दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको सिखाने वाले है DBS BANK (DIGI BANK) में ZERO BALANCE SAVING ACCOUNT OPEN कैसे करते है।
दोस्तों आपको बता दे की DBS BANK (DIGI BANK) का दूसरा नाम DIGI बैंक भी है इसका ACCOUNT आप DIGI बैंक सेविंग अकाउंट के नाम से ही ओपन कर सकते है।
दोस्तों इसमें आपको क्या क्या फायदा फीचर्स, सर्विसेज,और फैसिलिटी मिलती है और अकाउंट ओपन कैसे करते है, इस आर्टिकल में आप अच्छे से जान और सिख जायेंगे।
दोस्तों आपको बता दे की DBS BANK (DIGI BANK) का अकाउंट आप लोग किसी वेबसाइट से ओपन नहीं कर सकते इसे आप ऑनलाइन ही मोबाइल प्ले स्टोर से जाके DIGI बैंक APPLICATION के जरिये OPEN कर सकते है।
और व्ही से पूरा अकाउंट मैनेज और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते है, तो चलिए शुरू करते है और जानते है DIGI BANK के बारे में और अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस।
यहाँ पड़े:- Fino Payment Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ?
DBS बैंक क्या है ?
आपको बता के ये एक इंटरनैशनल बैंक जो की आपको घर बैठे जीरो बैलेंस का सेविंग अकाउंट ओपन कर के देता है इसमें आप इंटरनैशनल पेमेंट आसानी से कर सकते है और इसकी इंटरनेट बैंकिंग भी बहुत शानदार है आप कही भी कभी भी किसी को भी मनी का लेन देन कर सकते है।
सुविधाएं – ये बैंक आपको बहुत सुवभिधाये देता है तो चलिए उनको भी जान लेते है।
इंटनेट/मोबाइल बैंकिंग – DBS BANK आप लोगो के लिए घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बकनकिंग की सुविधा का प्रोत्साहन प्रदान करता है आप इसमें कभी भी किसी को भी इंटरनेट के माध्यम से पैसे का लेन देन कर सकते है।
IMPS /NEFT /RTGS – DBS BANK में आप लोग इजी तरीके से बिलकुल LOW CHARGES पे पैसे का ट्रांसफर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में NEFT / RTGS / IMPS के THROUGH कर सकते है।
पासबुक/ चेकबुक – DBS BANK आप लोगो को घर बैठे पासबुक / चेकबुक की सुविधा देता है ये दोनों जैसे ही आपका अकाउंट ओपन होता है उसके एक हफ्ते बाद आपके घर पे पोस्ट के द्वारा भेज दी जाती है उसके बाद आप इसका अनलिमिटेड उपयोग कर सकते है।
डेबिट / क्रेडिट कार्ड – DBS BANK (DIGI BANK) में आप जैसे ही अकाउंट ओपन करते है तो आप डेबिट कार्ड और CREDIT CARD के लिए एलिजिबल हो जाते है।
उसके बाद आप के घर पे पासबुक और चेकबुक के साथ में ही डेबिट कार्ड भी सेंड कर दिया जाता है और इसके बाद जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होते है।
आप उसे ऑनलाइन कर सकते है, और इनके जरिये आप कही भी शॉपिंग करे आप अच्छा फायदा वहा पर ले सकते है।
यहाँ पड़े:- SBI Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ऑनलाइन ?
DBS Bank Me Zero Balance Account ओपन कैसे करे ?
1 DBS BANK (DIGI BANK) इसमें आप अकाउंट ओपन करते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन का प्ले स्टोर ओपन करना होगा उसके बाद सर्च करना होगा।
DBS DIGI बैंक इसके बाद एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना है , फिर आपको ओपन करना होगा उसके बाद कुछ परमिशन मांगता है वो आपको अल्लोव कर देना है।
2 उसके बाद आपको OPEN A SAVINNG ACCOUNT पर क्लिक करना होगा इसके बाद डिटेल्स पड़ना है फिर COUNTINUE उसके बाद आपसे अपना नाम मोबाइल नंबर माँगा जायेगा वो आपको सही तरिके से भरना होगा।
3 उसके बाद आपको STEP BY STEP पूरी डिटेल्स भरना होगा जैसे की आधार नंबर, पैन नंबर, एड्रेस, नॉमिनी, फादर , मंथर डिटेल्स आदि ये सब डालने के बाद।
4 आपको अपना मैरिटल स्टेटस बताना हॉकी फिर ऑक्यूपेशन बताना है फिर कुछ डिटेल्स और भरना होगा इसके बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा इसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाता है।
5 अब आपके सामने रेफरेन्स नंबर आ जाता है आपको ये अपने पास रखना होगा इसके बाद आप अपनी KYC कम्पलीट कर सकते है एजेंट से मीटअप कर और वीडियो कॉल के द्वारा ये करने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से ओपन हो जाता है।
इसके बाद आप अपने ACCOUNT को UNLIMITED उपयोग में ला सकते हो अब कुछ दिन बाद आपके घर पे बैंक द्वारा एक किट आएगा उसमे आपका डेबिट कार्ड चेकबुक पासबुक आ जायेगा।
उसका आप उपयोग कर सकते है और आप अपना इंटरनेट बैंकिंग अपने घर पे ही मोबाइल एप्लीकेशन से चालू कर सकते है तो अब आप इस बैंक में अकाउंट ओपन करना सिख गए होंगे।
यहाँ पड़े:- Bank Of Maharashtra में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे ?
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।