Google Play Store Ki ID Kaise Banaye (100% Working Trick)

0
612
Google Play Store Ki ID Kaise Banaye

Google Play Store Ki ID कैसे बनाये, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं क्या होता है जब आप एंड्रॉयड फोन खरीद ते हो और जब आप प्ले स्टोर से किसी भी एप्लीकेशन को Download करते हो तो आप एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं कर पाते हो क्योंकि Play Store ईमेल आईडी से लॉगिन करना पड़ता है तभी आप प्ले स्टोर से एप्लीकेशन Download कर सकते हो।

बहुत लोगो को पता नही होता की Play Store Ki ID Kaise Banaye और वो बहुत परेशान होते हैं उनके फ़ोन में Play Store काम नही करता Play Store तभी काम करेगा जब प्ले स्टोर पर Email ID से लॉग इन करोगे।

तो आज इसी टॉपिक पर हम बात करेंगे प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाये मैं आपको बहुत आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से प्ले स्टोर की आईडी बना सकते हो और फिर किसी भी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो तो चलिए जानते।

Google Play Store की ID कैसे बनाये ?

Play Store पर ID बनाना बहुत ही आसान हैं जब आप प्ले स्टोर को ओपन करते हो आप वहाँ से Apps डाउनलोड नही कर पते वो Email ID मांगता हैं जब आप ईमेल ID से लॉग इन कर लेते हो फिर आपका Play Store पूरी तरहे से तयार हो जायेगा तो चलिए जानते हैं Play Store की ID कैसे बनाये ?

1. अगर आपके पास पहले से एक जीमेल आईडी है तो आप Play Store में लॉगिन हो सकते हैं नही तो आप Create Account पर क्लिक करें।

2. जैसे आप Create Account पर क्लिक करते हो तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा अब आपको First Nameऔर Last Name और जो Username यानी ईमेल आईडी बनानी है वो बना के और अपना एक नया पासवर्ड बना ले और फिर Next पर क्लिक करे।

Google Play Store Ki ID Kaise Banaye

3. अब जैसे आप अपनी डिटेल हो और नेक्स्ट पर क्लिक करते हो फिर आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा अब आपको अपना Mobile Number और Recovery Email जो आपने बनाई वह डालें और फिर अपनी डेट ऑफ बर्थ डालें अब अपना Gender सेलेक्ट करे और फिर Next करे।

4. अब जो आपने मोबाइल नंबर डाला है उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा वेरिफिकेशन के लिए।

Google Play Store Ki ID Kaise Banaye

5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दिया गया बॉक्स में डाल देना हैं और फिर आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

6. अब आपके प्ले स्टोर की आईडी पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है अब इस ईमेल आईडी को आप अपने प्ले स्टोर से लॉगिन कर सकते हो।

अब आपको अपने प्ले स्टोर में जो ईमेल अपने बने हैं उस ईमेल को आप प्ले स्टोर से SingUp कर लेना हैं और फिर प्ले स्टोर पूरी तरहे से तयार हो जाएगी अब आप प्ले स्टोर से किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो तो आप लोग समज गए होंगे की Google Play Store Ki ID कैसे बनाये।

ये भी पड़े – 

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here