आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Hacked Facebook Account Ko Recover Kaise Kare अगर आपका फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है या फिर आप अपना यूजरनेम या अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो कैसे रिकवर करें।
आपको बता दें कि आपका फेसबुक अकाउंट कभी भी है हो सकता है या आप अपना पासवर्ड भूल जाते हो तो आप अपना अकाउंट ओपन नहीं कर सकते तो चलिए जानते हैं हैक फेसबुक अकाउंट वापस कैसे लाए ।
अगर दोस्तों आपको लगता है कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है तो आप तुरंत अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर ले।
तो चलिए जानते हैं अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हो तो कैसे आप Hacked Facebook Account Ko Recover करें।
Hacked Facebook Account Ko Recover Kaise Kare
अगर आपको लगता है कि आपका फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है या आप अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो मैं आपको 2 तरीका के बताऊंगा जिसके जरिए आप अपना Hacked Facebook Account Ko Recover कर सकते।
पहला तरीका
1. फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपको www.facebook.com/hacked आ जाना हैं और My Account Is Compromised पर क्लिक करे।
2. जैसे आप My Account Is Compromised पर क्लिक करते हो तो आपके सामने है नया पेज ओपन होगा अब आपको अपना Mobile Number Enter करना होगा और Search के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. आप जैसी आप अपना नंबर एंटर करते हो तो आपका अकाउंट आपके सामने दिखाई देगा और फिर आपको अपना पुराना वाला पासवर्ड डाल देना है जो आपको याद हो और फिर Continue पर क्लिक करे।
4. जैसे आप अपना Current यानि Old Password डालते हो और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करते हो अगर आपका पासवर्ड सही है तो आपका फेसबुक अकाउंट रिकवर हो जाएगा और इस तरह से आप अपना फेसबुक अकाउंट रिकवर कर सकते हो।
Facebook Password को भूल गया तो क्या करे ?
अगर आप अपनी फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हो तो कैसे आप अपने पास फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिकवर कैसे करें उसके लिए नीचे स्टेप को फॉलो करें।
दूसरा तरीका
1. फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर आपको पर Forgotten password क्लिक कर देना है जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।
2. अब जैसे आप Forgotten password पर क्लिक करते हो तो आप आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा अब आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर कर देना है और नीचे दिए गए Search बॉक्स पर क्लिक कर देना है।
3. अब जैसे आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करते हो तो फिर आपके सामने आपका अकाउंट आ जाएगा अब आपको This Is My Account पर क्लिक करें जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।
4. जब आप This Is My Account पर क्लिक करते हो तो फिर आपके एक पेज ओपन होगा Reset Your Password जिस नंबर से आप की फेसबुक अकाउंट बन रहा है उस नंबर पर एक OTP जायेगा अपना पासवर्ड रिसेट करने के लिए तो आप लोग कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब जो आपके मोबाइल नंबर पर OTP आई है उस ओटीपी को आपको बॉक्स में डाल देना हैं अब आप अपना नया पासवर्ड बना सकते हो जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।
6. अब जैसी आप अपना पासवर्ड बना लेते हो तो आप फेसबुक अकाउंट को लॉगइन कर सकते हो अब आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से रिकवर हो चुका है।
इस तरह से दोस्तों आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपना फेसबुक अकाउंट को रिकवर कर सकते हो बहुत ही आसान तरीके से जैसा आप लोगों ने आज सीखा Hacked Facebook Account Ko Recover कैसे करे।
ये भी पड़े –
- Vi सिम का Number कैसे निकाले / पता करे ?
- Airtel SIM का Number कैसे निकाले ?
- Vi SIM का Net Balance कैसे Check करे ?
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।