दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं (Website Se Paise Kaise Kamaye) साथ ही बताएंगे कि आपको वेबसाइट पर ऐसा क्या काम करना होता है, जिससे आप लोगों को पैसे मिलते हैं, और उसका क्राइटेरिया क्या होता है।
आपको बता दें कि इस जनरेसन में जब से जिओ आया है तो भारत में INTERNET की दुनिया में बहुत ही बड़ा फायदा मिला है, आपको पता होगा कि कई सारे ऐसे लोग हैं जो पढ़ने के बाद में JOB करना पसंद करते हैं और अपना सेल्फ का बिजनेस करना ज्यादा पसंद करते हैं।
इसके साथ ही कुछ लोग इंटरनेट की दुनिया में घुस जाते हैं, तो वहां पर YOUTUBE और WEBSITE के द्वारा पैसे कमाने की सोचते हैं, तो आज के ARTICLE में हम आपको बताएंगे कि आप लोग वेबसाइट से कैसे पैसे कमाए।
Table of Contents
वेबसाइट क्या है ?
दोस्तों आपको बता दें कि आप लोग GOOGLE पर जो भी चीज सर्च करते हैं वह एक शब्द होता है पर जब आप उस शब्द को ओपन करते हैं तो वह एक वेबसाइट के ऊपर ओपन होता है इसका मतलब अगर माना जाए तो जितने भी गूगल पर सर्चिंग पेज है वह सब वेबसाइट के ही होते हैं और इनको ही हम वेबसाइट बोलते हैं।
इसके लिए आप लोगों को एक वेबसाइट का नाम सर्च करना होता है जो कि पहले से ही ना हो एंड आप लोगों को इसके अलावा इस पर कुछ अपने विचार प्रकट करने होते हैं यानी कि आप जिस टॉपिक पर बात करने वाले या फिर जिस टॉपिक के बारे में बताने वाले उसके बारे में आपको इस पर इनफॉरमेशन देना होता है।
यह सब करने के बाद में आप लोगों को अपनी आर्टिकल जो भी आपने लिखा है पोस्ट जो भी आपने लिखी है उसको गूगल सर्च कंसोल में लाना अनिवार्य होता है यह सब आप कंप्लीट कर लेते हैं इसके बाद में आपको SEO करना होता अपना पोस्ट का टोटल पोस्ट का SEO कर देते उसके बाद मैं आपको अपनी वेबसाइट को अप्रूव करवाना होता है गूगल ऐडसेंस से।
Website बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?
अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप लोग वेबसाइट के अंदर क्या-क्या क्राइटेरिया को कंप्लीट करना होता है जब आप लोग वेबसाइट क्रिएट करते हैं।
सबसे पहले आपको अपना एक ईमेल एड्रेस क्रिएट करना पड़ेगा उसके जरिए आप लोग एक DOMAIN PURCHAGE करेंगे डोमेन परचेज करने के बाद में आप लोग अपने डोमेन को WORDPRESS OR BLOG SPOT पर सबमिट करेंगे।
इसके बाद में आप लोग अपने डोमेन को HOSTING करवाएंगे, HOSTING हो जाने के बाद में आप लोग इसे मैनेज करेंगे, अपने वर्डप्रेस पर इतना करने के बाद में आप लोग यहां पर पोस्ट लिखना स्टार्ट करेंगे, यानी कि आर्टिकल आप लोग पब्लिश करेंगे।
यहां पर इतना जब आप लोग कर देते हैं तो आपके पोस्ट पर ऐडसेंस अप्रूवल हो जाता है उसके बाद में एडवर्टाइजमेंट आने लगते हैं, और एडवर्टाइजमेंट के बाद में आप लोगों के ऐडसेंस में इनकम भी शो होने लगती है।
Website से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों आपको बता दे आपने एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट क्रिएट कर ली है आपका कोई भी कंटेंट आप लोग जो भी डालते हैं, वह YUNIC होना चाहिए व डुप्लीकेट नहीं होना चाहिए।
