Jio Phone Se Result Kaise Dekhe – दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं! 10वी और 12वी की परीक्षाएं कुछ राज्य जैसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात व राजस्थान में हो चुकी हैं! और लोग अब बड़े ही उत्साह से अपने परिश्रम का परिणाम देखना चाहते हैं! तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह अलग अलग बोर्ड के 10वी और 12वी के Result अपने Jio मोबाइल में देख सकते हैं।
परीक्षा हर मनुष्य के जीवन में बहुत अधिक महत्वपूर्ण होती है! क्योंकि एक परीक्षा के पीछे कई लोगो की साल की मेहनत छिपी होती हैं! और यह मेहनत हमे Result में दिखाई देती हैं! आज के समय में Result ऑनलाइन आने लगे है! Android मोबाइल से तो Result देखना काफी आसान होता हैं! पर साथ ही आप अपने Jio फोन से भी किसी भी परीक्षा का Result देख सकते हैं! आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Jio Phone Se Result कैसे देखते है।
यहाँ पड़े:- Result 10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखे, जाने हिंदी में 2020
Jio Phone Se Result Kaise Dekhe 10th 12th ?
MP बोर्ड की परीक्षा मार्च में खत्म हो चुकी हैं! और ऐसा सुनने में आया हैं कि, मई में इस परीक्षा का result भी आ जाएगा MP बोर्ड का Result अपने जियो फोन में देखने के लिए हम आपको कुछ steps बताएंगे। जिन्हें अच्छे से follow करके आप आराम से किसी भी class के Result देख पाएंगे ये steps नीचे बताए गए हैं।
1. सबसे पहले आपको अपने jio मोबाइल पर data ऑन कर लेना है।
2. उसके बाद आप अपने मोबाइल पर google ओपन कर लेना है।
3. Google खोलने के बाद आप वहां search Box पर वेबसाइट का नाम जैसे indiaresult सर्च कर लीजिये।
4. उसके बाद जब वेबसाइट खुल जाएगा तब वहाँ आपको अपने state को select कर लेना है! यानी मध्य प्रदेश /MP/ को select करना है।
5. State select करने के बाद आपके सामने कई तरह के Link दिखाई देंगे वहाँ आप mp board 10th result व mp board 12th result को खोज लीजिये!
6. अब आपको जिस भी class का result देखना हैं! उस link पर click कीजिये।
7. Click करने के बाद अगर आप 10वी परीक्षा का result देख रहे हैं! तो आपके सामने roll number डालने की जगह दिखाई देगी, वहां आप अपना roll number डाल दीजिए।
8. यदि आप 12वी परीक्षा का result देख रहे हैं! तो आपके सामने stream यानी arts, commerce व science में select करने का option आएगा आप उसे select कर लीजिए Select करने के बाद आप के सामने roll number डालने का जगह दिखेगा, वहां आप अपना roll number को डाल दीजिए !
9. Roll number डालने के बाद submit button पर click कर दीजिए।
10. इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जायेगा और आपका result आपके सामने दिखाई देगा! इन steps को follow करके आप mp बोर्ड के 10वी व 12वी के result बड़े आराम से देख सकते हैं।
RBSE result 2020, Rajasthan Board Result 2020 for class 10th &12th ?
Rajasthan Board की भी 10वी और 12वी की परीक्षा मार्च में खत्म हो चुकी हैं! और इसका result भी जल्द ही आने वाला है! 10वी परीक्षा का result जून के पहले हफ्ते में आ जायेगा और 12वी परीक्षा का result मई के आखरी हफ्ते में आ जायेगा।
1. राजस्थान बोर्ड का Result भी आप अपने जिओ मोबाइल में ऊपर बताये steps को अच्छे से फॉलो करके देख सकते हैं।
2. राजस्थान Board का result देखने के लिये आपको केवल उसमे थोड़ा सा बदलाव करना होगा जैसे कि आपको केवल वेबसाइट का नाम ही बदलना होगा जैसे rajresult.nic.in
3. आपको केवल Google Search Box पर इस वेबसाइट का नाम डालना हैं, और फिर search button पर click करना है।
4. Click करने के बाद आपके सामने यह वेबसाइट खुल जाएगी।
5. वेबसाइट खुल जाने के बाद आप ऊपर के steps फॉलो करके अपना result देख लीजिए व डाउनलोड कर लीजिए।
BSEB result 2020, Bihar Board Result 2020 for class 10th &12th
बिहार बोर्ड की भी परीक्षा अभी खत्म नहीं हुई हैं! Covid- 19 के कारण हुए Lockdown की वजह से यह परीक्षा 14 अप्रैल तक आगे बढ़ गई हैं! जब यह परीक्षा खत्म हो जाएगी, तब इसका Result परीक्षा के कुछ महीने बाद आएगा तब आप उस Result को अपने jio मोबाइल से केवल वेबसाइट जैसे biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in का नाम बदल कर आप रिजल्ट देख सकते है।
GSEB result 2020, Gujarat Board Result 2020 for class 10th &12th
गुजरात बोर्ड की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई हैं! परीक्षा खत्म होने के बाद जून महीने में इस परीक्षा का result आ जायेगा! आप अपने जिओ मोबाइल का प्रयोग कर ऊपर बताए steps को पूरा करके अपना result देख तथा download कर सकते हैं! आपको केवल वेबसाइट का नाम बदलना होगा जैसे www.livehindustan.com !
UP Board result 2020, Uttar Pradesh Board Result 2020 for class 10th &12th
उतर प्रदेश बोर्ड की 10वी व 12वी की भी परीक्षा खत्म हो चुकी है! जून में इसका result भी आजाएगा! इस result को अपने jio मोबाइल में देखने के लिये आपको केवल साइट का नाम www.upboardresult.nic.in बदल कर ऊपर बताये steps को follow करना है! जिससे आप बिना किसी परेसानी के अपना result देख व download कर सकेंगे।
यहाँ पड़े:- Truecaller Se Naam Kaise Hataye In Hindi ?
दोस्तो हमे आशा हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Jio Phone Se Result Kaise Dekhe सारी परेसानी खत्म हो गई होगी फिर भी आपको अगर रिजल्ट देखने में कोई परेशानी आती है तो आप हमे कमेंट के जरिये अपना सवाल पूछ सकते है।
आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी share कीजिये! ताकि अगर वे भी jio मोबाइल यूजर हैं, तो वे भी इस आर्टिकल का लाभ ले सके।