आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Airtel SIM Ka Number कैसे निकाले यानि कैसे पता करें अगर आप अपना नंबर भूल गए हो या आप एयरटेल सिम के नए यूजर हो तो आप कैसे अपना एयरटेल नंबर निकालें।
कुछ आसान तरीके मैं आपको बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हो मैं आपको नीचे USSD कोड शेयर करूंगा जिनकी मदद से आप आसानी से अपने Airtel सिम के नंबर निकाल सकते हो।
अगर आप लोग जानना चाहते हो कि Airtel सिम का नंबर कैसे निकाले तो नीचे दिए गए आसान तरीकों को आप को फॉलो करना होगा और आप आसानी से अपना Airtel SIM का नंबर निकाल सकते हो।
Table of Contents
Airtel SIM का Number कैसे निकाले ?
बहुत लोग होते हैं जो अपना सिम का नंबर भूल जाते हैं या उनको याद नहीं रहता तो वह कैसे अपना Airtel SIM का नंबर निकाले मैं आपको इस आर्टिकल में दो तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से अपने एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हो।
आपको बता दें कि अगर आपके पास कीपैड फोन है तो आप यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करके अपने एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हो और अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप एयरटेल थैंक्स एप की मदद से आसानी से एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हो और एयरटेल सिम की पूरी डिटेल्स निकाल सकते हो अपने मोबाइल फोन से।
USSD Code से Airtel SIM का Number कैसे निकाले ?
आप लोग नीचे दिए गए USSD कोड के जरिए अपना एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हो आप इन कोड को एंड्रॉयड फोन में और छोटे कीपैड फोन में इस्तेमाल कर सकते हो और आसानी से अपना नंबर निकाल सकते हो मैंने आपको नीचे USSD Code शेयर करें।
- *1#
- *282#
- *121*9#
- *121*1#
- *140*175#
- *141*123#
- *140*1600#
- *400*2*1*10#
आप लोग इन यूएसएसडी कोड को अपने एंड्रॉयड फोन या कीपैड फोन में टाइप करके एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हो आसानी से।
Airtel Thanks App से Airtel SIM का Number कैसे निकाले ?
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है और आप अपना एयरटेल नंबर भूल गए हो या आपको याद नहीं रहता तो आप लोग Airtel Thanks App की मदद से आसानी से अपने एयरटेल नंबर का पता लगा सकते हो यानी अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हो।
1. Airtel sim का नंबर निकालने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर से Airtel Thanks App को डाउनलोड करना है आप लोग नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से Airtel Thanks App को डायरेक्ट प्ले स्टोर से Download कर सकते हो।
2. जैसे आप Airtel Thanks App के डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हो तो आपके मोबाइल फोन में डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी और जैसे डाउनलोड हो जाता है तो आपको Airtel Thanks App को इंस्टॉल कर लेना है और फिर ओपन करें।
3. आप जैसे आप एयरटेल थैंक्स एप को ओपन करते हो तो आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होता है तो आप एयरटेल थैंक्स एप में अपना अकाउंट बना ले।
4. फिर Airtel Thanks App के होम पेज पर आपको आपका एयरटेल नंबर नजर आ जाएगा अब आप अपना एयरटेल नंबर का पता लगा सकते हो और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो।
इन दोनों तरीके से आप अपना Airtel Sim Ka Number बहुत ही आसान तरीके से निकाल सकते हो पहला तरीके से आप USSD कोड के जरिए अपना नंबर निकाल सकते हो और दूसरे तरीके से आपको आपके फोन में Airtel Thanks App को डाउनलोड करके नंबर का पता लगा सकते हो।
ये भी पड़े –
- Vi सिम का Number कैसे निकाले / पता करे ?
- WhatsApp Business Download Kaise Kare ?
- WhatsApp Download Kaise Kare ?
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।