उसका PLAGRISM सबसे अलग होना चाहिए, कोई सा भी PLAGRISM मैच नहीं होना चाहिए और दूसरी बात आपको बता दें कि आप लोग जो भी कंटेंट डाले वह आप लोग गूगल सर्च कंसोल में एक्सेप्ट करवा कर डालें, और SEO करके उसको तभी आप लोग वहां पर कंटेंट को पब्लिश करें।
अगर ऐसा आप लोग करते हैं तो आप लोगों की वेबसाइट बहुत ही अच्छी रैंक करेगी और उस पर व्यूज एंड क्लिक्स भी अच्छे खासे आएंगे।
इतना सब आप लोग कर देते हैं उसके बाद में आप लोगों को अपनी वेबसाइट को अच्छे से चेक करना है उसको टाइम टू टाइम रिन्यू करवाना होस्टिंग और डोमेन रिनुअल को टाइम टू टाइम करवाते जाना है।
एंड आप लोगों को हम बता दें कि आपको अब अपनी आर्टिकल्स को वायरल करवाना होगा, उसके बाद में जैसे आप लोग वायरल करवाते हैं उसका कोई भी जरिया हो सकता कोई सा भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आप वहां पर हो सकता है।
यहाँ पड़े:- Health ID Card कैसे बनाये घर बेटे ?
Website से Affiliate के जरिये पैसे कैसे कमाए ?
अब दोस्तों आपको बता दें कि आप लोग अपनी वेबसाइट से पैसे तो EASY तरीके से कमा सकते हैं, आर्टिकल को वायरल करवाकर और उस पर अच्छे व्यूज और क्लिक्स पाके, पर आपको एक और बात बता दें कि आप लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हो।
इसका मतलब यह है कि आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उठाना है, और शॉपिंग प्लेटफार्म को उठाना है वहां से आप लोग प्रोडक्ट्स को अपने वेबसाइट पर एडवर्टाइज करेंगे और वहां से आप लोग प्रोडक्ट की लिंक अपनी वेबसाइट पर डालेंगे तो वहां से आप लोग ऑपरेट कर सकते हैं।
उस पर आपको एक अलग से आईडी क्रिएट करनी पड़ेगी एफिलिएट में आप लोगों को जितने का प्रोडक्ट है उस पर परसेंट VISE अपना हिस्सा मिलेगा तो इस तरीके से आप लोग वेबसाइट के थ्रू भी वहां पर पैसे कमा सकते हैं।
इस तरह से आप लोग वेबसाइट से कई ऐसे जरिए हैं जिसके ACCORDING आप लोग पैसे कमा सकते हैं दूसरी बातें आपको बता दें कि यहां पर आप लोगों को वेबसाइट में अप्रूवल की जरूरत पड़ती है, जिसको आप गूगल ऐडसेंस बोलते हैं।
ऐडसेंस का अप्रूवल आप को मिनिमम 10 पोस्ट एंड मैक्सिमम 50 एंड 100 पोस्ट पर आप लोग ले सकते हैं, इसी तरीके से आप का कंटेंट में बिल्कुल क्वालिटी होना चाहिए तब जाकर आप लोगों का अप्रूवल यहां पर मिल पाता है।
यहाँ पड़े:- E-Shram कार्ड क्या है | ई श्रम कार्ड कैसे बनाये ?
दोस्तों आज के ARTICLE में हमने आप लोगों को भलीभांति बताया कि आप लोग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाते हैं और कौन-कौन से तरीके रहते हैं, वेबसाइट से पैसे कमाने के EASY तरीके सब लोग कमा सकते हैं, आपको पूर्णतया पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो प्लीज अपना कीमती समय देकर कुछ कमेंट जरूर करें।
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा Website Se Paise Kaise Kamaye, आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।