BGMI Game Download कैसे करें ?

0
433
BGMI Game Download कैसे करें

BGMI Game Download आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि BGMI Game Download कैसे करें BGMI क्या हैं पूरी जानकारी आपको बताऊंगा आजकल हर कोई गेम खेलना पसंद करता है और ज्यादातर लोग PUBG गेम को खेलना पसंद करते है।

BGMI Online Battle Royale Game हैं यह गेम भारत में 2017 में लांच किया गया था आज हम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे।

आपको बता दें कि Battlegrounds Mobile India Game को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो मैं आपको कुछ स्टेप बताऊंगा जिसके जरिए आप आसानी से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हो अपने मोबाइल फोन में।

BGMI Download करने के लिए आपके फ़ोन में Storage खाली होना चाइये और आपके पास 2 GB हाई स्पीड नेट  डाटा होना चाइये तभी आप PUBG को आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो तो चलिए जानते हैं BGMI Game Download कैसे करें ?

BGMI (Battlegrounds Mobile India) क्या हैं?

BGMI (BattleGround Mobile India) एक गेम हैं इस गेम भारत में 2017 में लांच किया गया था इस गेम को मोबाइल में खेलने के लिए बनाया गया हैं इस गेम में Total 100 प्लेयर होते हैं और जिसमे 4 Players की एक टीम होती हैं।

इस गेम में हर टीम एरोप्लेन से Jump करती हैं और फिर हतियार लेकर एक दुसरे को खोजते हैं मारने के लिए और जो टीम लास्ट में बचती हैं वो ही विजेता बनती हैं इस गेम को खेलकर बहुत मजा आता हैं।

Battlegrounds Mobile India की बात की जाये तो इस गेम को आप आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में खेल सकते हो आप इस गेम को 2 GB RAM वाले फ़ोन में भी खेल सकते हो अब बात करते हैं की BGMI Game Download कैसे करें ?

BGMI Game Download कैसे करें ?

BGMI Battle Royale Game को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं अगर जो लोग नही जानते की PUBG गेम कैसे डाउनलोड करे उन लोगो के लिए आज के इस लेख में बताएँगे की कैसे आप Play Store की मदद से BGMI  गेम को डाउनलोड कैसे करे अपने मोबाइल फ़ोन में तो चलिए जानते हैं।

अगर आप लोगो को BGMI डाउनलोड करना हैं तो आप निचे दी गई डाउनलोड लिंक से आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो।

PUBG GAME DOWNLOAD

1. Battlegrounds Mobile India Downlaod करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store पर जाना होगा और वहाँ पर सर्च Box में सर्च करना होगा BGMI जैसे निचे स्क्रीन में दिया गया हैं।

BGMI Game Download

2. जैसे ही आप लोग BGMI सर्च करते हो तो आपके सामने Battlegrounds Mobile India गेम आ जायेगा अब आपको BGMI गेम पर क्लिक कर देना हैं जैसे निचे स्क्रीन शॉट में दिया हैं।

3. अब जैसे आप Battlegrounds Mobile India गेम पर क्लिक करते हो तो आपके सामने अब इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।

 

4. अब आपको पब जी मोबाइल डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है जैसे आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल फोन में डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।

5. जैसे डाउनलोडिंग कंप्लीट हो जाती है तो आपको ओपन का बटन दिखाई देगा तो आप को ओपन पर क्लिक कर देना है जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।

6. जैसे आप इस गेम को ओपन करते हैं तो आपको अपनी फेसबुक आईडी से लॉगइन कर लेना है और फिर आपको मैप डाउनलोड कर लेना हैं और आपको यूजरनेम सेलेक्ट कर लेना है अब आपका BGMI पूरी तरहे से तयार हो गया हैं अब आप इस गेम को खेल सकते हो।

 

इस तरह से दोस्तों आपका गेम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और फिर आप Battlegrounds Mobile India गेम को खेल सकते हो अपने मोबाइल फ़ोन में आसानी से तो आप लोगो को पता चल गया होगा की BGMI Game Download कैसे करें ?

ये भी पड़े – 

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here