Online Photo Ka Size Kam Kaise Kare ?

0
430
Online Photo Ka Size Kam Kaise Kare ?

आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Online Photo Ka Size Kam Kaise Kare अगर आप बिना Quality कम करें अपनी फोटो का साइज कम करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पर ध्यान से पड़े।

अगर आप किसी कैमरे से अपनी फोटो खींचते हो तो उसका Size 2 या 3 MB तक होता है अगर आप अपना फोटो की साइज कम करना चाहते हैं तो आपको मैं ऑनलाइन ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपनी फोटो का साइज कम कर सकते हो।

तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन फोटो का साइज़ कम कैसे करे उसके लिए आपको निचे दी गई स्टेप को फॉलो करना होगा और अपने फ़ोन या लैपटॉप से अपनी फोटो का साइज़ कम कर सकते हो।

Online Photo Ka Size Kam Kaise Kare ?

अगर आपके फोटो का साइज़ बहुत ज्यादा हैं और आप उस फोटो का साइज़ कम करना चाहते हैं तो आप लोग TinyPNG – Compress WebP, PNG and JPEG images वेबसाइट से आसानी से अपनी फोटो का Size कम कर सकते हो बिना Quality कम करें।

आप इस वेबसाइट से PNG और GPEG में अपनी फोटो को डाउनलोड कर सकते हो और आसानी से अपनी फोटो की साइज भी कम कर सकते हो तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

1. तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में TinyPNG सर्च कर लेना है और TinyPNG.com वेबसाइट को विजिट कर लेना है।

2. अब जैसे आप तनिक पीएनजी वेबसाइट के होम पेज पर आ जाते हो तो आपको Drop your WebP, PNG or JPEG Files Hear एक बॉक्स नजर आएगा जैसे आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो।

Online Photo Ka Size Kam Kaise Kare

3. अब जैसे आप इस बॉक्स पर क्लिक करते हो तो अब आपके सामने न्यू फोल्डर ओपन होगा उसमें आपको जिस फोटो कि आपको साइज कम करनी है उस फोटो को आप सेलेक्ट करें जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।

4. जैसी आप अपनी फोटो को सिलेक्ट करते हो तो अब आपके सामने हैं आपकी फोटो की साइज कम हो जाती है जैसे आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो।

5. अब आप यहां से अपनी इमेज को डाउनलोड कर सकते हो जितनी भी आप इमेज सिलेक्ट करते हो तो आपकी सभी फोटो की साइज कम हो जाती है और आप नीचे दिए गए Download All पर क्लिक करके सभी फोटो को एक साथ डाउनलोड कर सकते हो।

इस तरह से दोस्तों आप TinyPNG वेब साइट से आसानी से अपनी फोटो साइज आसानी से कम कर सकते हो अगर आप की फोटो 4 या 5 MB की है तो आप इस वेबसाइट से आसानी से उस फोटो KB में बदल सकते हो आप लोग अपनी फोटो को PNG में और JPEG में बदल सकते हो और उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हो कम साइज में।

ये भी पड़े –

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here