Mx Player में Video Hide कैसे करे ?

0
438
MX Player Me Video Hide Kaise Kare

MX Player Me Video Hide कैसे करें क्या दोस्तों आप लोग जानना चाहते हो कि MX Player में विडियो कैसे हाईड करे mx player में किसी भी Video को Hide कैसे करते हैं।

तो आप लोग सही जगह पर आये हो क्योंकि आज में आपको बताऊंगा की Mx player में किसी भी video को hide कैसे करते हैं आपको में इस लेख में पूरी जानकारी दूंगा जिसकी मदद से आप MX Player में Video Hide कर सकते है।

MX Player के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे आपको जोरुर पता होगा और उसका इस्तेमाल भी करते है आज कल सब के फ़ोन में आपको MX Player मिल जायेगा।

और सब लोग MX Player Movie देखते ही होंगे आपको बता हैं की MX Player में बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है अपने फ़ोन की Video देखने के लिए और MX Player पर भी Online Video देख सकते हो जैसे Movie, Web Series, आदि ऑनलाइन देख सकते हो फ्री में।

MX Player पर विडियो हाईड करने वाला फीचर भी है जिससे आप MX Player पर किसी विडियो को हाईड कर सकते है और आपको बता दे की Mx Player पर Video को Hide करना बहुत आसान है मगर बहुत लोगो को MX Player में Video Hide कैसे करें इसके बारे जानकारी नही होती तो चलिए जानते हैं।

Mx Player Me Video Hide कैसे करे ?

Mx player में video देखने का मजा तो बहुत आता हैं  लेकिन बहुत लोगो की कुछ Private videos होती हैं जिनको वो किसी को शियर नही करना चाहता या फिर किसी को भी नही दिखाना चाहता है।

उस विडियो को वो Hide कर के  रखना चाहता है लेकिन बहुत लोगो को mx player में video hide करने का ऑप्शन नही मिलता है।

लेकिन में आपको आज बताऊंगा की कैसे आप Mx player में video hide कैसे करे जानेंगे तो आपको निचे दी गई कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहेले आपको mx player में जाना हैं और जिस video को hide करना है आपको उस video पर hold करना हैं।
  2. और फिर आपको निचे दिए गए pencil के icon पर click कर देना हैं।

MX Player Me Video Hide कैसे करें

3. अब आपको video के नाम के आगे एक . (dot) लगा देन जैसे की .AllHindiTech और फिर आपको OK कर देना है।

MX Player Me Video Hide कैसे करें

4. अब आपको एक बार page को refresh कर लेना हैं।

तो दोस्तों इस तरहे से आपकी विडियो हाईड हो चुकी है और फिर जब भी आपका दोस्तों या फिर आपके परिवार वाले mx player में videos check करेगा उसे आपकी Private videos नही दिखेगी।

और अगर आप अपने फोल्डर को भी इसी तरहे Hide कर सकते हो देखा आप लोगो ने MX Player में विडियो हाईड करना इतना आसान हैं।

Mx Player में विडियो को Unhide कैसे करे ?

अब दोस्तों जो Private videos अपने Hide कर के रखीं हैं अब उसे कैसे Unhide करे उस विडियो को कैसे देखे क्या होता हैं की बहुत लोग विडियो को हाईड तो कर देते हैं मगर वो उस विडियो को देख नही पते हैं।

उने पता नही होता की कैसे हम अपनी विडियो को Unhide कैसे करे तो चलिए जानते हैं की Mx Player में Video Ko Unhide कैसे करे।

1.तो दोस्तों सबसे पहले आपको mx player में ऊपर left side में three dots दिखाई देगा तो आपको click कर देना हैं और फिर आपको Local Player Settings पर क्लिक कर देना हैं।

2.अब आपको List पर क्लिक कर के ओपन कर लेना हैं।

MX Player Me Video Hide कैसे करें
3. और फिर आपको नीचे की तरफ “show hidden file and folder” नजर आएगा तो आपको उस पर टिक कर देना हैं
तस तरहे से फिर आपको विडियो शो होने लगेगी फिर कोई भी आपकी विडियो को देख सकता हैं और चला भी सकता हैं मगर आपको एक बात ध्यान में रखना हैंजो विडियो अपने हाईड करी हैं उस विडियो को unhide करना है तो आपको उस video के नाम के आगे से . (dot) को हटा होगा तभी आपकी video unhide हो जाएगी और फिर mx player में शो होने लगेगी।

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here