Ghar baithe Paise Kaise Kamaye Top 5 Earning Apps

0
959
Ghar baithe Paise Kaise Kamaye Top 5 Earning Apps

जब से इंटरनेट तेजी से लोगों तक पहुंचा है,तब से कई लोग Online पैसा कमाने के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं क्या आप भी उन्हीं में से एक हैं जो घर बैठे अपने स्मार्टफोन के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं दोस्तों आज कई सारे लोग जहां अपने खाली समय में मोबाइल पर Videos, फिल्में, TV Shows देखना पसंद करते हैं! तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने Smartphone के जरिये कीमती समय में कुछ पैसा कमाना चाहते हैं! Top 5 Earning Apps

दोस्तों आजकल लोग स्मार्टफ़ोन पर कुछ अच्छे Earning Apps को ढूंढते हैं,लेकिन कई सारे ऐसे मोबाइल Earning apps हैं जो पैसा कमाने का दावा तो करते हैं! परंतु उन पर काम करने के बाद यूज़र्स को पैसा नहीं मिलता। जिससे कई बार वे लोग काफी निराश और क्रोधित हो जाते हैं।

तो इसलिए यहाँ इस लेख मैं आपको मोबाइल से पैसा कमाने के लिए बेहतरीन Apps के बारे में बताने जा रहा हूं! जिनसे आप आसानी से अच्छा-खासा पैसा अपने स्मार्टफोन में जरा सा Smartwork के जरिये कमा सकते हैं!

Top 5 Earn Money Apps For Android

1. Taskbucks

दोस्तों पिछले कुछ समय से यह एप्लीकेशन काफी लोकप्रिय हो रही है! यह यूजर्स को App के जरिए वाकई पैसा कमाने का मौका देती है! यदि आप Taskbucks app के Link को Share करते हैं, तो उस Refferal link के जरिये यदि कोई उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तो आपको ₹25 मिलते हैं।

खास बात यह है कि यहां पर आपके द्वारा की गई Earning को अपने मोबाइल रिचार्ज या फिर पेटीएम में ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं। दोस्तों मैंने Personally इस ऐप का इस्तेमाल आज से 2 साल पहले किया था और उस समय मैंने ठीक-ठाक कमाई की थी तो आप भी इस app का इस्तेमाल कर सकते है!
2. Google Pay

पिछले कुछ समय से भारत में ऑनलाइन पेमेंट App काफी लोकप्रिय हुए हैं! जैसे कि Paytm, Phonepe और अभी हाल ही में गूगल का यह payment App जिसका नाम गूगल Pay है! गूगल पे के जरिए आप किसी भी किराने की दुकान पर online पेमेंट, दोस्तों, रिश्तेदारों को Direct उनके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं क्योंकि यह गूगल का App है, इसलिए यहां पर सिक्योरिटी की पूरी जिम्मेदारी गूगल के पास होती है!

और यदि हम बात करें पैसे कमाने की जब आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को पहली बार Google Pay app के Refferal link को उन्हें सेंड करते हैं तो आपके लिंक से डाउनलोड कर वह Google Pay में रजिस्टर करते हैं, तो उसके बदले आपको ₹51 का बोनस मिलता है। पैसे मिलने से पूर्व आपने जिस व्यक्ति को Refer किया है उसको एक छोटा सा ट्रांसेक्शन (लेन-देन) करना पड़ता है! ₹1 का भी कर सकते हैं!
यहाँ आपको बता दें की यदि आप भी पहली बार गूगल Pay का use करते हैं! तो आपको भी ₹51 का बोनस मिलेगा!
3. Mcent Browser

दोस्तों यदि आप Uc ब्राउजर, Chrome ब्राउजर का उपयोग करते हैं! तो आपको इसके बदले में कोई फायदा नहीं होता! लेकिन जब आप Mcent ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं! तो यहां पर आपको Points मिलते हैं,और इन Points का इस्तेमाल कर आप खुद का या दोस्त, रिश्तेदार का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

दोस्तों Mcent ब्राउजर एक Genuine एप्लीकेशन है,जहां से आप रोजाना Mcent ब्राउजर का इस्तेमाल कर तथा अपने दोस्तों को इस App को Refer कर मिलने वाले Points से फ्री मोबाइल रिचार्ज पा सकते हैं। यदि आप 1 महीने या 3 महीने का मोबाइल रिचार्ज फ्री में पा लेते हैं तो आपके कुछ पैसे तो पैसे बच ही जाएंगे।????
4. Meesho

दोस्तों यदि आप बिना अपनी दुकान खोलें T-Shirt, Jeans, Shoes इत्यादि Sell करना चाहते हैं! तो यह आपके लिए बेस्ट Platform साबित होगा यह आपका एक ऑनलाइन बिजनेस है, जिसे करने के लिए आपको कोई Investment करने की जरूरत नहीं है।

दोस्तों यदि मैं बात करूं यह अब तक के बताए गए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है! यदि आपके पास बेचने की कला है तो आप Genuinly बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं! जब आप मीशो एप को Open करते हैं! तो यहां पर आपको कहीं सारे Products दिखाई देंगे! और आपको इनमें से किसी भी प्रोडक्ट को जो भी आपको पसंद आता है! उस प्रोडक्ट को अपने दोस्तों,रिश्तेदारों या जिस भी व्यक्ति को उस प्रोडक्ट की जरूरत हो! उसके साथ Whatsapp या Facebook पर आपको उस प्रोडक्ट को शेयर करना होगा! और यदि किसी व्यक्ति को वह प्रोडक्ट पसंद आता है! औऱ वह आपको इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहते हैं! तो आप उनका Order place करते हैं! और अब Meesho कंपनी का व्यक्ति उस प्रोडक्ट को उनके Address पर डिलीवर कर देगा! और इस तरह आपको Delivery वगैरा की कोई टेंशन नही लेनी!

दोस्तों इस तरह आप एक दुकानदार ही तरह घर बैठे ऑनलाइन Earning कर सकते हैं! यदि आप Meesho के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं! तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं, हम आपके लिए नया लेख लेकर आएंगे।

5. Dream11

दोस्तों हम यहां पर आपको सिर्फ बेहतरीन Application बता रहे हैं! तो Dream11 भी उनमें से ही एक App है यहाँ पर आपको अपना पैसा इन्वेस्ट करना होगा और यहां पर Risk भी रहता है क्योंकि जीत Fix नहीं होती परन्तु Dream11 वर्तमान समय में पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है जिससे आज कई लोग पैसे कमा रहे हैं।

Dream11 में जिन 2 Team’s का मैच होता है उन 2 Teams के आपको बेस्ट प्लेयर चुनने होते हैं।

यदि आपकी टीम अर्थात चुने गए 11 खिलाड़ी बाकी अन्य लोगों द्वारा चुने गए से बेहतर के प्रदर्शन करते हैं! तो आपको इसके बदले में बड़ा Reward मिलता है।

दोस्तों इस प्रकार आपने आज के इस लेख में Top 5 बेस्ट Earning Apps के बारे में जाना यदि आपको इनमें से किसी भी ऐप के बारे में पूरी जानकारी चाहिए! तो आप हमें Comment में बता सकते हैं आपको आज का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर कर इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुंचाएं। धन्यवाद ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here