Jio Sim का Number कैसे निकाले ?

0
412
jio sim ka number kaise nikale

आज के आर्टिकल में बात करेंगे Jio Sim Ka Number कैसे निकाले अगर आप अपना जिओ सिम का नंबर भूल गए हो या आपने अभी अभी नई सिम खरीदी है और आप लोगों को पता नहीं है कि कैसे आप अपने Jio Sim Ka Number देखें।

आपको इस आर्टिकल में दो तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हो पहला तरीका में आपको USSD Code शेयर करूंगा जिनकी मदद से आप आसानी से अपना जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हो।

दूसरे तरीके में अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप लोग अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को Download करके आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हो तो दोनों तरीके आपको बहुत ही पसंद आएंगे तो चले जानते हैं Jio Sim का Number कैसे निकाले।

Jio Sim का Number कैसे निकाले?

बहुत लोग ऐसे होते हैं जो अपना मोबाइल नंबर उनको याद रहता नहीं है तो वह लोग परेशान होते हैं कि अब अपना नंबर कैसे चेक करें जियो सिम का नंबर कैसे निकाले तो आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है अब आपकी परेशानी है इस आर्टिकल में दूर हो जाएगी।

अगर आपके पास छोटा कीपैड फोन है तो आप लोग यूएसएसडी कोड की मदद से आसानी से अपना जिओ सिम नंबर निकाल सकते हो यानी जिओ नंबर चेक कर सकते हो और आपके पास स्मार्टफोन है तो आप लोग My Jio App एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आसानी से अपना जिओ नंबर पता कर सकते हो।

USSD Code से Jio Sim का Number कैसे निकाले?

अपना जिओ सिम का नंबर कैसे चेक करें उसके लिए मैंने आपको नीचे USSD कोड शेयर करें हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपना जिओ सिम नंबर निकाल सकते हो आप लोगों को कुछ नहीं करना आप के कीपैड या स्मार्टफोन में इन यूएसएसडी कोड को टाइप करना होता है और कुछ ही सेकंड बाद आपका जिओ नंबर आपके इस स्क्रीन पर आ जाएगा।

  • *1#
  • *333#
  • *580#
  • 199

तो दोस्तों आप ऊपर दिए गए यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हो यानी पता कर सकते हो।

My Jio App से Airtel SIM का Number कैसे निकाले?

यदि आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है आप लोग आसानी से एक एप्लीकेशन की मदद से अपने जिओ नंबर निकाल सकते हो और आप साथ ही साथ अपने जिओ नंबर की डिटेल भी निकाल सकते हो तो चले जानते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में जिओ नंबर चेक करने के लिए एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा तो आप My Jio App को डाउनलोड कर लेना है आपको यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मिल जाएगी नहीं तो आप डायरेक्ट नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

My Jio App

2. जैसे ही आप My Jio App डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते हो तो आपके मोबाइल फोन में My Jio एप्लीकेशन डाउनलोड होने लगेगी और जैसे ही डाउनलोडिंग कंप्लीट हो जाती है तो आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

3. अब आपको My Jio एप्लीकेशन में अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है और जैसे लोग इन करते हो तो आप के होम पेज पर आपको अपना जिओ नंबर नजर आएगा और आपके नंबर की डिटेल भी आप निकाल सकते हो।

तो दोस्तों आप इन दोनों तरीकों से आसानी से अपने जिओ नंबर निकाल सकते हो और साथ ही साथ आपके जिओ नंबर की डिटेल भी निकाल सकते हो।

ये भी पड़े –

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here