आज के आर्टिकल ऑन बात करेंगे कि Canara Bank Ka Balance Check Kaise Kare आज की दुनिया में हर कोई घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक करते हैं पहले आप लोगों को अपने Bank का Balance चेक करने के लिए बैंक में जाना होता है।
तब जाकर आप अपना बैंक का Bank Balance चेक कर पाते हो लेकिन आज इस डिजिटल दुनिया में आप घर बैठे अपनी केनरा बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हो आप लोगों को Canara Bank ने घर बैठे अपना Bank Balance चेक करने की पूरी सुविधा दे रखी है।
जिसके जरिए आप आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हो आपको बता दें कि केनरा बैंक कि देश में लगभग 10403 बैंक हैं देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक में से एक बैंक है केनरा बैंक की स्थापना 1996 मैगलोर में हुई थी।
Table of Contents
Canara Bank Ka Balance Check Kaise Kare ?
केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर होना जरूरी है अगर आपकी बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप लोग घर बैठे केनरा बैंक का बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं तो आप लोग बैंक में जाकर KYC का फॉर्म भरे ताकि आप घर बैठे हैं केनरा बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हो।
Missed Call से Canara Bank का Balance कैसे Check करे?
Missed Call करके केनरा बैंक का आप लोग घर बैठे बैलेंस चेक कर सकते हो उसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 09015613613 पर आप लोगों को मिस कॉल करना है और आप लोग केनरा बैंक का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो।
- पहले तो आपको अपने मोबाइल नंबर यानी बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 09015613613 पर कॉल करना है।
- फिर जैसे ही इस नंबर पर रिंग जाएगी तो आपका कॉल Automatically कट हो जाएगा।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा उस मैसेज में आपको अपना बैंक बैलेंस की जानकारी दी जाएगी।
SMS से Canara Bank का Balance कैसे Check करे?
SMS करके केनरा बैंक का आप लोग घर बैठे बैलेंस चेक कर सकते हो उसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 5607060 पर आप लोगों को SMS करना है और आप लोग केनरा बैंक का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो।
- पहले तो आपको अपने मोबाइल नंबर यानी बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस “CANTXN <space>userid<space>MPIN” लिखकर 5607060 नंबर पर SMS करना है।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा उस मैसेज में आपको अपना बैंक बैलेंस की जानकारी दी जाएगी।
USSD Code से Canara Bank का Balance कैसे Check करे?
USSD Code के जरिये केनरा बैंक का आप लोग घर बैठे बैलेंस चेक कर सकते हो उसके लिए खाताधारकों को USSD code की सुविधा देता है।
- पहले तो आपको अपने मोबाइल नंबर पर *99*46# डालिए।
- फिर दिए गए विकल्पों से बैलेंस check या balance enquiry पर क्लिक करके अपना बैंक बैलेंस देख सकते है।
Net Banking से Canara Bank का Balance कैसे Check करे?
आप लोग केनरा बैंक का बैलेंस नेट बैंकिंग द्वारा चेक कर सकते हो उसके लिए आपको https://candi.canarabank.in/omnichannel/ केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वह आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है और आप Balance Enquiry Section में आपको अपना बैलेंस चेक कर सकते हो।
ATM से Canara Bank का Balance कैसे Check करे?
- एटीएम से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने नजदीकी केनरा बैंक के एटीएम मैं जाए।
- अब आपको अपना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें और फिर आप अपना 4 डिजिटल का पिन दर्ज करें।
- अपना पिन दर्ज करने के बाद आपको अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करना।
- फिर आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो।
आप लोग घर बैठे हैं इन Method से केनरा बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हो बहुत ही आसान तरीकों से आप लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से केनरा बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हो।
ये भी पड़े –
- Canara बैंक Saving अकाउंट ओपन कैसे करे ?
- HDFC Net Banking Login कैसे करे पहली बार ?
- Punjab National Bank Debit Card पिन Generate कैसे करे ?
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।