WhatsApp Business Download Kaise Kare (100% Working Trick)

0
628
WhatsApp Business Download Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में हम बताएँगे की कैसे आप WhatsApp Business Download कैसे करे WhatsApp सबसे आम और अक्सर इस्तेमाल किया जाने वाला App है और हर कोई इसके बारे में जानता है।

यह एक मैसेजिंग एप्लिकेशन है जिसका उपयोग दुनिया भर में किसी की संपर्क में रहेने वाले लोगों के साथ Images, Documents, Audio आदि को शियर करने के लिए किया जाता है।

आप लोगो ने WhatsApp Business के बारे में तो सुना ही होगा यदि नहीं, तो आप जान सकते हैं कि व्हाट्सएप बिजनेस एंड्रॉइड फ्री डाउनलोड ऐप है इसके जरिये आप आसानी से किसी से भी बात कर सकते हो और विडियो Colling पर भी बात कर सकते हो।

तो चलिए जानते हैं की कैसे आप व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड करे उसके लिए आपको इस लेख को पूरा पड़ना होगा तभी आप जान पाएंगे Business WhatsApp Download कैसे करे।

WhatsApp Business क्या हैं ?

WhatsApp Business एक एंड्रॉइड एप्लीकेशन हैं जिससे Company के जरिये चालू किया हैं इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग Images, Documents, Audio, Videos आदि को शियर करने के लिए किया जाता है।

व्हाट्सएप बिजनेस एंड्रॉइड और आईफोन को में इस्तेमाल कर सकते हैं और WhatsApp Business संदेशों से बातचीत करना आसान बनाता है। आप लोग इसका इस्तेमाल वह सब कुछ करने के लिए कर सकते हैं जो आप करना चाहते हैं संदेश भेजने से लेकर फ़ोटो भेजने तक।

WhatsApp Business Download कैसे करें ?

अगर आप Business Whatsapp डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप लोग आसानी से व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड कर सकते हो में आपको निचे Step-By-Step बताऊंगा जिसके जरिये आप आसानी से Whatsapp Business Download कर सकते हो तो चलिए जानते हैं।

आप लोगो में बताऊंगा की कैसे आप प्ले स्टोर की मदद से आप आसानी से व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड कर सकते हो तो चलिए जानते हैं Whatsapp Business Download कैसे करे।

अगर दोस्तों आपको व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है या आप डाउनलोड कर नहीं पा रहे हो तो आप नीचे दी गई डाउनलोड लिंग से आसानी से व्हाट्सएप बिजनेस को डाउनलोड कर सकते हो।

WhatsApp Business APK

1. Whatsapp Business Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Smartphone के प्ले स्टोर को ओपन करे और ऊपर सर्च बॉक्स में Whatsapp Business सर्च करे जैसे निचे स्क्रीनशॉट में दिया गया हैं।

2. आप जैसे आप व्हाट्सएप बिजनेस सर्च करते हो तो आपके सामने व्हाट्सएप बिजनेस नजर आएगा अब आपको व्हाट्सएप बिजनेस को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।

3. जैसी आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करते हो फिर आपके फोन में व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा जैसे डाउनलोड कंपलीट हो जाती है तो अब आपको व्हाट्सएप बिजनेस को ओपन करना होगा जिससे नीचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।

4. अब जैसे आप व्हाट्सएप बिजनेस को ओपन करते हो तो अब आपके सामने Agree And Continue का ऑप्शन आएगा तो आपको Agree And Continue पर क्लिक करे।

5. अब जैसे आप Agree And Continue पर क्लिक करते हो तो अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा अब आपको जिस नंबर से व्हाट्सएप बिजनेस बनाना चाहते हो वह नंबर आपको डाल देना है तो अपना नंबर दर्ज करें।

WhatsApp Business Download Kaise Kare

6. जैसे आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हो तो फिर आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को अब आपको बॉक्स में दर्ज करना होगा और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप बिजनेस को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी अब आप व्हाट्सएप बिजनेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पड़े –

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here