एक Mobile में दो WhatsApp कैसे चलाएं ?

0
11426
Mobile Me Do WhatsApp
Ek Mobile Me Do WhatsApp kaise chalaye ?

Ek Mobile Me 2 WhatsApp कैसे चलाएं, दोस्तों आपको बता दें कि यह दुनिया बहुत ही आगे जा चुकी है और हर कोई अपनी दुनिया को एक इंटरनेट की दुनिया में देखना चाहता है।

अपना हर काम एक ऑनलाइन तरीके से करना चाहता है तो उसी के चलते हर तरीके को आसानी से करना उनका एक पैसा बन चुका है।

तो इस आर्टिकल में हम आपसे बात करेंगे किस किस तरीके से आप लोग एक मोबाइल के अंदर अपने दो नंबरों से व्हाट्सएप अलग-अलग एप्लीकेशन को यूज करके कैसे चला सकते हैं।

Ek Mobile Me 2 WhatsApp चलाने के क्या क्या फायदे है ?

दोस्तों आपको बता दें अगर आप लोग कोई काम करते हैं तो आप अपना पर्सनल नंबर किसी को नहीं देना चाहते हैं और आप उसका भी व्हाट्सएप अपने पास में रखना चाहते हैं।

तो आपके पास में कोई दूसरा भी नंबर होता है जिसके जरिए आप लोग अपना दूसरा व्हाट्सएप का बनाने का सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आप लोग आसानी से वह काम कर सकते हैं।

आप लोग अपने मोबाइल फोन में दो व्हाट्सएप बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं हम आपको बता दें कि यह कोई इलीगल तरीका नहीं है।

बिल्कुल सही तरीके से आप लोग अपने मोबाइल फोन में दो व्हाट्सएप को आसानी से चला सकते हैं इसका यूज आप चाहे जैसे कर सकते हैं।

अपनी फैमिली है या फिर अपनी पर्सनल लाइफ के लिए या फिर आपका कोई भी प्रेमी हो गर्लफ्रेंड हो बॉयफ्रेंड हो उसका व्हाट्सएप आप अपने कोडिंग चलाना चाहते हैं तो वह भी आप लोग चला सकते हैं।

Ek Mobile Me 2 WhatsApp कैसे चलाएं ?

दोस्तों आपको बता दें कि आजकल हर किसी के पास दो अलग अलग नंबर से होते हैं तो वो चाहते हैं कि हम अपने अलग-अलग व्हाट्सएप यूज कर पाए एक ही मोबाइल फोन में आप लोग दो व्हाट्सएप बड़े आसानी से इस इंटरनेट की दुनिया में चला सकते हो।

अब मैं आपको यहां पर अलग-अलग तरीके बताऊंगा जिसमें आप लोग अपने मोबाइल फोन में दो व्हाट्सएप का यूज कर पाएंगे।

1.मोबाइल फीचर : MOBILE FEATURES

दोस्तों आपको पता होगा आज कल के जो भी मोबाइल आ रहे हैं, एंड्राइड हो या फिर IPHONE हो उनके अंदर एक CLON फीचर्स आता है।

जिसके जरिए आप लोग कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशन को CLON करके उसका डबल एप्लीकेशन बनाकर अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके चला सकते हो, उनमें से एक व्हाट्सएप भी है।

जिसको आप CLON करके दूसरा एप्लीकेशन बनाकर उसमें नए नंबर से लॉगिन करके आप व्हाट्सएप को आसानी से चला सकते हो।

इसमें आपको कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और आप लोग जैसे पहले व्हाट्सएप को चलाते हो उसी तरह कैसे दूसरे व्हाट्सएप को भी आसानी से चला सकते हो।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना है, वहां पर एप्लीकेशन सेटिंग / DUAL MASSANGER आएगा उसमें आप को CLON APP/ DUAL MASSANGER सेटिंग दिखाई देगा।

वहां पर जाकर आप लोग व्हाट्सएप पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में दूसरा व्हाट्सएप भी बन जाएगा फिर आप उसमें जिसे व्हाट्सएप पर लॉगिन करते हैं, अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डाल कर आप लोग नया व्हाट्सएप भी बना सकते हो।

जीबी व्हाट्सएप : GB WHATSAPP

दोस्तों यह एप्लीकेशन के बारे में आप लोगों ने बहुत ही ज्यादा सुना है आपको मैं बता दूं यह एप्लीकेशन एक MODE एप्लीकेशन है।

