चाहिए तो आप यस करिए नहीं चाहिए तो आप नौ कर के कंटिन्यू कर दीजिए।
15.इसके बाद में आप अपने अकाउंट इनफार्मेशन का पूरा PREVIEW यहां पर देख सकते हैं अगर आपका सब कुछ सही है तो आप इसे सबमिट कर दीजिए।
16.आपके सामने थोड़ा प्रोसेसिंग लेगा और CONGRATULATION और आपका नाम लिखकर आ जाएगा आपके अकाउंट यहां पर पूर्णत ऐसे ओपन हो चुका है, अब आप नीचेCLICK HARE TO OPEN FULL DETAILS पर क्लिक करके अकाउंट का इंफॉर्मेशन ले सकते हो।
17.यहां पर आपका पूरा अकाउंट डिटेल्स आ चुका है ACCOUNT NUMBER,IFSC CODE,CIF NUMBER,BRANCH NAME वगैरा सब कुछ आपका आ चुका है।
18.इसके बाद में आपको नीचे एक बटन दिया गया है जिससे आप लोग इंटरनेट बैंकिंग को चालू कर सकते हैं।
इस तरह से बताए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार आप लोग NEO BANDHAN BANK का सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं अपने घर पर बैठे ही बिना इन्वेस्टमेंट के।
यहाँ पड़े:- Yes Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ऑनलाइन ?
अगर आपको इस आर्टिकल में समझने में कोई दिक्कत आती है तो आप लोग लाइफ ग्रुप के साथ वीडियो यहां पर दिया गया है वीडियो देख कर अपना अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं।
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा BANDHAN BANK SAVING ACCOUNT OPENING आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।