Meesho App में Order Cancel कैसे करे ?

0
979
Meesho App में Order Cancel कैसे करे
Meesho App में Order Cancel कैसे करे

Meesho App Me Order Cancel Kaise Kare आज मैं आपको इस लेख में बताऊंगा की Meesho Order Cancel कैसे करते हैं आज कल सभी लोग Online Shopping करते हैं लेकिन कभी कभी येसा होता हैं की किसी न किसी वहज से हमें अपना आर्डर कैंसिल करना पड़ता हैं।

लेकिन बहुत लोग एसे होते हैं की ऑनलाइन आर्डर तो कर देते हैं लेकिन उनसे आर्डर कैंसिल नही होता तो आज इसी ही टॉपिक पर हम बात करेंगे की कैसे  Meesho App में Order Cancel कैसे करे?

Shopping करने के लिए बहुत सारे e-commerce App या website आपको मिल जाता है जिसकी मदद से हम लोग Online Shopping कर सकते हैं। लेकिन अगर आप Meesho App से अपने Order को cancel करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े चलिए सुरू करते हैं।

Meesho Order Cancel Kaise Kare

अगर आप अपना Order Cancel करना चाहते हैं या फिर आपसे गलती से ऑनलाइन आर्डर हो गया हैं तो कैसे आप  Order Cancel कर सकते हो आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हो

  1. ‘Order’ पर जाएं
  2. उस Order को सलेक्ट करें जिसे आप Cancel करना चाहते हैं
  3. ‘Cancel करें’ पर Click करें
  4. Order Cancel करने के लिए अपना कारण चुनें  (you can add additional comments if you want)
  5. ‘Cancel करें product’ पर क्लिक करें
  6. आपका Order सफलतापूर्वक Cancel कर दिया जाएगा।

लेकिन अगर इसे भेज दिया गया है तो Order Cancel नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आप डिलीवरी के समय अपने ऑर्डर को Reject कर सकते हैं।

Meesho App में Order Cancel कैसे करे ?

  1. Meesho एप्लीकेशन ओपन करे और फिर निचे Orders पर क्लिक करे।

2. फिर आपको अपने Product पर क्लिक करे।

Meesho App में Order Cancel कैसे करे ?

3. अब आपको निचे Cancel Order पर क्लिक करे।

4. फिर आपको अपना Reason सेलेक्ट करना हैं किस करण आप अपना आर्डर कैंसिल करना चाहते हैं और फिर Cancel Product पर क्लिक कर देना हैं।

Meesho App में Order Cancel कैसे करे ?

5. और फिर आपका आर्डर कैंसिल हो जायेगा कुछ इस प्रकार से

Meesho App में Order Cancel कैसे करे ?

अब आपका आर्डर कैंसिल हो गया हैं तो दोस्तों इस तरहे से आप अपना आर्डर कैंसिल कर सकते हो बहुत ही आसानी से आपको कोई भी परेशानी नही होगी और आपका आर्डर कैंसिल हो जायेगा।

♦ अगर मैं ऑर्डर रद्द करता हूं तो क्या मुझसे शुल्क लिया जाएगा?

नहीं, यदि आप किसी आदेश को Order करते हैं तो आपसे शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि कृपया ध्यान दें कि इस Order की हिसाब आपकी bonus scheme या किसी भी चल रही मुक़ाबला में नहीं की जाएगी।

♦ क्या मैं किसी ऑर्डर को शिप करने के बाद रद्द कर सकता हूं?

नहीं, आप किसी ऑर्डर को शिप करने के बाद Cancel नहीं कर सकते। ऐसे मामले में, आपका ग्राहक Delivery के समय Order को Reject कर सकता है।

♦ What is Meesho’s Return & Exchange Policy?

Meesho एक बहुत ही Flexible returns और Exchange Policy प्रदान करता है। यदि आपका ग्राहक ऑर्डर से संतुष्ट नहीं है तो Meesho ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से product वापस कर सकते हैं एक्सचेंज कर सकते हैं।

♦ Why is my customer’s return request getting rejected?

Return Request को अस्वीकार करने के कई कारण हो सकते हैं। Pin Code गलत हो सकता हैं या फिर एड्रेस गलत हो सकता हैं इस वजह से अपना आर्डर करने की request को Reject करते हैं

⇓ अगर आपको आर्टिकल में अच्छे से समज नही आता है तो आप निचे विडियो देख सकते है ⇓

Conclusion

इस तरहे से दोस्तों आप किसी भी Order को Cancel कर सकते हैं लेकिन आपको Order Cancel करने के लिए अपना कारण देना होगा की इस वहज से आप अपने आर्डर को कैंसिल क्यू करना चाहते हैं और फिर आपका आर्डर कैंसिल हो जायेगा

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

ये भी पड़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here