Windows 11 ISO File Download Kaise Kare ?

0
4402
Windows 11 ISO File Download Kaise Kare

आज के आर्टिकल में बात करेंगे कि Windows 11 ISO File Download कैसे करें आपको बता दें कि Windows 11 ISO File अब उपलब्ध है आप लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को Windows 11 के साथ अपग्रेड कर सकते हो।

अगर आप Windows 11 के दीवाने हैं और आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows 11 को डाउनलोड करना चाहते हो और इंस्टॉल करना चाहते हो तो इस आर्टिकल के साथ बने रहे Windows 11 ISO File Download Kaise Kare

आपको पता होगा 2015 में माइक्रोसॉफ्ट Windows 10 को लांच किया था और अब माइक्रोसॉफ्ट ने बहुत दिनों बाद Windows 11 को भी लॉन्च कर दिया गया है आपको बता दें कि Windows 11 का Look बहुत ही शानदार है इसमें एडवांस फीचर भी दिए गए हैं।

तो चलिए जानते हैं Windows 11 को डाउनलोड कैसे करें Windows 11 को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Windows 11 को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

Windows 11 क्या है?

Windows 11 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है इसको माइक्रोसॉफ्ट ने 5 अक्टूबर को लांच किया गया है और यह बिल्कुल फ्री है Windows 11 का लुक बहुत ही शानदार है इसमें आपको एडवांस फीचर देखने को मिल जाते हैं।

Windows 11 अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले सुरक्षित भी है और तेज भी है Windows 11 जिसे अच्छे से अपग्रेड किया गया है और Windows 11 कंप्यूटर और लैपटॉप में सपोर्ट करता है।

Windows 11 ISO File Download Kaise Kare ?

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows 11 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई इस टेप को फॉलो करें और Windows 11 को डाउनलोड करें फ्री में।

1. सबसे पहले तो आपको माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है आप www.microsoft.com यहां से इसकी वेबसाइट पर जा सकते हो।

2. डाउनलोड करने से पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का बैकअप लेना बहुत ही जरूरी है तो आप आप लोग अपनी पीसी का बैकअप ले लेना है।

3. अब जैसे आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाते हो तो आपको Windows 11 नजर आ जाएगा और आपको नीचे डाउनलोड बटन नजर आ जाएगा तो आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है।

Windows 11 ISO File Download

Processor 1 GHz or Faster with 2 cores on a Compatible 64-bit Processor or SoC
Ram 4 GB
Hard Disk 64 GB or Larger Storage Capacity
Display 720 Pixel with HD (High Definition)
Graphics Card DirectX 12 Compatible Graphic Card

4. अब जैसे आप Download बटन पर क्लिक करोगे तो आप Windows 11 डाउनलोड पेज पर पहुंच जाओगे तो अब आपको वहां पर Windows 11 ISO File ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

5. और उसके बाद आपको भाषा सेलेक्ट करनी होगी और फिर आपके सामने 64-bit Download का ऑप्शन आ जाएगा तो आपको 64-bit Download IOS की फाइल Download कर लेना है।

आपको बता दें कि Windows 11 Download करने के लिए आपके पास हाई स्पीड नेट होना चाहिए और Windows 11 डाउनलोड करने के लिए 5GB नेट होना जरूरी है तभी आप Windows 11 को डाउनलोड कर सकते हो।

इस तरह से दोस्तों आप आसानी से Windows 11 ISO File को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और अपनी PC में इंस्टॉल कर सकते हो इसमें आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं और Windows 11 का Look बहुत ही शानदार है।

ये भी पड़े – 

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here