यह आप लोगों को प्ले स्टोर पर बहुत ही कम दिखाई देगा यहां तक कि मिलेगा भी नहीं इसके लिए आपको गूगल पर जाना होगा और वहां पर जाकर आपको टाइप करना है।

GB WHATSAPP आप लोग वहां से फर्स्ट वाले लिंक पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हो और फिर जैसे आप लोग व्हाट्सएप बनाते हैं उसी तरीके से अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डालके आसानी से व्हाट्सएप बना सकते हो।

व्हाट्सएप बनाने के बाद में आप लोग इसे अपने किसी भी काम में यूज कर सकते हो कोई भी आपको दिक्कत नहीं आएगी, जब आपका पर्सनल काम हो या फिर कोई फैमिली के लिए आप इसे यूज करना चाहते हो इसका लिंक आपको नीचे प्रोवाइड कर दिया जाएगा।

GB WHTASAPP LINK : GBWhatsapp Kaise Download Kare ?

Dual Space Lite – Multiple Accounts & Clone App ?

दोस्तों यह सेकंड नंबर का एप्लीकेशन है, जिसे आप लोग आसानी से प्ले स्टोर पर खोज सकते हैं आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर सर्च बॉक्स में PARALLEL SPACE टाइप कर देना है।

आपके सामने PARALLEL SPACE एप्लीकेशन आ जाएगा, उसे आपको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है फिर उसके अंदर आपको ओपन करना है परमिशन को ALLOW करना है।

और आप लोग वहां से व्हाट्सएप को क्लोन करके अपना एक और नया व्हाट्सएप बना सकते हो और वहां पर आसानी से पहले की तरह लॉगिन कर सकते हो अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डालके अपना यूजरनेम बनाकर आप व्हाट्सएप को दूसरे व्हाट्सएप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो।

इस तरह से बनाया गया दूसरा व्हाट्सएप आप लोग अपना पर्सनल लाइफ या फिर आप अपनी फैमिली के लिए आसानी से यूज कर सकते हो या फिर आप कोई कार्य करते हो उसमें भी आप लोग इस व्हाट्सएप को यूज कर सकते हो।

दोस्तों आपको बता दे PARALLEL SPACE एक सही एप्लीकेशन है, जिसके जरिए आप लोग अपना दूसरा व्हाट्सएप आसानी से इस्तेमाल कर सकते ह।

Dual Space Lite-Multi Accounts
Dual Space Lite-Multi Accounts
Developer: DUALSPACE
Price: Free

व्हाट्सएप फीचर्स : WHATSAPP FEATURES

दूसरे बनाए गए व्हाट्सएप में आप लोगों को AUDIO कॉलिंग के साथ वीडियो कॉलिंग एक्स्ट्रा टेक्स्ट मैसेज आइकन इमोजीस वगैरा और साथ ही में आप लोग इमेज क्रॉप बगैरा और इमेज स्क्रेच वगैरा का ऑप्शंस भी दिखाई देता है।

जिसके जरिए आप लोग किसी को भी इमेजेस अच्छी तरह कै से समझा कर भेज सकते हो, यहां पर ऑडियो कॉलिंग के साथ वीडियो कॉलिंग भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से आप लोग कर सकते हो।

जो दूसरे बनाए गए व्हाट्सएप पर जिनको आप क्लोन व्हाट्सएप बोल सकते हो, इनके अंदर जो रियल वाला व्हाट्सएप होता है, उसके अलावा बहुत ही ज्यादा अलग से फीचर से दिखाई देते हैं।

इनमें आप लोग अपने अकॉर्डिंग ही मैनेज कर सकते हो चाहे वह प्रोफाइल हो चाहे वह स्टेटस हो चाहे वह कोई ग्रुप बनाने के बाद में ग्रुप को चलाना हो आप लोग अपने ACCORDING ही वहां पर सब कुछ मैनेज कर सकते हो और व्हाट्सएप को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हो।

हमने आपको यहां पर अलग-अलग तरीके से व्हाट्सएप बनाना बताया है अब आप लोग अपने अकॉर्डिंग व्हाट्सएप को बना लीजिए, अगर आपको कोई दिक्कत आता है, तो आप लोग नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हैं और वहां पर अच्छे से समझ सकते हैं।

हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा EK MOBILE ME 2 WHATSAPP KAISE CHALAYE आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here