दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है की आप घर बैठे PVC Aadhar Card Order कैसे करेंगे, दोस्तो आपको बता दें पीवीसी आधार कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है।
जो कि आपके पैन कार्ड की तरह ही दिखाई देता है दोस्त के एटीएम और डेबिट कार्ड की तरह आपको दिखाई देगा यह कार्ड बहुत ही लाभदायक आपके लिए साबित होता है।
Table of Contents
PVC आधार कार्ड क्या है ?
पीवीसी का पूरा नाम पॉली विनाइल क्लोराइड (polyvinyl chloride ) है, तो आपको बता दें PVC ADHAR CARD एक प्लास्टिक का कार्ड होता है।
जो कि बहुत ही अपने आप में प्रोटेक्ट होता है आपको बता दें कि पीवीसी आधार कार्ड आप लोग अपने घर पर बैठकर ओन्ली ₹50 में ही ऑर्डर कर सकते हैं साथ ही में आपको बता दें यह पानी में भीगने से स्क्रेच होने से बिल्कुल भी खराब नहीं होता है।
PVC आधार कार्ड के फायदे ?
पीवीसी आधार कार्ड आपको पता चल गया वो कि ए प्लास्टिक का कार्ड होता है तो दोस्तों यह पानी में भीगने से भी खराब नहीं होता है।
तो आपको एक बता दें इसका यूज आप लोग सभी कार्य के लिए कर सकते हैं, इसमें आप लोगों को बहुत सारी FEATURES दिखाई देंगे।
जिसमें QR CODE स्कैन से लेकर MICRO TEXT एंड प्रिंट डेट, एम लॉस्ट आधार लोगो, होलोग्राम ग्लेज पैटर्न, घोस्ट इमेज यह सभी फीचर्स आपको इसके अंदर दिखाई देंगे इसके जरिए आप इसे और भी अच्छी तरीके से सेफ्टी से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
PVC Aadhar Card Order कैसे करे ?
अब हम आपको यह बताएंगे कि आप लोग पीवीसी आधार कार्ड को कैसे ऑर्डर कर सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको गवर्नमेंट साइट का उपयोग करना होगा जो UIDAI है।
1. सबसे पहले आपको निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके ओपन करना है।
2. इसके बाद में आप लोगों के सामने नया PAGE जाएगा, जिसमें आप लोगों को पीवीसी आधार कार्ड की फीचर्स दिखाई देंगे।
3.यहां पर नीचे आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करना होगा,साथ में कैप्चा कोड को फिल करना होगा।
4. इसके बाद अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, तो SEND OTP पर क्लिक करें, नहीं तो आप लोग बगल में बॉक्स दिया है उस पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालकर SEND OTP पर क्लिक कर सकते हैं।
5. इसके बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP SEND किया जाएगा।
6. इस ओटीपी को आप यहां पर फिल कर देंगे।
7. इसके बाद में आप लोगों के सामने आप के आधार कार्ड की पूरी डिटेल्स आ जाएगी।
8. अब यहां पर नीचे MAKE PAYMENT के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
9. अब आप अपने हिसाब से किसी भी जरिए से पेमेंट कर सकते हैं, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, पेटीएम, नेट बैंकिंग आदि।
10. पेमेंट डन होने के बाद में आप लोगों का पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर हो जाएगा।
11. आप लोगों के सामने आपका यह SRN नंबर ऑर्डर डेट और पूरा डिटेल्स आ जाएगा नीचे दिए गए बॉक्स में क्लिक करके आप लोग इसकी रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हो।
12. आप लोग अपने घर पर बैठे ओन्ली ₹50 में पीवीसी आधार कार्ड को आर्डर करके अपने घर पर बाय पोस्ट मंगवा सकते हो।
13. अगर इसका स्टेटस चेक करना है तो आपको वापस साइट पर आना होगा, और चेक स्टेटस पीवीसी आधार कार्ड पर क्लिक करके अपना एसआरएन नंबर डालकर या फिर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी सेंड करें और अपना स्टेटस आप लोग चेक कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हमने आप लोगों को पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना सिखाया है अगर आपको अच्छे से समझ में नहीं आ रहा है तो आपको नीचे वीडियो दी गई है वहां पर आप लोग इसे स्टेप बाय स्टेप समझ सकते हैं।
यहाँ पड़े:- आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा ORDER PVC ADHAR CARD आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख सकते है धन्यवाद।