E-Shram कार्ड क्या है | ई श्रम कार्ड कैसे बनाये ?

0
975
E Shram Card Kaise Banaye E-Shram Card Kya Hai

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करेंगे कि आप लोग सब अपने घर पर ठीक ही होंग, आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताने वाले हैं, E-Shram कार्ड क्या है, और E Shram Card कैसे बना सकते हैं, और यह कितना उपयोगी है।

आपको बता दें कि कोई भी कार्य सरकार द्वारा आप लोगों को जिला लेवल पर या फिर पंचायत लेवल पर दिया जाता है तो उसमें बहुत सारे कार्य सरपंच द्वारा किए जाते हैं, और कराए जाते हैं।

तो अगर आप लोगों के पास में एक E-Shram Card क्या है, तो आप लोग उसमें आसानी से हिस्सा ले सकते हैं, और वहां पर काम करके आप अच्छा बेनिफिट श्रमिक कार्ड के द्वारा पा सकते हैं।

ई श्रम कार्ड क्या है ?

आपको बता दें कि E-Shram Card एक प्लास्टिक का कार्ड होता है, जोकि एक श्रमिक का बनाया जाता है आपको बता दें कि अगर आप कोई भी कार्य करते हैं तो उस कार्य को लेकर आप लोगों का एक पहचान बनता है, उसी तरह से श्रमिक कार्ड भी आप लोगों की पहचान होती है कि आप कार्य करने वाले लोग हैं।

ई-श्रमिक कार्ड में आप लोगों की सारी जानकारी उपलब्ध रहती है जो कि सरकार के रिकॉर्ड में आपको मिल जाती है इस कार्ड के द्वारा आप लोग अपने पंचायत स्तर पर आसानी से कार्य कर सकते हैं।

और इसके द्वारा लाभ प्राप्त कर सकते हैं अगर यह कार्ड आपके पास में है तो पंचायत में कोई सा भी कार्य आता है तो आप लोगों को सबसे पहले पूछा जाता हैं।

यहाँ पड़े:- प्लास्टिक वाला Aadhar Card कैसे बनाये ?

E-Shram Card कितना उपयोगी है ?

दोस्तों आपको बता दें कि आप लोग अपनी पंचायत लेवल पर य जिला लेवल पर काम करते हैं तो कभी-कभी आप लोग काम के लिए भटकते रहते हैं, और आपको पता नहीं चल पाता कि आप काम कहां पर करें।

तो इसके चलते आप लोगों अगर आपके पास में ई-श्रमिक कार्ड है, तो आपको सरपंच के द्वारा तुरंत इंफॉर्मेशन दी जाएगी कि वहां पर नया काम चालू हुआ है तो आप लोग वहां पर जाकर काम कर सकते हैं।

इसके अंतर्गत आप जितना भी कार्य करते हैं उसका सारा पैसा आपके खाते में ही डायरेक्ट आ जाता है जो कि बिल्कुल सैफ रहता है, और इसमें आप जो आप लोगों को रोजाना की मजदूरी से ज्यादा ही पैसा मिलता है।

E-Shram Card में क्या क्या Documents लगता है ?

दोस्तों श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ अपने पर्सनल दस्तावेज लगाने की जरूरत पड़ेगी और आप उन्हें लगाकर इसे अपने घर पर ही खुद ऑनलाइन तरीके से बना सकते हैं।

  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • यहां पर आई गई OTP
  • अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन
  • पेरेंट्स डिटेल
  • ऐड्रेस प्रूफ एंड एड्रेस डिटेल
  • नॉमिनी डिटेल
  • क्वालीफिकेशन डीटेल्स
  • ऑक्यूपेशन डिटेल
  • बैंक खाता डिटेल

यह सभी डिटेल आपको डॉक्यूमेंट के रूप में लगने वाली हैं।

E Shram Card कैसे बनाये, E-Shram Card रजिस्ट्रेशन करें ?

1. सबसे पहले आपको दी गई वेबसाइट पर पहुंच जाना है , www.register.eshram.gov.in

2. यहां पर आपको आधार लिंक मोबाइल नंबर डालकर CAPTCHA फिल करना है।

 E Shram Card Kaise Banaye

3. अब आपको मोबाइल पर आई ओटीपी को भरना है।

4. अब आपको आधार नंबर डालना है।

5. अब आपको आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी को भरना है।

6. इसके बाद में आपके आधार से पूरी डिटेल्स FETCH  डायरेक्ट आ जाएंगी, आपको चेक करना है उसके बाद में नीचे आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।

7.अब आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन देना है, जिसमें मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस, मैरिटल स्टेटस, सोशल केटेगरी, ब्लड ग्रुप, डिफरेंटली एबल्ड, नॉमिनी डिटेल, देने के बाद में SAVE & CONTINUE पर क्लिक कर देना है।

 E Shram Card Kaise Banaye

8. अब आपको आपका करंट एड्रेस यहां पर भर देना हाउस नंबर, लोकेलिटी, स्टेट, डिस्टिक, सब डिस्ट्रिक्ट, पिन कोड भरने के बाद में नेक्स्ट कर देना।

9. एजुकेशन क्वालीफिकेशन भरना है मंथली इनकम भरना है अगर इन दोनों के सर्टिफिकेट है, तो वह भी आप लगा सकते हैं और सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

10 .इसके बाद में आपको OCCUPATION DETAILS भरना है, भरने के बाद में आप लोग सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे।

11. इसके बाद में बैंक अकाउंट डिटेल्स भरना है, अगर आपका अकाउंट आधार और मोबाइल नंबर से लिंक है, तो ऑटोमेटिकली मैच कर लिया जाएगा इसके बाद में सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

 E Shram Card Kaise Banaye

12. अब यहां पर आपकी सारी डिटेल फुलफिल हो चुकी है अब आपको पूरा चेक कर लेना है चेक होने के बाद में सबमिट कर देना है।

13. अब यहां पर आपका ई- श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो गया है और आप लोगों के सामने डाउनलोड का ऑप्शन आ गया है, UAN NUMBER आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज पहुंच गया है, आप लोग चेक कर सकते हैं पूरी से डाउनलोड करके प्रिंट को निकाल सकते हैं।

 E Shram Card Kaise Banaye

ध्यान रहे कि इसका जो यूएएन नंबर आया है उसको अपने पास में ही रखे वह कभी भी आपके काम में आ सकता है जब आपका कार्ड खो जाएगा तब आप लोग उसके जरिए उसे निकाल सकते हैं।

दोस्तों आप लोग भली-भांति E Shram Card बनाना सीख गए होंगे और आप खुद का ई- श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म यहां से भर चुके होंगे और इसे बनाकर डाउनलोड कर चुके होंगे।

यहाँ पड़े:- आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा E Shram Card कैसे बनाये, आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here